[5 Best] पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम, टेबलेट और रामबाण इलाज

बवासीर आज इस बीमारी के बारे में लगभग हर कोई जानता है क्योंकि यह एक सामान्य बिमारी है जो अधिकतर बढती उम्र वाले लोगों को होती है| क्या आप बवासीर के इलाज के लिए कोई सटीक आयुर्वेदिक उपचार या पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम अथवा बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि के बारे में जानना चाहते है|

आज बड़े बड़े हॉस्पिटल में बवासीर को ठीक करने के कई तरह के उपचार और अंग्रेजी दवाइया उपलब्ध है लेकिन बिमारी का उपचार यदि आयुर्वेदिक तरीके से हो जाये तो इससे ज्यादा बढ़िया बात और क्या हो सकती है| 

कई लोग आयुर्वेदिक तरीके से ही बीमारी का इलाज करना पसंद करते है, इस आर्टिकल में हमने बहुत विस्तार से पतंजलि बवासीर की दवा, पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीमबवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि के बारे में बात की है| इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको जरूर लाभ होगा चलिए जानते है|

बवासीर होने का कारण

बवासीर की समस्या पुरुष अथवा महिला दोनों को बराबर होती है और यह मुख्यतः बूढ़े लोगों में ज्यादा देखने को मिलता ही, इसके होने के कई कारण है लेकिन सबसे सामान्य कारण की बात करे तो पेट में कब्ज की समस्या बवासीर की बीमारी होने का सबसे सामान्य कारण है और अधिकतम लोगो को बवासीर की समस्या इसी वजह से होती है|

बवासीर होने का कारण
बवासीर होने का कारण – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम

यदि कब्ज की समस्या न हो तब बहुत कम संभावना है की आपको बवासीर की बिमारी हो| कब्ज से तात्पर्य है रोजाना आपके मल का त्याग न होना, मल को त्याग करते समय जोर लगाना व मल का पूरा त्याग न हो पाना| ( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम )

बवासीर की बीमारी के लिए अन्य निम्नलिखित कारण ज़िम्मेदार है जो इस बीमारी को जन्म देती है अथवा बवासीर की समस्या को बढ़ाती है|

1. पेट में कब्ज का होना जिसके कारण रोजाना सुबह मल के त्याग में मुस्किल होना|

2. बिना फाइबर युक्त आहार अधिक लेना जैसे मैदा से बनी चीजे, चावल, सफ़ेद ब्रेड, चाय अथवा काफी इत्यादि|

3. मसालेदार, तेल में तला हुआ अथवा ऐसा भोजन ग्रहण करना जिसमे फाइबर न हो व कब्ज को बढ़ावा देता हो उसे ग्रहण करना|

4. रोजाना लम्बे समय तक खड़े रहना या बाथरूम में लम्बे समय तक बैठना भी बवासीर का कारण बनता है|

5. यह बिमारी अनुवासिक भी हो सकता है यदि आपके माता अथवा पिता में से किसी को ये बिमारी हुई हो तो आपको भी हो सकता है|

उपरोक्त कुछ सामान्य कारण है जिससे बवासीर की बिमारी होती है और इन्ही कारणों की वजह से सामान्य बवासीर भी ठीक नहीं हो पाती| अतः आप समझ चुके होंगे की बवासीर बिमारी होने का सामान्यतः क्या कारण होता है|

बवासीर कई प्रकार के होते है और सभी को भिन्न तरीके से व दवाइयों से इलाज किया जाता है लेकिन इसको केवल दवाई अथवा पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम को लगाकर इलाज नहीं किया जाता|

बवासीर का सही उपचार के लिए पतंजलि बवासीर की दवा के साथ साथ सही खान पान, दिनचर्या और योगासन इत्यादि का भी विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है| ( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम )

चलिए अब बवासीर मस्से हटाने की आयुर्वेदिक क्रीम, पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि इत्यादि के बारे में जानते हैं|

बवासीर मस्से हटाने की आयुर्वेदिक क्रीम – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम

पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम
पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम

