[GSUBG] वाईफाई राउटर की सम्पूर्ण जानकारी

वाईफाई राउटर क्या होता है?, एक अच्छा राऊटर में क्या क्या चीजें होती है?, वाईफाई की रेंज कैसे बढ़ाते हैं?, बजट के अनुसार सबसे बेस्ट राऊटर कैसे खरीदते है?,

वाईफाई राउटर में MU-MIMO, GHz, कवरेज एरिया, WPA सिक्योरिटी, सिंगल बैंड और डुएल बैंड क्या होता है? चलिए जानते है वाईफाई राउटर की सम्पूर्ण जानकारी आपके अपनी भाषा में|

अगर आप वाईफाई नेटवर्क के बारे में जानना चाहते है या जानना चाहते है की एक बेस्ट वाईफाई राउटर कैसे खरीद सकते है, या वाईफाई राउटर की टेक्नोलॉजी के बारे में जानना चाहते है तो आप Grahak Survey का ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं| 

चलिए जानना सुरु करते है वाईफाई राउटर की सम्पूर्ण जानकारी जिसको बहुत ही सरल शब्दों में ग्राहकों की जानकारी के लिए Grahak Survey की टीम द्वारा लिखा गया है|

जरूरी जानकारी तुरंत पढ़ने के लिए TOC का उपयोग करें

वाईफाई राउटर क्या है?

वाईफाई राउटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर है जो कंप्यूटर नेटवर्क को एक साथ जोड़ने का काम करता है या कंप्यूटर नेटवर्क को एक साथ कनेक्ट करता है आसान सब्दो में कहे तो वाईफाई राऊटर कई सारे कंप्यूटर नेटवर्क को इंटरनेट से जोड़ने का कार्य करता है|

सबसे पहला वाईफाई राउटर 21 September 1997 में इंवेंट किया गया था| वाईफाई राऊटर का आविष्कार CSIRO (Commonwealth Scientific And Industrial Research Organisation) कंपनी के द्वारा हुआ था|

वाईफाई नेटवर्क का आविष्कार CSIRO की पूरी टीम के द्वारा (1992 से 1996 तक ) किया गया था लेकिन John O Sullivan के द्वारा राऊटर के निर्माण में बहुत से जरूरी सुधार किये गए इसलिए वाईफाई राउटर के आविष्कार का श्रेय John O Sullivan को दिया जाता है|

राउटर क्या होता है?

राऊटर एक इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर है जो मॉडेम को मिलने वाले इंटरनेट के सिग्नल को कई सारे कंप्यूटर, टीवी, मोबाइल फ़ोन और स्मार्ट Watch जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तक रआउट करता है या भेजता है| 

और कई सारे कंप्यूटर के डिजिटल सिग्नल को एक ही समय पर सही IP एड्रेस के अनुसार मॉडेम तक पहुंचाने का कार्य करता है|

राउटर(वाईफाई राऊटर) और मॉडेम ये दोनों एक दूसरे से भिन्न होते है ये दोनों अलग अलग चीजें होती है| 

अभी के समय में जो मॉडर्न वाईफाई राउटर है उसमें मॉडेम और राउटर को एक साथ दिया जाता है इसलिए बहुत से लोगो को मॉडेम और राउटर के बारे में जानकारी नहीं होती|

राउटर कितने प्रकार के होते हैं?

सामान्यतः अभी के समय में दो तरह के राउटर सबसे ज्यादा प्रचलित है और जो बाजार में सबसे ज्यादा बिकते हैं

1. ब्रॉडबैंड राऊटर :- बॉडबैंड राऊटर वह राऊटर होते है जिसमे इंटरनेट ब्रॉडबैंड के द्वारा दिया जाता है| ब्रॉडबैंड इंटरनेट को बिना वाईफाई राउटर के इस्तेमाल से और मॉडेम की सहायता से सीधा कंप्यूटर तक पहुंचाया जाता है| ब्रॉडबैंड राऊटर का इस्तेमाल बहुत सारे कंप्यूटर में एक ही समय पर इंटरनेट इस्तेमाल के लिए किया जाता है|

2. वायरलेस राउटर :- यह राऊटर सबसे ज्यादा प्रचलित है क्योंकि इसी राउटर को आमतौर पर सभी घरो और ऑफिस में इस्तेमाल किया जाता है जिसको वायलेश तरीके से वाईफाई द्वारा इंटरनेट चला सके|

वायरलेस राउटर से इंटरनेट का इस्तेमाल मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप, टीवी और कंप्यूटर इत्यादि में आसानी से किया जा सकता है| कंप्यूटर और राउटर को ईथरनेट केबल से जोड़ कर वायर्ड तरीके से भी इस्तेमाल किया जा सकता है|

अन्य राउटर के प्रकार 

  • Edge Router
  • Subscriber Edge Router
  • Inter Provider Border Router
  • Core Router

वाईफाई राउटर और मॉडेम में क्या अंतर है?

कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए मॉडेम की जरुरत पड़ती है मॉडेम के बगैर कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़ा नहीं जा सकता क्योंकि कंप्यूटर नेटवर्क का सिंग्नल डिजिटल होता है और इंटरनेट एनालॉग सिंग्नल को समझता है|

वाईफाई राऊटर मॉडेम के सिंग्नल को मल्टीप्ल कंप्यूटर तक रॉउट करता है और एक साथ कई सारे कंप्यूटर को जोड़ने का काम करता है|

कंप्यूटर नेटवर्क से निकलने वाले डिजिटल सिग्नल जो इंटरनेट के लिए कंप्यूटर द्वारा भेजा गया है उसको मॉडेम, एनालॉग सिग्नल में बदल देता है क्योंकि इंटरनेट केबल एनालॉग सिग्नल समझता है और इंटरनेट के द्वारा भेजे गए सिग्नल को मॉडेम डिजिटल सिग्नल में बदल कर कंप्यूटर तक पहुंचाता है|

इस तरह मॉडेम कंप्यूटर और इंटरनेट के बीच Bridge की तरह या यु कहे की एक ट्रांसलेटर की तरह काम करता है|

वाईफाई राउटर कैसे काम करता है?

वाईफाई राउटर किसी भी तरह के डाटा को इंटरनेट से पैकेट्स के रूप में रिसीव करता है और जिसने उस डाटा ( पैकेट ) को मंगवाया उसको डिलेवर करता है| 

जब भी कभी आप किसी मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट चालू करके इस्तेमाल करते है तो जितना भी काम आप अपने डिवाइस में करते है वह सभी डाटा इंटरनेट से लेकर वाईफाई राउटर आपके मोबाइल पैकेट्स के रूप में पहुंचता है|

वाईफाई राउटर आपके डिवाइस तक वायरलेस तरीके से डाटा को पहुंचाने के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करता है|

वर्तमान में वाईफाई राउटर दो तरह के फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करता है 2.4 Ghz फ्रीक्वेंसी और 5Ghz फ्रीक्वेंसी|

सिंगल बैंड वाईफाई राउटर क्या होता है?

जो वाईफाई राउटर डाटा को पहुंचाने के लिए केबल एक बैंड अर्थात 2.4 Ghz फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करती है उसको सिंगल बैंड वाईफाई राउटर कहा जाता है|

सिंगल बैंड वाईफाई राउटर जो डाटा(इंटरनेट) को भेजने के लिए 2.4 Ghz फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करता है इसका रेंज काफी ज्यादा होता है| 

अगर 2.4 Ghz फ्रीक्वेंसी के राउटर से इंटरनेट का इस्तेमाल करे तो हम काफी दुरी तक इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं|

ड्यूल बैंड वाईफाई राउटर क्या होता है?

जो वाईफाई राउटर डाटा को पहुंचाने के लिए दो तरह के बैंड का इस्तेमाल करता है अर्थात डाटा को पहुंचाने के लिए 2.4 Ghz फ्रीक्वेंसी और 5Ghz फ्रीक्वेंसी दोनों का इस्तेमाल करता है उसको ड्यूल बैंड वाईफाई राउटर कहते हैं|

5Ghz फ्रीक्वेंसी वाले वाईफाई राउटर जो डुअल बैंड राउटर कहलाते है इसका रेंज 2.4 Ghz फ्रीक्वेंसी के वाईफाई राउटर से काफी कम होता है लेकिन 5Ghz फ्रीक्वेंसी का वाईफाई राउटर वायरलेस तरीके से डाटा (इंटरनेट) को आपके डिवाइस में काफी स्पीड में पहुंचाता है|

Wi-Fi Ultimate information in Hindi
Wi-Fi Ultimate information in Hindi

वाईफाई राउटर का कवरेज एरिया क्या होता है?

वह पूरा एरिया जहां तक वाईफाई राउटर का वायरलेस सिग्नल पहुंचता है और जिसके डेड जोन (वाईफाई सिग्नल का सबसे नाजुक हिस्सा जो हमारे डिवाइस को कनेक्ट कर रहा है) ख़त्म होता है उसको वाईफाई राउटर का कवरेज एरिया कहेंगे|

वाईफाई राउटर से लेकर वाईफाई राऊटर के सिंग्नल का डेड ज़ोन तक की चारो तरफ की दुरी को वाईफाई राउटर का कवरेज एरिया कहा जाता है|

किसी राउटर का कवरेज एरिया कितना ज्यादा होगा वह निर्भर करता है वाईफाई राउटर की पॉवरफुल एंटीना पर| जिस राऊटर का एंटीना जितना ज्यादा और जितना पॉवरफुल होगा उसका कवरेज एरिया उतना ही ज्यादा होगा|  

Wi-Fi राउटर में SU-MIMO और MU-MIMO क्या होता है?

