OneOdio Pro-10 Review | Soundcore by Anker Life Q10 Review | OneOdio Pro-10 vs Anker Life Q10

मोबाइल फ़ोन के साथ इस्तेमाल होने वाला सबसे जरूरी सामने में से एक हेडफोन है| जैसा की हम जानते हैं मोबाइल फ़ोन अभी के समय में कितना जरूरी है इसके बगैर तो कभी कभी हमें हमारा छोटा से छोटा काम भी बहुत बड़ा लगता है| जैसे हम मोबाइल फ़ोन नुकसान से बचने के लिए पूरी जानकारी को जान कर खरीदते हैं उसी प्रकार हैडफ़ोन को खरीदते समय भी हमे उसके बारे में सही सही बातें पता होना चाहिए|

वैसे हमे कोई भी सामान को पूरी जानकारी के साथ खरीदना चाहिए लेकिन आज में आपको ₹2000 तक में मिलने वाले दो सबसे बेस्ट हैडफ़ोन के बारे में सबसे जरूरी बातें बताऊंगा|

अगर आप ₹2000 तक में हैडफ़ोन लेने का विचार कर रहे हैं तो आप OneOdio Pro-10 Review | Soundcore by Anker Life Q10 Review | OneOdio Pro-10 vs Anker Life Q10 के इस लेख को पढ़ सकते हैं| ये दोनों हैडफ़ोन सबसे बढ़िया हेडफोन्स की लिस्ट में सबसे अच्छा है|

OneOdio Pro-10 Over Ear Headphone Review in hindi

OneOdio Pro-10 Over Ear Headphones Review
OneOdio Pro-10 Over Ear Headphones
Rating OneOdio Pro-10 Over Ear Headphones
BrandOneOdio
ColourBlack
Connector TypeWired
Form FactorOver Ear
Noise ControlSound Isolation

OneOdio Pro-10 के बारे में Plus Point

  • अगर आपको बहुत BASS वाले गाने सुनने बहुत पसंद है तो आप इस हैडफ़ोन को ले सकते हैं क्योंकि ये एक DJ हैडफ़ोन है|
  • OneOdio Pro-10 में 50mm neodymium magnets drivers लगा है| इस हेडफोन में पॉवरफुल BASS और म्यूजिक साउंड सुनने को मिलता है|
  • अगर आपको अपने घर पर ही शादी बरात में बड़े बड़े स्पीकर में बजने वाले पॉवरफुल BASS वाले गाने सुनने का आनद लेना है तो आप OneOdio Pro-10 का ये हैडफ़ोन ले सकते हैं|
  • इस हैडफ़ोन के हेड बैंड और एअर कप्स में बहुत सॉफ्ट और अच्छी कुशनिंग की गयी है इसीलिए इस हैडफ़ोन को आप घंटो तक लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं| आरामदायक इस्तेमाल के लिए ये एक बढ़िया हेडफोन है|
  • इस हैडफ़ोन के एअर कप्स गोल आता है लेकिन ये OVER EAR हैडफ़ोन है| इस हैडफ़ोन को कानो के ऊपर लगाने पर ये हमारे कानो को पूरी तरह ढक लेता है| इसलिए ये काफी कम्फ़र्टेबल हैं|
  • क्योंकि ये एक DJ हेडफोन है इसीलिए अगर आप इसको अपने किसी प्रोफेशनल काम के लिए इस्तेमाल करना चाहते हे तो उसके लिए इस हैडफ़ोन के साथ आपको 6.35mm और 3.5mm साइज के plug मिलता है जिससे आप इसको इलेक्ट्रिक गिटार जैसे म्यूजिकल इंस्टूरमेंट में लगा कर साउंड सुन सकते हैं|
  • इस हैडफ़ोन में SHARE PORT TECHNOLOGY का इस्तेमाल किया गया है जिसके मदद से आप एक ही हैडफ़ोन में बजने वाले म्यूजिक या साउंड को AUX केबल के द्वारा दूसरे हैडफ़ोन में कनेक्ट करके सुन सकते हैं| अगर आपको कोई वीडियो देखते वक्त साउंड शेयर करना हो या किसी काम के लिए किसी दूसरे को साउंड सुनवाना हो तो OneOdio Pro-10 के हैडफ़ोन में बड़े आराम से कर सकते हैं|
  • अगर आप कोई DJ हो या कोई म्यूजिक का प्रोफेशनल काम करते हो तो आप इस हैडफ़ोन को बेजिझक एक बार इस्तेमाल करके देख सकते हैं| इस बजट में ये हैडफ़ोन एक बहुत बढ़िया ऑप्शन है|
  • इस हैडफ़ोन में Hi-Res यानी की हाई साउंड क्वालिटी के म्यूजिक को आप बड़े आराम से सुन सकते हैं|
  • ये हेडफोन हमेशा ₹2000 के ऊपर की कीमत में देखने को मिलता है लेकिन बहुत से ऑफर में ये ₹1700-₹1800 तक में देखने को मिल जायेगा|
  • इस हैडफ़ोन में अमेज़न पर 1 साल की और फ्लिपकार्ट पर 2 साल की वारंटी मिलती है| (मूल्य में अंतर हो सकता है)

How to claim warranty on amazon in hindi | Online shopping app par warranty kaise claim karte hein in hindi

  • इंडिया में इसके 40 repair centre है जिसके कारन अगर इस हैडफ़ोन में कोई खराबी वारंटी समय के अंदर आती है तो आप इसे फ्री में ठीक करवा सकते हैं या रेप्लस करवा सकते है| (For any warranty/service claims, contact us at support@oneodio.in or +91-8929-369-620)