बवासीर कई प्रकार के होते है व क्रीम अथवा किसी भी प्रकार की लगाने वाली चीज को बहरी मस्से वाली बवासीर की इलाज में किया जाता है व गुदा द्वार के अन्दर वाली किसी भी प्रकार की बवासीर का इलाज दवाइयों दवा, उपचार द्वारा या ऑपरेशन के द्वारा होता है|

गुदा के बहार मस्से जैसा होने वाला बवासीर के कारण दर्द होता है, खून निकलता है व खुजली भी करता है उसके उपचार के लिए बवासीर मस्से हटाने की आयुर्वेदिक क्रीम निम्नलिखित है|

1. Himalaya Pilex Forte Ointment – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम

Himalaya Pilex Forte Ointment - पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम
Himalaya Pilex Forte Ointment – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम

यह एक हर्बल क्रीम है जो विशेष तौर पर बवासीर के कारण होने वाले दर्द, जलन, सुजन अथवा खुजली इत्यादि को ठीक करने में इस्तेमाल की जाती है| यह क्रीम Himalaya कंपनी के द्वारा बनाई गयी है जो आयुर्वेदिक और हर्बल मेडिकल प्रोडक्ट बनाने के लिए जानी जाती है|

इस क्रीम को बाहरी बवासीर के होने पर इस्तेमाल कर सकते है इससे बवासीर का दर्द, सुजन, जलन व खुजली इत्यादि के साथ बवासीर भी ठीक होगा|

Himalaya Pilex Forte Ointment की विशेषताएं

1. यह हिमालया कंपनी के द्वारा बनाया गया हर्बल क्रीम है जिसको बवासीर में इस्तेमाल करते है|

2. इसको बवासीर के जगह पर लगाने से बवासीर का दर्द, जलन, सुजन व खुजली इत्यादि में आराम मिलता है|

3. यह क्रीम बवासीर के मस्से को ठीक करता है|

4. यह क्रीम Lajjalu और Yashad Bhasma जैसे तत्वों से मिलकर बना है|

इस्तेमाल करने का तरीका

1. डॉक्टर की सलाह से लगाए|

2. जहाँ बवासीर का मस्सा हो उसी जगह पर लगाये|

यह Himalaya Pilex Forte Ointment क्रीम एक आयुर्वेदिक क्रीम है जिसमे Lajjalu और Yashad Bhasma जैसे आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है और यह हिमालया कंपनी के द्वारा बनाया गया है| ( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम ) इस क्रीम से बवासीर के मस्से का उचार किया जाता है|

2. Piles Cure Ointment – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम

Piles Cure Ointment -  पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम
Piles Cure Ointment – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम

Piles Cure Ointment क्रीम बवासीर के मस्सों को ठीक करने वाली बहुत अच्छी आयुर्वेदिक क्रीम है| यह क्रीम Lupin Ltd कंपनी के द्वारा बनाई जाने वाली बवासीर की आयुर्वेदिक क्रीम है| यह क्रीम बवासीर के कारण होने वाले दर्द को कम करने, जलन, सुजन, खुजली अथवा खून निकलना इत्यादि को कम करता है|

इस क्रीम में मुख्य रूप से हल्दी और (पीपली, पीपरी, एवं अंग्रेज़ी: ‘लॉन्ग पाइपर’) दो तरह के खास आयुर्वेदिक औसद्धियों का इस्तेमाल हुआ है|

Piles Cure Ointment की विशेषताएं

1. यह एक आयुर्वेदिक बवासीर की क्रीम है|

2. इस क्रीम में हल्दी और पीपली जैसे प्राकृतिक औसद्धियों का इस्तेमाल किया गया है|

3. यह क्रीम बवासीर के कारण होने वाले जलन, सुजन, खून निकलना अथवा खुजली इत्यादि के समस्या को ठीक करने में इस्तेमाल की जाती है|

4. यह क्रीम बवासीर के इलाज में इस्तेमाल की जाती है|

5. यह क्रीम गुदा के बहार बने बवासीर के मस्से को ठीक करता है|

इस्तेमाल करने का तरीका

1. डॉक्टर की सलाह से लगाए|

2. जहाँ बवासीर का मस्सा हो उसी जगह पर लगाये|

Piles Cure Ointment आयुर्वेदिक बवासीर की क्रीम है जिसमे हल्दी और पिपली जैसे प्राकृतिक औसद्धियों का इस्तेमाल किया गया है| इसको बवासीर के बहरी मस्से के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है| ( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम )

3. Dr Willmar Schwabe India Topi Aesculus Cream (पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम)

Dr Willmar Schwabe India Topi Aesculus Cream
Dr Willmar Schwabe India Topi Aesculus Cream

यह क्रीम भी एक आयुर्वेदिक क्रीम है जो बवासीर के इलाज के लिए काम आती है इस क्रीम का इस्तेमाल बवासीर को जड़ से ख़त्म करने के लिए सहायक दवाई के तौर पर डॉक्टर के द्वारा इस्तेमाल के लिए दी जाती है| यह क्रीम गुदा के अन्दर व बाहर दोनों तरह के बवासीर में उपयोगी है|

यह आयुर्वेदिक क्रीम मुख्य रूप से बवासीर के कारण हो रहे दर्द व सुजन को कम करने में सहायता करता है| इसका इस्तेमाल खुनी बवासीर अथवा सामान्य बवासीर में भी लाभदायक है और इसका इस्तेमाल किया जाता है|

क्रीम की विशेषताएं

1. यह एक आयुर्वेदिक बवासीर की क्रीम है जो Dr Willmar Schwabe India Pvt Ltd के द्वारा निर्माण की जाती है|

2. यह क्रीम बड़े बड़े बवासीर को जड़ से ख़त्म करने के लिए सहायक क्रीम के तौर पर काम आती है|

3. यह क्रीम खुनी बवासीर व सामान्य बवासीर दोनों में काम करती है|

4. इसको बवासीर के मस्से वाली जगह पर लगाने से बवासीर का दर्द व जलन में राहत मिलता है|

5. यह क्रीम गुदा के अन्दर व बाहर दोनों तरह के बवासीर के मस्सों को ठीक करने में काम आती है|

इस्तेमाल करने का तरीका

1. डॉक्टर की सलाह से लगाए|

2. जहाँ बवासीर का मस्सा हो उसी जगह पर लगाये|

( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम ) यह बहुत ही अच्छा और आयुर्वेदिक बवासीर की क्रीम है यह क्रीम बड़े बवासीर के इलाज के दौरान सहायक क्रीम के तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली क्रीम है |

4. DICTAMNI Chinese Herbal Hemorrhoids Cream Piles

यह क्रीम बवासीर के लिए बनाई गयी है| यह क्रीम एक तरह का एंटी सेप्टिक क्रीम के जैसा है जो बसीर के कारण होने वाले, जलन व जुजन को कम करने में इस्तेमाल किया जाता है| कंपनी दावा करती है की यह आयुर्वेदिक पदार्थो के इस्तेमाल से बनाया गया है|

यह क्रीम थोडा मेहेंगा आता है, इस क्रीम से गुदा के बाहरी बवासी के मस्से के कारण होने वाले सुजन, जलन, खुजली इत्यादि को ठीक करने में इस्तेमाल किया जा सकता है|

क्रीम की विशेषताएं

1. बाहरी बवासीर के इलाज में सहायक है|

2. छोटे मोटे बवासीर की समस्या को को जड़ से ख़त्म कर देता है|

3. यह क्रीम थोडा मेहेंगा आता है|

ऊपर जितनी भी बवासीर की आयुर्वेदिक क्रीम के बारे में बताया गया है वह सभी बाहरी मस्से वाला बवासीर के इलाज में कारगर है| यह सभी क्रीम छोटे मोटे बवासीर को जड़ से ख़त्म कर सकती है| ( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम )

चलिए कुछ अन्य कारगर क्रीम के बारे में बात करते है जो बवासीर के मस्से को ठीक करने में बहुत अच्छे से काम करती है यह क्रीम बड़े बड़े डॉक्टर के द्वारा बवैर के होने पर इस्तेमाल करने के लिए सलाह दी जाती है|

5. ANUSOL PLUS Hemorrhoidal Ointment Treatment

ANUSOL PLUS Hemorrhoidal Ointment Treatment
ANUSOL PLUS Hemorrhoidal Ointment Treatment

