हैडफ़ोन के स्पीकर में ड्राइवर क्या होता है | Single Driver and dual Driver Headphone information in Hindi

आप कभी हैडफ़ोन, ईरफ़ोन या इयरबड्स खरीदने गए होंगे तो उनमे एक स्पेसिफिकेशन ‘ड्राइवर’ नाम जरूर सुने होंगे चलिए जानते है हैडफ़ोन के स्पीकर में ड्राइवर क्या होता है|

जिस तरह बेस्ट मोबाइल फ़ोन बेस्ट प्रोसेसर पर निर्भर करता है उसी प्रकार बेस्ट हैडफ़ोन, हैडफ़ोन के बेस्ट Driver पर निर्भर करता है| हैडफ़ोन, ईरफ़ोन या इयरबड्स इनमे सबसे ज्यादा जरूरी ड्राइवर होता है इसीलिए एक बेस्ट  खरीदने के लिए आपको कम से कम हैडफ़ोन के Driver की जानकारी तो होनी ही चाहिए|

हैडफ़ोन में Driver क्या होता है?

वह माध्यम या घटक जो विद्युत ऊर्जा को ध्वनिक ऊर्जा या ध्वनि में परिवर्तित करता है उसको ‘Driver’ कहते हैं| हैडफ़ोन हो या ईरफ़ोन उनमे जिस माध्यम के द्वारा ध्वनि निकलती है उसको हैडफ़ोन Driver कहते हैं|

सामान्य भाषा में हम हैडफ़ोन, ईरफ़ोन या बड़े बड़े साउंड थिएटर में लगने वाले स्पीकर को ड्राइवर  हैं|

Loudspeaker-bass.png

हैडफ़ोन के स्पीकर या किसी भी अन्य स्पीकर की बनावट ऊपर दिखाए गए तस्वीर के अनुसार होती है और इसी को ड्राइवर कहते है| हेडफोन के ड्राइवर की बनावट के बारे में आप wikipedia में पढ़ सकते हैं|

हेडफोन और इयरफोन में डायनेमिक ड्राइवर का इस्तेमाल होता है|

हैडफ़ोन में ड्राइवर साइज क्या होता है?

हैडफ़ोन स्पीकर के एक ड्राइवर यूनिट के डायमीटर को ड्राइवर साइज कहते हैं| ड्राइवर के साइज पर निर्भर करता है की ईरफ़ोन, हैडफ़ोन या होम थिएटर में आवाज कितना तेज आएगा| ड्राइवर साइज के छोटा होने पर हैडफ़ोन में कम तेज आवाज आता है और ड्राइवर साइज के बड़ा होने पर तेज आवाज आता है|

what is driver size in headphones
Driver size in Speaker

बड़े साइज के ड्राइवर वाले हैडफ़ोन में तेज आवाज सुनने को जरूर मिलता है लेकिन आवाज की क्वालिटी अच्छी आएगी की नहीं वह हैडफ़ोन के क्वालिटी पर निर्भर करता है|

बेस्ट ड्राइवर साइज कौन से होते हैं?

ईरफ़ोन में बेस्ट ड्राइवर साइज

बेस्ट ड्राइवर साइज निर्भर करता है उस ईरफ़ोन या हैडफ़ोन के बनावट पे| अगर कोई ईरफ़ोन या इयरबड्स है जिसकी बनावट ऐसी है की वह हमारे कानो के बिलकुल अंदर तक चला जाता है तो उसमे 8mm-15mm तक के साइज के ड्राइवर सबसे बढ़िया होते है|

Small Ear tip Earphone Photo
Small Ear tip Earphone Photo

जिन ईरफ़ोन या इयरबड्स के एअर टिप्स ऐसे होते है जो कानो के पुरे अंदर तक चले जाते है या उपर दिखाए गए Small Ear tip Earphone Photo जैसे ईरफ़ोन में 8mm-10mm तक का ड्राइवर साइज बेस्ट है| 

