अगर आप ये सोच रहे है की एंड्रॉयड टीवी बॉक्स और एंड्रॉयड टीवी दोनों एक ही चीज है तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं
एंड्रॉयड टीवी बॉक्स और एंड्रॉयड टीवी दोनों ये दोनों कार्य करने में लगभग एक समान चीजे है लेकिन इसमें बहुत सी विभिन्नताएं है
Android TV Box एक छोटा सा सेटरबॉक्स की तरह होता है लेकिन Android TV पूरा का पूरा एक LED टीवी होता है जिसमे Android TV Box के सारे चीजे उस टीवी के अंदर ही लगी होती है|
Android TV Box को अलग से ख़रीदा जाता है लेकिन Android TV को पूरा टीवी के साथ ही ख़रीदा जाता है|
Android TV Box की कीमत उसके अंदर के फीचर्स के आधार पर बहुत कम या ज्यादा हो सकता है लेकिन Android TV का कीमत उसके आकर, टीवी के डिस्प्ले का रेसोलुशन, हार्डवेयर और फीचर्स के आधार पर होता है|