यह क्रीम छोटे मोटे बवासीर को जड़ से मिटाने व बड़े बवासीर में राहत देने के लिए इस्तेमाल की जाती है| यह बहुत ही कारगर क्रीम है जो Anusol ब्रांड के द्वारा बनाई जाती है| यह क्रीम मुख्य रूप से बवासीर के कारण होने वाले सुजन, जलन व खुजली को बहुत कारगर तरीके से दूर करती है|

क्रीम की विशेषताएं

1. यह क्रीम छोटे मोटे बवासीर को जड़ से ख़त्म करने में बहुत कारगर तरीके से काम करती है और बड़े बवासीर को ठीक करने में सहायता करती है|

2. इस क्रीम को बवासीर वाले जगह पर लगाने से सुजन और खुजली में तुरंत राहत मिलती है|

3. यह क्रीम बवासीर के कारण होने वाले खुजली व सुजन को जड़ से मिटाती है|

4. इस क्रीम के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक है|

5. यह क्रीम बहुत मेहेंगा है|

इस्तेमाल करने का तरीका

1. बिना डॉक्टर की सलाह के इसे इस्तेमाल न करे|

2. जहाँ बवासीर का मस्सा हो उसी जगह पर लगाये|

यह क्रीम बवासीर के कारण होने वाले तेज दर्द व सुजन में तुरंत राहत पहुंचाने वाली क्रीम है जिसको बड़े बवासीर के होने पर सहायक दवाई के रूप में डॉक्टर के द्वारा इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है|

यहाँ तक हमने बहुत है बवासीर मस्से हटाने की आयुर्वेदिक क्रीम – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम के बारे में जाना चलिए आब पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और बवासीर को ठीक करने के सटीक आयुर्वेदिक तरीकों के बारे में विस्तार से जानते है|

इसे भी पढ़ें

पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम, टेबलेट और सटीक उपचार

पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम
पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम

पतंजलि एक भारतीय कंपनी है जो आयुर्वेदिक दवाइयाँ, क्रीम अथवा खाद्य पदार्थ इत्यादि बनाने के लिए जानी जाती है| भारत में यदि किसी आयुर्वेदिक दवाइयों की कंपनी का नाम पूछें तो पतंजलि का नाम सबसे ऊपर आता है|

पतंजलि कंपनी के संस्थापक स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण है| यह दोनों व्यक्ति भारत में योग गुरु और आयुर्वेदिक वैध के तौर पर मशहूर हैं| पतंजलि कंपनी के द्वारा बवासीर को जड़ से ख़त्म करने के लिए कई तरह के आयुर्वेद दवाइयाँ बनाई गयी है जिसके इस्तेमाल से बवासीर के बिमारी को पूरी तरह ठीक किया जा सकता है|

पतंजलि कंपनी के द्वारा बवासीर को ठीक करने के लिए कोई खाश या विशेष प्रकार की क्रीम नहीं बनाई गयी है इसलिए किसी भी मेडिकल स्टोर में आपको पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम देखने को नहीं मिलेगा लेकिन स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के द्वारा बवासीर को जड़ से ख़त्म करने के कई अचूक उपाय बताये गए है जो आगे आप इस लेख में जानेंगे|

पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम, दवाइयाँ और सटीक उपचार की जानकारी निम्नलिखित है|

1. अर्शकल्प वटी – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और टेबलेट

अर्शकल्प वटी यह पतंजलि कंपनी के द्वारा बवासीर के लिए बनाया गया है| यह पतंजलि की दवा टेबलेट के रूप में आती है इसको सेवन करने से बसीर के मस्से ठीक होते है और बवासीर बिमारी के कारण होने वाली जलन, दर्द, चुभन व सुजन इत्यादि को ठीक करता है|

अर्शकल्प वटी - पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और टेबलेट
अर्शकल्प वटी – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और टेबलेट

इस दवाई को बनाने में रसोत्सुध (बर्बेरिस अरिस्ताता), हारार छोटा (टर्मिनलिया चेबुला), बकायान (मेलिया अज़ेदाराच) जैसे दिव्य जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है|

अर्शकल्प वटी पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की टेबलेट की विशेषताएं