SU-MIMO

“सिंगल यूजर – मल्टीपल इनपुट और मल्टीपल आउटपुट” इस तरह के राऊटर एक वक्त पर किसी एक डिवाइस का ही इनपुट ले सकता है| 

अगर कोई दो व्यक्ति SU-MIMO राउटर से इंटरनेट चला रहा है और दोनों एक ही वक्त पर अपने डिवाइस में एक ही चीज को इंटरनेट से डाउनलोड करने की कोशिश करेंगे तो किसी एक डिवाइस में वह चीज डाउनलोड करने के लिए थोड़ा प्रतीक्षा करना पड़ेगा|

क्योंकि SU-MIMO राउटर Bites साइज का डाटा को थोड़ा थोड़ा करके अलग अलग डिवाइस में पहुंचाता है क्योंकि यह राउटर एक वक्त पर सिंगल यूजर को सपोर्ट करता है| 

SU-MIMO राउटर डाटा को एक एक करके पहुंचाता है लेकिन यह इतना स्पीड में होता है की हमें कोई फर्क पता नहीं चलता|

अभी भारतीय बाजार में ₹1500 से नीचे जितने भी वाईफाई राउटर आते है वह अधिकतर SU-MIMO टेक्नोलॉजी के रूटर ही होते है|

MU-MIMO

“मल्टीपल यूजर – मल्टीपल इनपुट और मल्टीपल आउटपुट” इस तरह के राउटर एक वक्त मल्टीपल डिवाइस का इनपुट और आउटपुट ले सकता है| 

MU-MIMO राउटर से एक समय पर एक साथ कई डिवाइस में इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है वह भी बिना किसी रुकावट के क्योंकि MU-MIMO टेक्नोलॉजी के कारण राऊटर मल्टीपल डिवाइस को एक साथ व एक समान डाटा (इंटरनेट) दे सकता है

MU-MIMO टेक्नोलॉजी के अधिकतर वाईफाई राउटर थोड़े मेहेंगे आते है और इस टेक्नोलॉजी के वाईफाई राउटर भारतीय बाजार में ₹2000 तक में देखने को मिल जाते हैं|

वाईफाई में बीमफॉर्मिंग क्या होता है?

बीमफॉर्मिंग वाईफाई से इंटरनेट इस्तेमाल को बहुत आसान बनाता है क्योंकि बीमफॉर्मिंग के कारण वाईफाई राउटर अपना अधिकतर सिग्नल उस दिशा में भेजता है जिस जगह में इंटरनेट की ज्यादा जरूरत होती है|

बीमफॉर्मिंग के कारण वाईफाई राऊटर से कनेक्टेड डिवाइस में इंटरनेट बिना किसी बफरिंग के पहुँचता है जिससे बहुत बढ़िया इंटरनेट की स्पीड देखने को मिलता है|

बीमफॉर्मिंग टेक्नोलॉजी के वाईफाई राउटर काफी महंगे देखने को मिलते है|

वाईफाई राउटर में पैरेंटल कंट्रोल क्या होता है?

पैरेंटल कंट्रोल से वाईफाई राउटर को अपने बच्चो के डिवाइस में इंटरनेट के इस्तेमाल को कंट्रोल किया जा सकता है|

पैरेंटल कंट्रोल से वाईफाई राउटर में इस बात को कंट्रोल किया जा सकता है की आपके बच्चे वाईफाई से कितना इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, इंटरनेट को कहा इस्तेमाल कर सकते है|

अभी के समय में आमतौर पर सभी वाईफाई राउटर में पैरेंटल कंट्रोल देखने को मिल जाता है|

वाईफाई राऊटर की रेंज को कैसे बढ़ा सकते हैं?

किसी भी साधारण और मेहेंगे वाईफाई राऊटर की रेंज को निचे बताये गए तरीको से बहुत आसानी से 30-40 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं| 

1. वाईफाई राऊटर को ऊंचाई वाले जगह पर रख के :- वाईफाई राऊटर को बिलकुल किसी डेस्क के निचे या कंप्यूटर के बिलकुल पास या फिर ऐसे जगह पर जहाँ वाईफाई राऊटर चारो तरफ से किसी न किसी चीज से घिरा हुआ हो तो कितना भी High Specification वाला या ज्यादा रेंज वाली वाईफाई राउटर हो उसकी स्पीड कम हो ही जाती है

2. अपने वाईफाई राउटर को इलेक्ट्रिक के सामान से दूर रखें :- किसी भी प्रकार का वाईफाई राउटर वायरलेस तरीके से काम करने के लिए रेडियो वेव्स या रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम करता है| 

वाईफाई राउटर के साथ ही हमारे मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, CPU, ब्लूटूथ स्पीकर और TV इत्यादि भी रेडियो फ्रीक्वेंसी पर काम करता है| 

जब एक ही जगह पर बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक के डिवाइस होते है वह वाईफाई राउटर की स्पीड बहुत कम देखने को मिलती है इसलिए आपको हमेशा वाईफाई राऊटर को इलेक्ट्रिक के सामान से दूर रखना चाहिए|

3. वाईफाई राउटर की रेंज बढ़ाने के लिए मेटल रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें :- मेटल रिफ्लेक्टर बहुत ही सस्ता और अच्छा जुगाड़ है वाईफाई राउटर की रेंज को बढ़ाने का|