जो ईरफ़ोन कानो में पुरे अंदर तक चले जाते है उसमे ज्यादा बड़े ड्राइवर साइज वाले ईरफ़ोन में गाना सुनने से कानो के सुनने की सकती ख़राब हो सकती है

हैडफ़ोन में बेस्ट ड्राइवर साइज

हैडफ़ोन में बेस्ट ड्राइवर साइज 35mm-50mm तक को कहते हैं| हैडफ़ोन में 40mm का ड्राइवर साइज सबसे ज्यादा पाया जाने वाला ड्राइवर साइज है| 40mm के ड्राइवर साइज वाले हैडफ़ोन में आपको बहुत बहुत ज्यादा अच्छा म्यूजिक, गेमिंग और लिस्ट्निंग का मजा मिल जाता है| 

आपको बहुत ज्यादा Bass वाले गाने सुनने अच्छे लगते हैं तो 50mm के ड्राइवर साइज वाले हैडफ़ोन अच्छे होते है| 50mm वाले हैडफ़ोन में आप बहुत तेज आवाज में और कानो को हिला देने तक, Bass वाले गाने को सुन सकते हैं| 

बाजार में बहुत से हैडफ़ोन 50mm-65mm तक ड्राइवर साइज वाले हैडफ़ोन उपलब्ध हैं जो खरीदने के लिए मिल जाते है| लेकिन ज्यादा बड़े ड्राइवर साइज वाले हेडफोन में तेज आवाज के साथ साथ अन्य स्पेसिफिकेशन और वॉइस क्वालिटी भी देखना चाहिए| 

बड़े ड्राइवर साइज वाले हैडफ़ोन लेने से पहले आपको ये जरूर तय करना चाहिए की आपको हैडफ़ोन की जरुरत क्यों है और उसी जरुरत के अनुसार हैडफ़ोन चुनना चाहिए|

हैडफ़ोन ड्राइवर के प्रकार

बेस्ट ईरफ़ोन और हैडफ़ोन को चुनने के लिए स्पीकर के ड्राइवर साइज के साथ साथ ड्राइवर के प्रकार भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं| हैडफ़ोन में निम्नलिखित चार प्रकार के ड्राइवर्स देखने को मिलते हैं| सरल सब्दो में चारो प्रकार के ड्राइवर के बारे में जानते हैं|

1.  डायनेमिक ड्राइवर :- यह ड्राइवर सबसे अधिक हेडफोन्स में इस्तेमाल होता है क्योंकि ये ड्राइवर सस्ता और अफोर्डेबल कीमतों में मिल जाता है| इस ड्राइवर में नीयोडिमियम मैग्नेट (चुंबक) का इस्तेमाल होता है इसलिए इस ड्राइवर वाले हैडफ़ोन काफी हलके होते हैं

ये हैडफ़ोन सभी इस्तेमाल के लिए अच्छा है लेकिन अगर किसी को बिलकुल बारीकी से एक एक चीजों को सुन्ना है तो  इस ड्राइवर के हैडफ़ोन सबसे बेस्ट नहीं है| Not the best in terms of sound reproduction

2. प्लेनर मैग्नेटिक ड्राइवर :- इस ड्राइवर के हेडफोन Accurate साउंड सुनने के लिए इस्तेमाल में आते हैं| इस ड्राइवर के हैडफ़ोन डायनेमिक हैडफ़ोन के मुकाबले काफी भारी होते हैं|  ड्राइवर के हैडफ़ोन बहुत मेहेंगे आते हैं| 

3. इलेक्ट्रोस्टैटिक ड्राइवर :- इस ड्राइवर के हैडफ़ोन Accurate साउंड सुनने के लिए इस्तेमाल में आते हैं| इलेक्ट्रोस्टैटिक ड्राइवर के हैडफ़ोन डायनेमिक हैडफ़ोन के मुकाबले काफी भारी होते हैं| इलेक्ट्रोस्टैटिक ड्राइवर के हेडफोन बहुत मेहेंगे आते हैं| 