1. यह पतंजलि दिव्या अर्शकल्प वटी बवासीर के मस्से को हटाने की आयुर्वेदिक टेबलेट है|

2. इस टेबलेट में रसोत्सुध (बर्बेरिस अरिस्ताता), हारार छोटा (टर्मिनलिया चेबुला), बकायान (मेलिया अज़ेदाराच) जैसे दिव्य जड़ी बूटियों का प्रयोग हुआ है|

3. यह पतंजलि बवासीर की टेबलेट बवासीर बिमारी के कारण होने वाली जलन, दर्द, चुभन व सुजन इत्यादि को ठीक करता है

4. यह दवाई पेट में होने वाले अन्य पाचन तंत्र के रोग जैसे बदहजमी इत्यादि को भी ठीक करता है|

5. पतंजलि के द्वारा बवासीर के इलाज में यह बवासीर की पतंजलि की टेबलेट बहुत कारगर माना गया है|

अर्शकल्प वटी इस्तेमाल करने का तरीका

1. इसको रोजाना सुबह और शाम 2 – 2 टेबलेट लेने की सलाह दी जाती है|

2. इस टेबलेट के साथ खान पान में परहेज करना आवश्यक है|

अर्शकल्प वटी पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी के द्वारा बनायीं गयी बवासीर की टेबलेट है इस टेबलेट को बवासीर के मरीज बवासीर बिमारी के कारण होने वाली जलन, दर्द, चुभन व सुजन इत्यादि से बचने के लिए लेते है| ( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम )

2. कायाकल्प वटी – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और टेबलेट

यह पतंजलि की आयुर्वेदिक टेबलेट मुख्य रूप से शारीर के खून को साफ़ करके चर्म रोग, खिल मुँहासे इत्यादि को ठीक करने के लिए बनायी गयी है लेकिन बवासीर के मस्से खून के एक जगह जमा हो जाने पर ही बनते है इसलिए इस दवाई का इस्तेमाल अन्य पतंजलि के बवासीर के दवाइयों के साथ इस्तेमाल किया जाता है|

कायाकल्प वटी
कायाकल्प वटी – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम

कायाकल्प वटी की विशेषताएं

1. यह दवाई मुख्य रूप से शारीर के खून को साफ़ करने के लिए है लेकिन इसको बवासीर के मस्से को ठीक करने में या खुनी बवासीर को ठीक करने में इस्तेमाल किया जाता है|

2. इस आयुर्वेदिक दवाई को लेने से बवासीर के मस्से ठीक होते है|

3. इस दवाई को पतंजलि के अन्य बवासीर के दवाई व उपचार के साथ लेने की सलाह दी जाती है|

4. इस टेबलेट को बिना किसी बिमारी के भी खून को साफ़ रखने के लिए उपयोग कर सकते है|

कायाकल्प वटी इस्तेमाल करने का तरीका

1. पतंजलि का यह दवाई बवासीर के मरीज को रोजाना सुबह और शाम 2 – 2 गोली लेनी चाहिए|

2. यह टेबलेट पतंजलि के बवासीर की अन्य टेबलेट के साथ इस्तमाल में ली जाती है|

( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम ) कायाकल्प वटी पतंजलि आयुर्वेद कंपनी के द्वारा बनाया गया आयुर्वेदिक टेबलेट है जिसको खाने से शारीर का रक्त साफ़ होता है और शारीर के चर्म रोग का ठीक करना इस टेबलेट का मुख्य काम है| बवासीर के रोग को ठीक करने के लिए इस टेबलेट को पतंजलि बवासीर ठीक करने के अन्य दवाइयों के साथ दी जाती है|

READ MORE

3. दिव्य चूर्ण – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और टेबलेट

बवासीर की बीमारी होने का सबसे मुख्य कारणों में से एक है पेट में कब्ज होना जिसके कारण सुबह मल त्याग करने में बहुत जोर लगाना पड़ता है, बाथरूम में बहुत देर तक बैठे रहना पड़ता है, बहुत सख्त मल निकलता है और कभी कभी पूरी तरह नहीं निकलता है|

