भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा 22 YouTube "समाचार" चैनलों को गलत सूचना फैलाने और देश की संप्रभुता को खतरे में डालने के लिए बैन कर दिया गया |
YouTube चैनलों के अलावा, तीन ट्विटर अकाउंट, एक फेसबुक अकाउंट और एक समाचार वेबसाइट को भी IT नियम, 2021 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर बैन किया गया है|
दिसंबर 2021 से अब तक 78 यूट्यूब चैनल्स को नियमों के उलंघन के तहत भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है।
22 यूट्यूब चैनल को बैन किया गया जिसमें 18 यूट्यूब चैनल भारत से चलाये जा रहे थे और 4 यूट्यूब चैनल पकिस्तान से चलाये जा रहे थे |
बैन किये गए यूट्यूब चैनल भारतीय टेलीविजन के फेमस एंकर का फोटो और बड़े चैनलों का थंबनेल और लोगो इत्यादि इस्तेमाल कर करते थे यह बात भारतीय सूचना मंत्रालय द्वारा कही गयी है|
बैन किये गए यूट्यूब चैनल में ABP News, ABP News, News23Hindi, KisanTak, और Sarkari News Update जैसे नाम शामिल है|
"वे भारत के खिलाफ गलत सूचना न्यूज़ में बताते थे, जिसका भारत की संप्रभुता और अखंडता पर और राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य देशों के साथ भारत के संबंधों पर भी प्रभाव पड़ रहा था| "