मेटल रिफ्लेक्टर की मदद से किसी भी वाईफाई राउटर की रेंज को किसी एक खास दिशा में मोड़ा जा सकता है और बढ़ाया जा सकता है जिससे हमें जिस दिशा में अधिक इंटरनेट की आवश्यकता है उसी तरफ अधिक स्पीड में इंटरनेट देखने को मिलेगा|

मेटल रिफ्लेक्टर क्या है :- मेटल रिफ्लेक्टर एक घरेलु जुगाड़ है जिससे वाईफाई रायटर की इंटरनेट स्पीड और रेंज दोनों को बढ़ाया जा सकता है| नीचे दिखाए गए वीडियो को देखकर बड़ा ही आसान तरीके से मेटल रिफ्लेक्टर घर पर बना सकते है|

4. वाईफाई राउटर को हर एक महीने बाद रीस्टार्ट करें :- कुछ लौ क्वालिटी वाले वाईफाई राउटर होते है जो कुछ समय तक ठीक ठाक काम करने के बाद अचानक से इंटरनेट की स्पीड बहुत कम देने लगते है अथवा उस राउटर की रेंज बहुत कम हो जाती है इसलिए इन राउटर को महीने में एक बार रिसेट जरूर करना चाहिए इससे वाईफाई राउटर की स्पीड और रेंज दोनों निश्चित तौर पर बढ़ जाती है|

अगर वाईफाई राउटर को रिसेट करने पर भी इंटरनेट की स्पीड में सुधार नहीं होता तो आपको आपके ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर के पास बात करनी चाहिए|

5. वाईफाई राऊटर की चैनल को बदल कर देखें :- वाईफाई राऊटर बहुत से चैनल पर काम करता है| ऐसा कम ही होता है की पहले से ही फिक्स चैनल से वाईफाई की स्पीड स्लो आ रही है ऐसे में आप वाईफाई राऊटर की चैनल को बदल कर देख सकते हैं| 

चैनल को बदलने से इंटरनेट की स्पीड में सुधार देखने को मिलता है| चैनल कैसे बदलते है उसका वीडियो यूट्यूब पर आप आसानी से देख कर समझ सकते हैं|

6. वाईफाई का पासवर्ड बदलें :- जिन लोगो को वाईफाई राऊटर के बारे में थोड़ा बहुत टेक्निकल जानकारी नहीं होती ऐसे में वो अपने वाईफाई का पासवर्ड दुसरो को बता देते हैं| 

वाईफाई के पासवर्ड दुसरो को बताने पर हो सकता है की वह व्यक्ति अन्य लोगो को पासवर्ड शेयर कर दिया हो या वो खुद बहुत ज्यादा आपके वाईफाई से इंटरनेट का इस्तेमाल करता हो| 

ऐसे में आपको वाईफाई के कण्ट्रोल पैनल में जाकर टोटल कनेक्टेड डिवाइस को चेक करना चाहिए और वाईफाई के पासवर्ड को बदल देना चाहिए| क्योंकि एक समय में एक ही वाईफाई राउटर से ज्यादा डिवाइस के इस्तेमाल करने पर राउटर की स्पीड स्लो हो जाती है|

7. बड़े जगह के लिए वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल :- खुले जगह में नॉर्मल वाईफाई राउटर का रेंज 80-100 मीटर की होती है और बिल्डिंग वाले इलाके में 25-35 मीटर तक की रेंज होती है अगर आप अपने सामान्य राउटर की रेंज बढ़ाना चाहते है तो वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल कर सकते है| 

अगर आपका घर दो मंजिला है और आप चाहते है की दोनों मंजिलो पर वाईफाई राउटर से इंटरनेट की बहुत बढ़िया और फुल स्पीड आये तब आपको वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल करना चाहिए| 

वाईफाई एक्सटेंडर के इस्तेमाल से वाईफाई की रेंज बहुत अधिक दूरी तक बढ़ाई जा सकती है बिना इंटरनेट की स्पीड की कमी के| 

वाईफाई एक्सटेंडर इंटरनेट की स्पीड में कमी किये बिना वाईफाई की रेंज को बढ़ा देता है इसलिए राउटर की रेंज बढ़ाने के लिए इसको बड़े ऑफिस में इस्तेमाल किया जाता है|

2.4GHz Wi-Fi Router range Extender

Tenda राऊटर का रेंज कैसे बढ़ाये?

  • वाईफाई राऊटर को ऊंचाई वाले जगह पर रखें
  • अपने वाईफाई राउटर को इलेक्ट्रिक के सामान से दूर रखें
  • वाईफाई राउटर की रेंज बढ़ाने के लिए मेटल रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें
  • वाईफाई राउटर को हर एक महीने बाद रीस्टार्ट करें
  • वाईफाई राऊटर की चैनल को बदल कर देखें
  • वाईफाई का पासवर्ड बदलें
  • बड़े जगह के लिए वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल

TP-LINK राऊटर का रेंज कैसे बढ़ाये?