दिव्य चूर्ण
दिव्य चूर्ण

Patanjali दिव्या चूर्ण पतंजलि कंपनी के द्वारा बनायीं गयी आयुर्वेदिक चूर्ण है| यह Patanjali दिव्या चूर्ण कई तरह के आयुर्वेदिक ओसद्धियों से मिलकर बना है जो पेट की कब्ज और बदहजमी को जड़ से ख़त्म करने में कारगर है|

दिव्य चूर्ण की विशेषताएं

1. यह कब्ज को हटाने वाली पतंजलि की आयुर्वेदिक चूर्ण है|

2. इस चूर्ण को बवासीर के मरीज कब्ज होने पर इस्तेमाल कर सकते है|

3. यह चूर्ण पेट की कब्ज के साथ साथ बदहजमी, गैस व पेट दर्द की समस्या को भी ठीक करता है|

4. आयुर्वेदिक रूप से बवासीर के इलाज में इस चूर्ण को बवासीर के मरीज को सहायक दवाई के रूप में दी जाती है जिससे पेट में कब न बने|

5. इस चूर्ण को कब्ज व पेट की समस्यओं से बचने के लिए कोई भी उपयोग कर सकता है|

दिव्य चूर्ण इस्तेमाल करने का तरीका

1. इस चूर्ण को बवासीर के मरीज को रोजाना भोजन करने के बाद लेना चाहिए|

जिस भी किसी व्यक्ति को बवासीर की समस्या होती है चाहे किसी भी कारण हो अथवा किसी भी प्रकार का हो उसको कब्ज से बचने के लिए या कब्ज की बिमारी को दूर करने की सलाह दी जाती है| पतंजलि दिव्य चूर्ण एक आयुर्वेदिक चूर्ण है जो बवासीर के दौरान कब्ज की बिमारी को कारगर तरीके से दूर करता है| ( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम )

4. दिव्य शुद्धि चूर्ण – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और टेबलेट

बवासीर के बिमारी के दौरान होने वाले कब्ज को दूर करने के लिए पतंजलि का दिव्य शुद्धि चूर्ण कब्ज की समस्या को दूर करने में बहुत कारगर है| इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से शारीर में कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए किया जाता है|

दिव्य शुद्धि चूर्ण
दिव्य शुद्धि चूर्ण – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और टेबलेट

इस चूर्ण को बवासीर के आयुर्वेदिक उपचार के दौरान कब्ज की समस्या से दूर रखने के लिए सहायक दवाई के रूप में दिया जाता है|

दिव्य शुद्धि चूर्ण की विशेषताएं

1. यह कब्ज को हटाने वाली पतंजलि की आयुर्वेदिक चूर्ण है|

2. इस चूर्ण को बवासीर के मरीज कब्ज होने पर इस्तेमाल कर सकते है|

3. यह चूर्ण पेट की कब्ज के साथ साथ बदहजमी, गैस व पेट दर्द की समस्या को भी ठीक करता है|

4. आयुर्वेदिक रूप से बवासीर के इलाज में इस चूर्ण को बवासीर के मरीज को सहायक दवाई के रूप में दी जाती है जिससे पेट में कब न बने|

5. इस चूर्ण को कब्ज व पेट की समस्यओं से बचने के लिए कोई भी उपयोग कर सकता है|

दिव्य शुद्धि चूर्ण इस्तेमाल करने का तरीका

1. इस बवासीर का मरीज अथवा सामान्य व्यक्ति कोई भी भोजन करने के बाद ले सकता है इससे बवासीर के मरीज को कब्ज की समस्या से बहुत जल्द रहत मिलती है|

( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम ) बवासीर में होने वाले कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए यह बहुत ही कारगर पतंजलि की आयुर्वेदिक चूर्ण है|

बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि (पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और इलाज)

बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि
बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि

आयुर्वेद में बवासीर की समस्या को ठीक करने के लिए कई तरह के उपचार बताये गए है जिसमे दवाई के साथ साथ खान पान, रहन सहन, योग इत्यादि पर बहुत ध्यान दिया गया है|

स्वामी रामदेव जिनको बाबा रामदेव के नाम से भी जानते है जो पतंजलि कंपनी के संस्थापक है और भारत में मुख्य रूप से योग गुरु के रूप में प्रसिद्ध है इन्होने बवासीर के बिमारी को कुछ ही दिनों में ठीक करने के कई उपाय बताये है|