इस ड्राइवर वाले हैडफ़ोन के इस्तेमाल के लिए एक एम्प्लीफायर का होना आवश्यक है इसके बिना यह काम नहीं करता|


4. बैलेंस्ड आर्मेचर ड्राइवर :- ये ड्राइवर छोटे और इन एअर वाले ईरफ़ोन में इस्तेमाल होते हैं| ये ड्राइवर डायनेमिक ड्राइवर से ज्यादा efficiently काम करते हैं| ये डायनेमिक ड्राइवर से मेहेंगे आते हैं| बैलेंस्ड आर्मेचर ड्राइवर एअरफोन्स, नेकबैंड और इयरबड्स के अंदर इस्तेमाल किये जाते हैं|

Single Driver और Multiple Driver हैडफ़ोन क्या अंतर है

Single Driver हेडफोन क्या है

जिस हैडफ़ोन में केबल एक Driver इस्तेमाल होता है साउंड Play करने के लिए उसको Single Driver हैडफ़ोन कहते है| Single Driver हैडफ़ोन की निम्नलिखित विशेस्तए हैं| 

  • अधिकतर छोटे से लेकर बड़े हैडफ़ोन में Single Driver का इस्तेमाल ही किया जाता है| 
  • Single Driver वाले हैडफ़ोन हलके होते है| 
  • Single Driver वाले हैडफ़ोन में एक ही ड्राइवर में मिड्स, लोव्स और हइस सुनाये देते है| हर प्रकार का ऊँचे और मध्य सुर की ध्वनि एक ही ड्राइवर से निकलती है| 
  • Single Driver हैडफ़ोन में Bass भी उसी ड्राइवर से निकलता है जिससे बाकि सुर निकलते है इसीलिए इस ड्राइवर वाले हैडफ़ोन में हर एक सिमा तक आवाज बढ़ने पर बैलेंस्ड साउंड सुनाई देने लगता है| 
  • Single Driver हैडफ़ोन में बहुत बढ़िया Bass सुनाई देता है लेकिन बिलकुल Bass वाले म्यूजिक सुनने के लिए आपको स्पेशल हैडफ़ोन लेने पड़ सकते हैं| 

(boAt Rockerz 400)…..(boAt Bassheads 900)…..(boAt Rockerz 550)…..(ZEBRONICS Zeb-Thunder)…..(Mi Super Bass)

ऊपर बताये गए कुछ प्रचलित हैडफ़ोन Single Driver हैडफ़ोन के उदहारण है|

Multiple Driver हेडफोन क्या है

जिस हैडफ़ोन में एक से अधिक Driver का इस्तेमाल होता है साउंड Play करने के लिए उसको Multiple Driver हैडफ़ोन कहते है| Multiple Driver हैडफ़ोन की निम्नलिखित विशेस्तए हैं|

  • Multiple Driver वाले ईरफ़ोन इयरबड्स और हैडफ़ोन बहुत खास तोर पर बनाये जाते हैं| 
  • Multiple Driver वाले हैडफ़ोन में अलग अलग सुर व ताल के लिए अलग अलग Drivers का इस्तेमाल हो सकता है| 
  • Multiple Driver वाले हैडफ़ोन में खास तोर पर अलग Driver का इस्तेमाल होता है इसीलिए इन हैडफ़ोन में बहुत बढ़िया म्यूजिक साउंड सुनने का अनुभव होता है| 
  • Multiple Driver वाले हेडफोन्स बहुत महंगे होते हैं| 
  • Multiple Driver वाले हैडफ़ोन में 12 Driver तक इस्तेमाल हो सकता है Left side speaker में 6 ड्राइवर और Right side speaker में 6 ड्राइवर| 
  • Multiple Driver वाले हैडफ़ोन वजन में बहुत भरी होते हैं| 

Bluedio U Plus (UFO) Pro ये एक Multiple Driver वाले हैडफ़ोन का उदहारण है इसमें कुल 12 Driver का इस्तेमाल हुआ है|

4/5 - (2 votes)

Leave a Comment