  • वाईफाई राऊटर को ऊंचाई वाले जगह पर रखें|
  • अपने वाईफाई राउटर को इलेक्ट्रिक के सामान से दूर रखें| 
  • वाईफाई राउटर की रेंज बढ़ाने के लिए मेटल रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें| 
  • वाईफाई राउटर को हर एक महीने बाद रीस्टार्ट करें| 
  • वाईफाई राऊटर की चैनल को बदल कर देखें
  • वाईफाई का पासवर्ड बदलें| 
  • बड़े जगह के लिए TP-LINK के वाईफाई रेंज एक्सटेंडर का इस्तेमाल करें|

Wi-Fi Connected But No Internet Access कैसे ठीक करें?

अगर आपके इंटरनेट प्रोवाइडर के यहाँ से इंटरनेट बंद न किया गया हो तब आप कुछ जुगाड़ लगाकर वाईफाई Connected But No Internet Access का प्रॉब्लम बहुत आसानी से ठीक कर सकते हैं| 

जितने भी लोग वाईफाई का इस्तेमाल इंटरनेट के लिए करते है वे कभी न कभी वाईफाई Connected But No Internet Access का प्रॉब्लम जरूर फेस करते है इसको निचे बताये गए तरीको से आसानी से ठीक किया जा सकता है| 

  • अपने राऊटर का पावर ऑफ करके थोड़े देर बाद दुबारा चालू करें
  • राऊटर में लगने वाले सभी तारों को देखे व सभी तारो को बहार निकाल कर दोबारा कनेक्ट करें
  • वाईफाई के कनेक्टेड डिवाइस जैसे मोबाइल फ़ोन से वाईफाई नेटवर्क को फॉरगेट करके दुबारा कनेक्ट करें 
  • राउटर को रीस्टार्ट करके देखें 
  • राउटर के DNS को चेक करे व उसमे में बदलाव करके देखे

Rs 1000 में बेस्ट वाईफाई राउटर कैसे खरीदें?

₹1000 के वाईफाई राउटर में निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए जिससे आपको आपके बजट में बढ़िया राउटर मिले| 

  • कम से कम 3 LAN पोर्ट होना चाहिए 1 WAN पोर्ट होना चाहिए
  • 300Mbps तक की स्पीड होनी चाहिए
  • कवरेज एरिया 500 SQ FEET OR 1BHK ( वाईफाई सिग्नल का डेड जोन 25-30 मीटर ) तक होना चाहिए
  • राउटर के सॉफ्टवेयर/वेबसाइट कण्ट्रोल में Parental Control और Guest Wi-Fi Router सपोर्ट होना चाहिए
  • कम से कम दो एंटीना (5dBi) का होना चाहिए
  • 2.4GHz फ्रीक्वेंसी सिंगल बैंड होना चाहिए
  • 3 साल की वारंटी होना चाहिए

Rs 2000 में बेस्ट वाईफाई राउटर कैसे खरीदें?

₹1500 से ₹2000 तक में काफी अच्छे ड्यूल बैंड राऊटर मिल जाते हैं जिसमे अच्छा राउटर चुनने के लिए आपको निचे बताई गयी चीजे जरूर देखना चाहिए|

  • कम से कम 4 LAN पोर्ट होना चाहिए 1 WAN पोर्ट होना चाहिए
  • Gigabit राऊटर होना चाहिए
  • वायरलेस स्पीड 1200mbps तक का होना चाहिए
  • अडवांस्ड सिक्योरिटी WPA3 होना चाहिए
  • MU-MIMO टेक्नोलॉजी होना चाहिए
  • Beamforming टेक्नोलॉजी होना चाहिए
  • 40 से 50 मीटर लम्बाई और चौड़ाई वाले 2 मंजिले बिल्डिंग जितना कवरेज एरिया होना चाहिए
  • राऊटर के सिग्नल का डेड ज़ोन 30-40 मीटर तक होना चाहिए
  • राउटर के सॉफ्टवेयर/वेबसाइट कण्ट्रोल में Parental Control और Guest Wi-Fi Router सपोर्ट होना चाहिए
  • 4 पावरफुल एंटीना होना चाहिए
  • राऊटर का कंपनी अच्छा कस्टमर सर्विस देने वाला होना चाहिए
  • 3 साल का वारंटी होना चाहिए

Best Wi-Fi Router Under Rs 2000

इस स्पेसिफिकेशन वाले राऊटर गेमिंग और 4K वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए अच्छे है

Rs 3000 में बेस्ट वाईफाई राउटर कैसे खरीदें?

₹3000 तक के सबसे बेस्ट राऊटर में नीचे बताई गई स्पेसिफिकेशन होनी चाहिए

  • फूल Gigabit राऊटर 4 Gigabit LAN पोर्ट और एक 1 WAN पोर्ट होना चाहिए
  • ड्यूल बैंड राउटर होना चाहिए
  • वायरलेस स्पीड 1200mbps तक का होना चाहिए
  • अडवांस्ड सिक्योरिटी WPA3 होना चाहिए
  • MU-MIMO टेक्नोलॉजी होना चाहिए
  • Beamforming टेक्नोलॉजी होना चाहिए
  • 1.2 GHz CPU या उससे अधिक होना चाहिए
  • 40 से 50 मीटर लम्बाई और चौड़ाई वाले 2 मंजिले बिल्डिंग जितना कवरेज एरिया होना चाहिए
  • राऊटर के सिग्नल का डेड ज़ोन 30-40 मीटर तक होना चाहिए
  • राउटर के सॉफ्टवेयर/वेबसाइट कण्ट्रोल में Parental Control और Guest Wi-Fi Router सपोर्ट होना चाहिए
  • 4 पावरफुल एंटीना होना चाहिए
  • राऊटर का कंपनी अच्छा कस्टमर सर्विस देने वाला होना चाहिए
  • 3 साल का वारंटी होना चाहिए