OneOdio Pro-10 के बारे में Minus Point

  • ये ब्लूटूथ हैडफ़ोन नहीं है इसीलिए अगर आप कोई ऐसा हैडफ़ोन चाहते हैं जिसमे ब्लूटूथ भी हो तो आपको ये हैडफ़ोन नहीं लेना चाहिए|
  • ये हैडफ़ोन गेमिंग के लिए भी सूटेबल है लेकिन अगर आप बिलकुल ऐसा गेमिंग करते हैं जिसमे आपको एक एक फुटप्रिंट को बहुत बारीकी से सुन्नी होती है या अगर आप कोई प्रोफेशनल गेमर है तो आपको ये हैडफ़ोन नहीं लेना चाहिए|
  • इस हैडफ़ोन के एअर कप्स गोल है इसीलिए इसीलिए अगर आप हैडफ़ोन को इस्तेमाल करते वक्त अपना सर को बहुत हिलाते हैं तो ये गिर भी सकता है|
  • हैडफ़ोन को इस्तेमाल करते वक्त आपको फुल नॉइज़ केंसिलेशन की जरूरत होती है तो ये हैडफ़ोन आपके लिए नहीं है क्योंकि इस हैडफ़ोन को इस्तेमाल करने पर लगभग आपको 60-65 प्रतिसत तक का नॉइज़ कैंसिलेशन देता है|

Soundcore by Anker Life Q10 Review in hindi

Soundcore by Anker Life Q10 review
Model NameA3032H12
ColorBlack
Headphone TypeOn the Ear
Inline RemoteNo
Sales Package1 Headset, Audio Cable, USB Type-C Charging Cable, Quick Start Guide, Warranty Card
ConnectivityBluetooth

Soundcore by Anker Life Q10 के बारे में Plus Point

  • Soundcore के इस हैडफ़ोन में BASS UP टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो की बहुत अलग और अच्छा फीचर है|
  • बेस उप टेक्नोलॉजी के कारन आप अपने सुविधा के अनुसार बेस को ज्यादा व नॉर्मल रखकर गाने सुन सकते हैं|
  • इस हैडफ़ोन में टाइप-C चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जिसके कारन इस हैडफ़ोन को 5 मिनट चार्ज करने पर 5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • ये हैडफ़ोन ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है|
  • ये हैडफ़ोन खासतौर पर उन लोगो के लिए है जिन्हे संगीत का एक एक सुर को सुन्ना पसंद है या फिर जिनको म्यूजिक का एडिटिंग करना होता है|
  • ये एक ओवर एअर हैडफ़ोन है| इसके एअर कप्स को बनाने में मेमोरी फोम का इस्तेमाल हुआ है और यह बहुत आरामदायक है|
  • इस हैडफ़ोन में 60 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है| हक्कीकत में भी अगर आप इस हैडफ़ोन में फुल वॉल्यूम के साथ और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का साथ म्यूजिक सुनते हैं तो ये 47-48 घंटे तक बैटरी बैकअप देता है| (ग्राहक सर्वे द्वारा टेस्टेड)
  • इस हैडफ़ोन में 40mm drivers के स्पीकर देखने को मिलते हैं| इससे आप बहुत बढ़िया म्यूजिक सुनने का एक्सपीरियंस ले सकते हैं|
  • Soundcore by Anker Life Q10 के इस हैडफ़ोन के साथ 2 साल की वारंटी हमें मिलती है|

Soundcore by Anker Life Q10 के बारे में Minus Point

  • इस हैडफ़ोन में 60 घंटे का बैटरी बैकअप देने के लिए काफी बड़ी बैटरी का इस्तेमाल हुआ है इसीलिए इस हैडफ़ोन का वजन 462 g है इसीलिए इस हैडफ़ोन को इस्तेमाल करने पर आपको थोड़ा हैवी हैवी आपके सर पर महसूस होगा|
  • अगर आप बहुत लम्बे समय अर्थात चार से पांच घंटे लगातार इस हेडफोन को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको थोड़ा भरी भरी सा लग सकता है|
  • अगर आपको जॉगिंग या डांसिंग के लिए ये हैडफ़ोन चाहिए तो आप इसे मत लीजिये क्योंकि इस हेडफोन को पेहेन कर आप जॉगिंग या डांसिंग नहीं कर सकते|
  • इस हैडफ़ोन की कीमत ₹2400 के आस पास रहता है लेकिन ऑफर में ये हेडफोन आपको ₹1800 तक मिल जाता है और इस कीमत में ये हेडफोन सबसे अच्छा हैडफ़ोन हो सकता है आपके लिए|

OneOdio Pro-10 vs Anker Life Q10

अगर आपको बहुत ज्यादा BASS वाला म्यूजिक सुन्ना पसंद है और बहुत लाउड म्यूजिक सुन्ना पसंद है और एक स्टाइलिश हैडफ़ोन चाहिए और प्रोफेशनल कामो के लिए हेडफोन चाहिए तो आप OneOdio Pro-10 हैडफ़ोन चुन सकते हैं लेकिन ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नहीं आता है|

अगर आपको ऐसा हैडफ़ोन चाहिए जिसमे बहुत ही बढ़िया म्यूजिक सुन सकें व ब्लूटूथ हैडफ़ोन हो और बहुत ज्यादा बढ़िया बिल्ड क्वालिटी का हो तो आप Soundcore by Anker Life Q10 हैडफ़ोन को चुन सकते है लेकिन ये हैडफ़ोन वजन में थोड़ हैवी हैडफ़ोन है क्योंकि इसकी 60 घंटे की बैटरी बैकअप है|

Best headphones Under ₹1000

Rate this post

Leave a Comment