सिंगल ड्राइवर और डुअल ड्राइवर हेडफोन क्या है

 हैडफ़ोन में Driver क्या होता   है?

सामान्य भाषा में हम हैडफ़ोन, ईरफ़ोन या बड़े बड़े साउंड थिएटर में लगने वाले स्पीकर को ड्राइवर  हैं|

हैडफ़ोन में ड्राइवर साइज क्या होता है?

हैडफ़ोन स्पीकर के एक ड्राइवर यूनिट के डायमीटर को ड्राइवर साइज कहते हैं| ड्राइवर के साइज पर निर्भर करता है की ईरफ़ोन, हैडफ़ोन या होम थिएटर में आवाज कितना तेज आएगा|

बड़े साइज के ड्राइवर वाले हैडफ़ोन में तेज आवाज सुनने को जरूर मिलता है लेकिन आवाज की क्वालिटी अच्छी आएगी की नहीं वह हैडफ़ोन के क्वालिटी पर निर्भर करता है|

जिस हैडफ़ोन या ईरफ़ोन में दो ड्राइवर (स्पीकर) लगा होता है उसको ड्यूल ड्राइवर हैडफ़ोन या ईरफ़ोन कहते हैं|

जिस हैडफ़ोन या ईरफ़ोन में एक ही ड्राइवर (स्पीकर) लगा होता है उसको सिंगल ड्राइवर हैडफ़ोन या ईरफ़ोन कहते हैं|

हैडफ़ोन के स्पीकर में ड्राइवर क्या होता है | Single Driver and dual Driver Headphone information in Hindi

Click Here