इस स्पेसिफिकेशन वाले राऊटर मल्टीप्ल गेमिंग डिवाइस और 4K वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए अच्छे है|

किसी भी सामान और वाईफाई राउटर की वारंटी कैसे क्लेम कर सकते हैं?

टॉप 3 वाईफाई राउटर अंडर Rs 1000

1. TL-WR841N 300Mbps Router Review in Hindi

Connector TypeRJ-45
BrandTP-Link
Control MethodApp
Frequency Band ClassSingle-Band
Operating SystemWindows

TL-WR841N 300Mbps Router के बारे में Plus Point

  • TP लिंक कंपनी का ये वाईफाई राऊटर सबसे सस्ता बजट राउटर है|
  • इसका कवरेज एरिया 500 SQ FEET OR 1BHK तक है| 
  • ₹1000 में आने वाला सबसे बढ़िया और सबसे ज्यादा ग्राहकों द्वारा चुना जाने वाला राउटर है
  • इस राउटर में अधिकतम 300mbps तक के स्पीड से ही इंटरनेट इस्तेमाल किया जा सकता है| 
  • यह एक सिंगल बैंड वाईफाई राऊटर है| 
  • इस राउटर को बहुत ही आसानी से सेटअप किया जा सकता है|
  • यह राउटर पेरेंटल कंट्रोल सपोर्ट करता है इसलिए इस राऊटर को किसी भी डिवाइस से वेबसाइट के द्वारा कण्ट्रोल किया जा सकता है| 
  • इस राऊटर का फुल रेंज 8-10 मीटर की दुरी तक है उसके बाद इस राउटर का सिंग्नल बढ़ते दुरी के साथ साथ घटता जाता है|

TL-WR841N 300Mbps Router के बारे में Minus Point

  • यह डुएल बैंड राऊटर नहीं है|
  • इस राऊटर में कोई Gigabit LAN पोर्ट देखने को नहीं मिलता|

2. Tenda N301 Wireless-N300 Router Review in Hindi

Connector TypeRJ45
BrandTenda
Compatible DevicesUniversal
Frequency Band ClassSingle-Band
Operating SystemWindows, Android

Tenda N301 के बारे में Plus Point

  • Tenda का ये राऊटर ₹1000 में पसंद किया जाने वाला सबसे बढ़िया राऊटर है|
  • यह राऊटर भी ₹1000 में आने वाला सबसे बढ़िया और सस्ता राउटर है| 
  • इस राउटर का कवरेज एरिया 400-500 SQ FEET की है| 
  • इस राउटर को बहुत आसानी से सेटअप किया जा सकता है और ये भी पेरेंटल कण्ट्रोल के साथ आता है| 
  • अगर आपको 10-15 मीटर की लम्बाई व चौड़ाई वाले कमरे में राऊटर का इस्तेमाल करना है तो आप इस राऊटर को चुन सकते हैं|
  • इस राउटर की कनेक्टिविटी बहुत स्ट्रांग है| 
  • 4K वीडियो स्ट्रीमिंग व फ़ास्ट गेमिंग के लिए भी इस राउटर को चुन सकते हैं|

Tenda N301 के बारे में Minus Point

  1. यह राउटर सिंगल बैंड राउटर है| 
  2. इस राऊटर में कोई Gigabit LAN पोर्ट देखने को नहीं मिलता|

3. Tenda F3 300Mbps Router Review in Hindi

Connector TypeWireless
BrandTenda
Control MethodTouch
Frequency Band ClassSingle-Band
Operating SystemWindows

Tenda F3 300Mbps Router के बारे में Plus Point

  • ₹1000 के Long Range Wi-Fi Routers की लिस्ट में ये राउटर भी बहुत बढ़िया राऊटर है|
  • इस राऊटर में 3 LAN और एक VAN पोर्ट है| 
  • यह राऊटर देखने में बहुत बढ़िया है और इसका रंज बहुत अच्छा है| 
  • यह एक सिंगल बैंड राउटर है और यह राऊटर 300mbps की स्पीड से इंटरनेट पहुंचा सकता है|
  • इस राउटर का कवरेज एरिया बहुत ज्यादा है| 
  • यह राऊटर पूरी स्पीड में 10-15 मीटर की दुरी तक इंटरनेट पहुंचा सकती है| 
  • इस राऊटर का मैक्सिमम कवरेज एरिया की लम्बाई 150-200 मीटर तक है जो की बहुत ज्यादा है|
  • 4K वीडियो स्ट्रीमिंग व फ़ास्ट गेमिंग के ये राऊटर अच्छा है|

