Wi-Fi राउटर के इस्तेमाल के लिए 5 जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स

लाइट चले जाने पर वाईफाई राऊटर के लिए Wi-Fi मिनी UPS का इस्तेमाल करना चाहिए

वाईफाई राऊटर का रेंज कैसे बढ़ाये?

पुराने वाईफाई राउटर या नॉर्मल राऊटर का Range बढ़ाने के लिए घर पर मेटल रिफ्लेक्टर बना कर का इस्तेमाल करें

वाईफाई राऊटर का सिग्नल को लम्बी दुरी तक पहुंचाने के लिए  Wi-Fi Router को ऊँचे स्थान पर रखे

वाईफाई राऊटर के बफरिंग को दूर रखने के लिए राऊटर को हमेशा इलेक्ट्रिक के समाने जैसे TV, Computer और माइक्रोवेव से दूर रखे|

जब भी कभी आपका वाईफाई राऊटर इंटरनेट की स्पीड बहुत कम देने लगता है तब आपको वाईफाई राउटर को रिसेट करना चाहिए इससे राउटर ठीक तरह से काम करता है|

छोटे वाईफाई राऊटर का रेंज बढ़ाने के लिए वाईफाई Range एक्सटेंडेर का इस्तेमाल करना चाहिए|

वाईफाई राउटर के बारे में टिप्स और ट्रिक्स जाने

Click Here