चलिए बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि में जो दिया गया है उसके बारे में थोडा जानते है| निम्नलिखित स्वामी रामदेव के द्वारा बवासीर के बीमारी को कुछ ही दिनों में ठीक करने के उपाय बताये गए है|

1. केला और कपूर:- स्वामी रामदेव के अनुसार यदि बवासीर का मरीज केले के टुकड़े में एक चने के बराबर खाने वाली कपूर को डालकर खाए तो कुछ ही दिनों के अन्दर बवासीर में बहुत जबरदस्त लाभ देखने को मिलता है|

2. दूध और निम्बू:- स्वामी रामदेव के अनुसार यदि आप सामान्य तापमान के 1 गिलास दूध में आधा पका हुआ निम्बू का रस मिलकर दूध के फटने से पहले पी जाते है तब बवासीर के कारण होने वाले रक्तस्त्राव या ब्लीडिंग में में तुरंत लाभ मिलता है|

3. घरेलु चूर्ण:- स्वामी रामदेव के अनुसार नीम की निम्बोली, बकायन, छोटी हर्हड़ और रसोंत का चूर्ण बनाकर रोजाना खाने से बवासीर की समस्या कुछ ही सप्ताह में ठीक हो जाती है|

4. योग:- यदि आप बवासीर के बिमारी से ग्रसित है तो रोजाना आपको प्राणायाम, कपालभाती और अनुलोम विलोम जैसे योगासन जरूर करने चाहिए इससे पेट में कब्ज की समस्या नहीं बनती और बवासीर की बिमारी जल्दी ठीक होने में सहायता करती है|

5. रहन सहन:- बवासीर (Hemorrhoids) के स्थिति में रहन सहन में बहुत परहेज करना अवश्यक है आपको ऐसी अवस्था में बिलकुल नहीं रहना चाहिए अथवा बैठना चाहिए जिससे आपके गुदा द्वार पर दवाब पड़े, ऐसे में सोचालय के लिए Bidet जैसे मल त्यागने की बेसिन का उपयोग फायदेमंद हो सकता है|

उपरोक्त सभी बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज भारत के सबसे प्रसिद्ध योग गुरु और आयुर्वेदिक गुरु स्वामी रामदेव के द्वारा बताई गयी है| ( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम ) उपरोक्त उपचार से हज़ारों की संख्या में लाभ पहुंची है इससे आपको भी लाभ पहुँच सकती है इसलिए इन आयुर्वेदिक उपचारों को बवासीर के मरीजों को एक बार अपना कर जरूर देखना चाहिए|

बवासीर में क्या खाए अथवा क्या नहीं – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और उपचार

बवासीर में क्या खाए अथवा क्या नहीं - पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और उपचार
बवासीर में क्या खाए अथवा क्या नहीं – पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम और उपचार

बिमारी कोई भी हो उसको ठीक करने के लिए खान पान पर विशेष ध्यान देना आवश्यक होता है यदि आप बवासीर के बिमारी को जल्द से जल्द ठीक करना चाहते है तो इन चीजे को खाने पिने पर विशेष ध्यान देना चाहिए|

1. तेल से बनी चीज़े:- बवासीर के मरीज को तेल में बनी हुई किसी भी प्रकार के चीजों को खाने से बचना चाहिए यह बवासीर के बिमारी को बढाता है|

2. मसाले वाले चीजे:- कोई भी ऐसा सब्जी या खाना इत्यादि नहीं खाना चाहिए जिसमे मिर्च और मसाला का अधिक प्रयोग किया गया हो|

3. मैदा से बनी हुई चीजे:- मैदा कब्ज जैसी बिमारी को उत्पन्न करने का सबसे सामान्य खाने वाली चीज है| मैदा में किसी भी प्रकार का फाइबर नहीं होता है आपके पेट में कई दिनों तक कब्ज की समस्या को बनाये रखता है|

4. कम फाइबर वाली चीजे:- हमेशा कम फाइबर वाली चीजों को को खाने से बचना चाहिए क्योंकि कब्ज की समस्या और बवासीर जैसी बिमारी को उत्पन्न करने के लिए बिना फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ ज़िम्मेदार होते है|

