कभी भी मुंह के छाले हो तो इन अचूक तरीकों को अपनाकर देखिये
मुंह में जिस जगह पर छाला हुआ है वहा ठंडा बर्फ का टुकड़ा रखिये इससे दर्द से रहत मिलता है.
मुंह के छाले को ठीक करने के लिए मुलेठी और शहद का पेस्ट घाव पर लगाये और लार को मुंह से बाहर निकाले.
एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर लहसुन, छालों को दूर करने में बहुत सहायता करता है इसका पेस्ट को घाव पर लगाये.
एलोवेरा के पत्ते को छीलकर मुंह में हुए छाले वाले जगह पर लगाने से बहुत लाभ होता है.
Himalaya Hiora-SG को छाले पर लगाइए तुरंत राहत मिलेगी.
टी ट्री आयल हर प्रकार के छाले और त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए लाभदायक होता है.