Tenda F3 300Mbps Router के बारे में Minus Point

  • यह राउटर सिंगल बैंड राउटर है| 
  • इस राऊटर में कोई Gigabit LAN पोर्ट देखने को नहीं मिलता|

टॉप 3 लॉन्ग रेंज वाईफाई राउटर अंडर Rs 2000

1. TP-Link Archer C50 AC1200 Router Review

TP-Link Archer C50 AC1200 के स्पेसिफिकेशन्स

Connectivity TechnologyWireless
BrandTP-Link
Control MethodApp
Frequency Band ClassDual-Band
Operating SystemWindows

TP-Link Archer C50 AC1200 के बारे में Plus Point

  • 867 Mbps/5 GHz + 300 Mbps/2.4 GHz डुएल बैंड राऊटर है|
  • सीधा एप्लीकेशन से कंट्रोल कर सकते हैं|
  • Parental Control सपोर्ट करता है|
  • वायरलेस टाइप ‎802.11n, 802.11b, 802.11g
  • जिनके पास 300mbps की स्पीड का वाईफाई का इंटरनेट प्लान है वो इस राऊटर को चुन सकते है उनके लिए ये एक बहुत अच्छा ऑप्शन है
  • घर और ऑफिस के लिए बजट में ये राऊटर एक बढ़िया ऑप्शन है|
  • TP-Link Archer का 3 साल का वार्रन्टी है|

2. TP-Link AC750 Router Review

TP-Link AC750 Dual Band के स्पेसिफिकेशन्स

Connectivity TechnologyWireless
BrandTP-Link
Control MethodApp
Frequency Band ClassDual-Band
Operating SystemWindows

TP-Link AC750 Dual Band के बारे में Plus Point

  • WiFi Range :2 बेडरूम हाउस (3× फिक्स्ड एंटेना)
  • सीधा एप्लीकेशन से कंट्रोल कर सकते हैं|
  • 5GHz पे 750Mbps की Speed देता है|
  • Parental Control सपोर्ट करता है
  • Wireless Standards :- IEEE 802.11ac/n/a 5 GHz, IEEE 802.11n/b/g 2.4 GHz
  • जिनके पास 300mbps की स्पीड का वाईफाई का इंटरनेट प्लान है वो इस राऊटर को चुन सकते है उनके लिए ये एक बहुत अच्छा ऑप्शन है
  • घर और ऑफिस के लिए बजट में ये राऊटर सबसे बढ़िया ऑप्शन है
  • TP-Link Archer का 3 साल का वार्रन्टी है|

3. TP-Link Archer C64 AC1200 Gigabit Wi-Fi Router Review

TP-Link Archer C64 AC1200 Gigabit Wi-Fi Router के स्पेसिफिकेशन्स

Connectivity TechnologyWi-Fi
BrandTP-Link
Frequency Band ClassDual-Band
Operating SystemMicrosoft Windows 98SE/NT/2000/XP/Vista/7/8/8.1/10, MAC OS, NetWare, UNIX or Linux
Wireless Type802.11n, 802.11b, 802.11a, 802.11ac, 802.11g

TP-Link Archer C64 AC1200 Gigabit Wi-Fi Router के बारे में Plus Point

  • Gigabit डुअल बैंड राऊटर है|
  • Beamforming टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है ये highly efficient wireless connection प्रोवाइड करता है|
  • Advanced Security WPA3 के साथ MU-MIMO टेक्नोलॉजी|
  • अगर आप 500-600 mbps के स्पीड का प्लान अपने लोकल बैंडविथ या इंटरनेट प्रोवाइडर से प्लान ले रखा है तो आपके लिए ये राऊटर अच्छा ऑप्शन हो सकता है|
  • अगर आपको अपने ऑफिस के लिए एक बढ़िया राऊटर चाहिए तो ये राऊटर सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा आपके लिए ₹2000 के अंदर|
  • Beamforming टेक्नोलॉजी के कारन एक ही समय में दो डिवाइस को एक ही समय पर हेवी इंटरनेट की जरूरत पड़ने दोनों को फुल स्पीड में इंटरनेट प्रोवाइड करेगा|
  • एडवांस सिक्योरिटी और फीचर्स के साथ आता है|
  • Parental Control सपोर्ट करता है
  • घर और ऑफिस के लिए बजट में ये राऊटर सबसे बढ़िया ऑप्शन है
  • TP-Link Archer का 3 साल का वार्रन्टी है|

वाईफाई राउटर FaQ

वाईफाई कितनी दूरी तक कनेक्ट हो सकता है?

वाईफाई राउटर का रेंज कितना अधिक या कितना दूर होगा वह निर्भर करता है राऊटर किस जगह पर रखा है और उसका एंटीना कैसा है|

वाईफाई राऊटर को बिलकुल खुला जगह में रखेंगे जहा राऊटर का सिग्नल बिना किसी रुकावट के कही भी आ जा सके तब उसका रेंज बहुत ज्यादा होगा और राउटर का एंटीना भी अच्छा होना चाहिए|

Wi-Fi Connected But No Internet Access कैसे ठीक करें?