5. एलोवेरा जूस:- बवासीर के मरीज को रोजाना एलो वेरा जूस पीना चाहिए यह पेट को साफ़ रखता है और कब्ज जैसे बिमारी को ठीक करता है|

6. करेला का जूस:- जिस भी व्यक्ति को कब्ज है और बवासीर की बिमारी से पीड़ित है उसके लिए करेले का जूस रामबाण उपाय से कम नहीं है| करेला का फुल, पत्ती, फल अथवा सब्जी या जूस इत्यादि का सेवन करने से महीनो पुराना कब्ज की समस्या दूर हो जाती है|

ऊपर बताये गए जितने भी बवासीर के दौरान बताये गए खान पान के तरीके हैं उसको कोई भी व्यक्ति रोजाना के दिनचर्या में भी अपना सकता है व इससे बहुत ज्यादा लाभ देखने को मिलता है| यह सब खाना पान के तरीके को यदि रोजाना सुरुवात से ही अपनाए तो कभी भी बवासीर जैसी गंभीर बिमारी नहीं लग सकती| ( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम )

अब तक हमने पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम, टेबलेट और सटीक उपचार के बारे में साथ ही बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि और बवासीर बिमारी के दौरान क्या खान पान अपनाना चाहिए इस बारे में भी विस्तार से बताया है| आशा करते है आपको यह सभी बाते पढ़कर अच्छी जानकारी जानने को मिली होगी|

खूनी बवासीर की अचूक दवा पतंजलि

स्वामी रामदेव के अनुसार यदि आप सामान्य तापमान के 1 गिलास दूध में आधा पका हुआ निम्बू का रस मिलकर दूध के फटने से पहले पी जाते है तब बवासीर के कारण होने वाले रक्तस्त्राव या ब्लीडिंग में में तुरंत लाभ मिलता है|

बवासीर के मस्से हटाने की क्रीम

Himalaya Pilex Forte Ointment यह बवासीर के लिए हिमालय कंपनी के द्वारा बनाई गई हर्बल क्रीम है| इस क्रीम को बाहरी बवासीर के होने पर इस्तेमाल कर सकते है इससे बवासीर का दर्द, सुजन, जलन व खुजली इत्यादि के साथ बवासीर भी ठीक होगा|

बवासीर में गुड़ खा सकते हैं क्या?

गुड़ कई तरह के बीमारियों के लिए बहुत फायदेमंद खाद्य पदार्थ मानी जाती है, गुड़ में कैरोटीन, निकोटीन, विटामिन ए, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन सी व आयरन और फॉस्फोरस भी पाया जाता है जो शारीर के लिए बहुत अच्छा होता है| बवासीर के बिमारी होने पर भी गुड को बेजिझाक खाया जा सकता है|

दही बवासीर के लिए अच्छा है?

बवासीर में कई तरह के दुग्ध उत्पाद को खाने से माना किया जाता है क्योंकि बवासीर के बीमारी के लिए यह सही नहीं होता लेकिन दही में कई तरह के अच्छे बेक्टेरिया और जीवाणु पाए जाते है जिससे पाचन अच्छा होता है और कब्ज अथवा अपच की समस्या ठीक होती है इसलिए दही बवासीर के बिमारी में खाया जा सकता है|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने बवासीर का इलाज आयुर्वेदिक तरीकों से किस प्रकार किया जा सकते है इस बारे में बताया है| बवासीर एक बहुत ही आम समस्या है लेकिन गंभीर समस्या है| इस आर्टिकल में हमने पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम, टेबलेट और सटीक उपचार के बारे में साथ ही बवासीर का रामबाण आयुर्वेदिक इलाज पतंजलि और बवासीर बिमारी के दौरान क्या खान पान अपनाना चाहिए इस बारे में भी विस्तार से बताया है|

यदि आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ लिया है तो मे आशा करता हूँ की पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम के इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको जरुरत की जानकारी मिली होगी| ( पतंजलि बवासीर मस्से हटाने की क्रीम )

READ MORE

5/5 - (2 votes)

Leave a Comment