HDMI को एक प्रकार का टेक्नोलॉजी समझ सकते है जिसके इस्तेमाल से बहुत ही हाई क्वालिटी के ऑडियो वीडियो को एक डिवाइस से किसी मॉनिटर में शेयर कर सकते हैं|
HDMI के कारण बहुत ही हाई क्वालिटी 4K या 8K जैसे क्वालिटी के वीडियो और ऑडियो के शेयर कर सकते हैं|
HDMI पोर्ट के सहायता से किसी भी साधारण मॉनिटर या साधारण LED टीवी को टीवी बॉक्स या टीवी स्टिक की सहायता से स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है|
यह अधिकतर वीडियो के फॉर्मेट को सपोर्ट करता है और यह बहुत ही फ़ास्ट काम करता है|
HDMI केबल की आयु बहुत लम्बी होती है और आज के समय में अधिकतर जगह पर HDMI पोर्ट या केबल का ही इस्तेमाल होता है|
यदि आप अभी के समय के स्मार्ट डिवाइस जैसे कंप्यूटर , लैपटॉप , LED या LCD टीवी , स्मार्ट टीवी और एंड्राइड टीवी का इस्तेमाल करते है तो आप HDMI पोर्ट इन डिवाइसेस में जरूर देखे होंगे|
यह High Definition Multimedia Interface पोर्ट है जिसमे HDMI केबल को कनेक्ट किया जाता है| HDMI पोर्ट के जरिये हाई क्वालिटी के ऑडियो वीडियो को शेयर करके दिखाया जा सकता है|
HDMI केबल के भी दो प्रकार होते है पहला है स्टैण्डर्ड HDMI केबल और दूसरा है हाई स्पीड HDMI केबल
स्टैण्डर्ड HDMI केबल की पिक्सेल स्पीड 75 Mhz है और इसका बैंडविड्थ 2.23Gbps है। इस प्रकार के HDMI केबल में हम 1080i सिग्नल बिना किसी दिक्कत के शेयर या ट्रांसफर कर सकते है।