1. अपने राऊटर का पावर ऑफ करके थोड़े देर बाद दुबारा चालू करें
2. राऊटर में लगने वाले सभी तारों को देखे व सभी तारो को बहार निकाल कर दोबारा कनेक्ट करें
3. वाईफाई के कनेक्टेड डिवाइस जैसे मोबाइल फ़ोन से वाईफाई नेटवर्क को फॉरगेट करके दुबारा कनेक्ट करें 
4. राउटर को रीस्टार्ट करके देखें 
5. राउटर के DNS को चेक करे व उसमे में बदलाव करके देखे

राऊटर की रेंज को घर पर कैसे बढ़ाये?

1. वाईफाई राऊटर को ऊंचाई वाले जगह पर रखें
2. अपने वाईफाई राउटर को इलेक्ट्रिक के सामान से दूर रखें
3. वाईफाई राउटर की रेंज बढ़ाने के लिए मेटल रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें
4. वाईफाई राउटर को हर एक महीने बाद रीस्टार्ट करें
5. वाईफाई राऊटर की चैनल को बदल कर देखें
6. वाईफाई का पासवर्ड बदलें
7. बड़े जगह के लिए वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल

वाईफाई रेंज एक्सटेंडर और रिपीटर क्या होता है?

वाईफाई रेंज एक्सटेंडर, वाईफाई बूस्टर और रिपीटर ये सभी एक ही चीज होते हैं और ये वाईफाई राऊटर के रेंज को बढ़ाने में मदद करते हैं|

लॉन्ग रेंज वाईफाई राऊटर में क्या चीजे होनी जरुरी है?

1. ड्यूल बैंड राउटर होना चाहिए
2. मल्टीप्ल हाई पावर एंटीना होना चाहिए
3. लॉन्ग रेंज रायटर में Beamforming technology होनी चाहिए
4. राउटर का कवरेज एरिया हमेशा इस्तेमाल किये जाने वाले जगह से बड़ा होना चाहिए
5. लॉन्ग रेंज वाईफाई राऊटर में Gigabit LAN पोर्ट होना ही चाहिए
6. पावरफुल 1.8 GHz 64-bit quad-core CPU होना चाहिए
7. मल्टीप्ल डिवाइस का सपोर्ट होना चाहिए

WIFI लगाने का खर्च कितना आता है?

अगर आप एयरटेल या जिओ कंपनी का ब्रॉडबैंड वाईफाई लगवाते हैं तो आपको एक साथ ₹1500-₹2000 तक लग जाते हैं|

₹1500 से जिओ वाईफाई राऊटर का सेटअप करवा सकते है जिसमे आपको पूरा वाईफाई का सेटअप कर के दिया जाता है jio wifi router के साथ जिसमे आपका 1 महीने का इंटरनेट का रीचाजॅ भी शामिल होता है|

अगर आप लोकल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से वाईफाई लगवाएंगे तब आपसे वह वाईफाई राऊटर, 1 महीने का वाईफाई का रिचार्ज और ₹150-₹200 इंस्टालेशन चार्ज एक बार में ले सकता है|

सबसे बेस्ट वाईफाई कौन सा है?

₹1000 के अंदर सबसे बेस्ट राऊटर है
TL-WR841N 300Mbps Router
Tenda N301 Wireless-N300 Router

₹2000 के अंदर सबसे बेस्ट राऊटर है
TP-Link AC750 Router
TP-Link Archer C64 AC1200 Gigabit Wi-Fi Router

निष्कर्ष

इस वाईफाई राउटर की सम्पूर्ण जानकारी के आर्टिकल में हमने [वाईफाई राउटर क्या होता है?, एक अच्छा राऊटर में क्या क्या चीजें होती है?, वाईफाई की रेंज कैसे बढ़ाते हैं?, बजट के अनुसार सबसे बेस्ट राऊटर कैसे खरीदते है?, वाईफाई राउटर में MU-MIMO, GHz, कवरेज एरिया, WPA सिक्योरिटी, सिंगल बैंड और डुएल बैंड क्या होता है? ] इन सब चीजों के बारे में बताया है|

अगर कोई व्यक्ति वाईफाई नेटवर्क के बारे में जानना चाहते है या जानना चाहते है की एक बेस्ट वाईफाई राउटर कैसे खरीद सकते है, या वाईफाई राउटर की टेक्नोलॉजी के बारे में जानना चाहते है तो आप Grahak Survey का ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं|

इस आर्टिकल में वाईफाई राऊटर से जुड़े उन सभी छोटे मोटे बातों के बारे में बताया गया है जिसके बारे में एक ग्राहक और एक उपभोक्ता जानना चाहता है|

इस आर्टिकल ग्राहक सर्वे की टीम के द्वारा बहुत सरल सब्दो में लिखा गया है आशा करते हैं आप जिस जानकारी के बारे में जानना चाहते थे वो जानकारी आपने इस आर्टिकल में प्राप्त किये होंगे| इस आर्टिकल के बारे में कोई सुझाव या कोई बात हमसे पूछना हो तो आप कमेंट करके बता सकते हैं|

Rate this post

Leave a Comment