हमारा शरीर प्राकृतिक तरीके से कार्य करने के लिए बना है, लेकिन समय के साथ जीवनशैली में आए बदलावों के कारण हमें कई छोटी-मोटी शारीरिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे कि मुँह के छाले।
मुँह के छाले एक आम समस्या है, जिससे लगभग हर व्यक्ति कभी न कभी गुजरता है। इस लेख में हम मुँह के छालों के कारण, उपचार, अंग्रेजी और देशी दवाइयों के नाम, आयुर्वेदिक उपचार, और घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे ताकि आप इस समस्या से आसानी से निपट सकें।
त्वरित जानकारी के लिए TOC का प्रयोग करें।
मुंह में छाले होने के कारन | Munh Me Chhale Hone Ka Karan
मुँह के छाले (mouth ulcer) यह हमारे मुह के अन्दर गालो में , होंठो के पास अथवा जीभ पर होता है । यह कोई बहुत गंभीर समस्या नहीं है लेकिन इसके होने से बहुत ज्यादा दर्द महशूस होता है और किसी भी चीज को खाने व पिने में परेशानी और तकलीफ होती है। मुँह के छाले कभी कभी केंसर जैसी भयानक बीमारी के कारन भी बनते हैं।
मुँह के छाले होने के निम्नलिखित कारन होते है जैसे :
- पेट के साफ़ न होने पर अथवा पेट में गैस बने रहने पर मुंह में छाले पड़ जाते हैं।
- जब किसी को बहुत तेज बुखार होता है तब मुंह के छाले पड़ जाते हैं।
- बहुत मिर्च-मसाला युक्त व तला भुना हुआ खाना खाने से मुंह का छाला पड़ता है।
- बहुत ज्यादा गर्म चीजो को खाने से मुंह में छाले पड़ने की अधिक संभावना रहती है।
- कोई सकत अथवा नुकीली चीज के खाने से छाले पड़ जाते है
- अपने दांतों को बहुत कड़क ब्रश से साफ़ करने पर भी मुंह के छाले पड़ते हैं।
- कब्ज अथवा पेट की खराबी के कारन मुंह में छाले पड़ते हैं
- हॉर्मोनल संतुलन बिगड़ने की वजह से छाले पड़ते है
- पीरियड्स की वजह से या हॉर्मोन्स में बदलाव के वजह से भी मुंह में छाले पड़ जाते हैं
- अगर किसी को गैस की बिमारी है तो मुंह में छाले पड़ते है
- शारीर में आयरन अथवा जिंक की कमी भी मुँह के छाले का कारन है।
सामान्यतः मुंह के छाले हमारे द्वारा गलत चीजे अथवा शारीर के लिए अनावश्यक चीजे खाने से होता हैं। अगर कोई व्यक्ति जो तेल अथवा मसाला से मुक्त खाना खाता है तो बहुत कम चांस है की उसे कभी मुंह के छाले की परेशानी हो।
मुंह के छाले की टेबलेट की जानकारी
यदि किसी व्यक्ति को मुंह में छाला पड़ जाता है तो वह हप्ताह या 10 दिन के अन्दर खुद ठीक हो जाता है लेकिन मुंह के अन्दर हुआ छाला से बहुत दर्द होता है। इस दर्द के कारन आप कोई भी चीज ढंग से न ही खा पाते हे और न ही पी पाते है ऐसे में यह जरुरी हो जाता है की आप मुंह के छाले को किसी दवाई के द्वारा या किसी उपचार के द्वारा ठीक कर लें।
मुंह के छाले को ठीक करने के लिए काफी तरह के टेबलेट , जेल , ड्रॉप इत्यादि आते है जिसके इस्तेमाल से मुंह का छाला ठीक होता हैं। यहाँ कुछ मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम बताया गया है जिसके इस्तेमाल से आपको काफी हद तक आराम मिल सकता है।
- Releev Cold Sore
- Smyle Mouth Ulcer Gel
- Candid Mouth Ulcer Gel
- Orajel™ 3X
- Himalaya Hiora SG Gel
- Mucopain Gel for Mouth Ulcer
- Zytee Rb Gel
- Tess Mouth Ulcer Gel
- Kenalog Ulcer Gel
- Ora-Fast Gel
- Bonjela Gel for Cold Sores
- ite Gel for Mouth Ulcer
- Anabel Liquid
- Curasil Gel for Mouth Ulcer
- Dentogel
- Fitgel
ऊपर बताये गए दवाई को आप केमिस्ट सोप या दवाई की दूकान पर जाकर खरीद सकते हैं ये सभी मुंह के छालो को ठीक करने में कारगर है।
निचे बताये गए मुंह के छाले की अंग्रेजी दवा का नाम को केमिस्ट या मेडिसिन शॉप पर जाकर बोल कर ले सकते हैं। इन दवाइयों से आपको जरूर राहत मिलती है।
1. Orasore Mouth Ulcer Tablet
Orasore Mouth Ulcer Tablet मुँह के छालों के इलाज के लिए एक सामान्य दवा है। यह दर्द और जलन को कम करने के लिए उपयोगी होती है और तेजी से आराम प्रदान करती है। इसके कुछ मुख्य फायदे और नुकसान निम्नलिखित हैं:
Orasore Mouth Ulcer Tablet Benefits in Hindi
- दर्द में राहत: यह दवा छालों से होने वाले दर्द और जलन को कम करती है।
- तेजी से असर: इसमें मौजूद तत्व जल्दी असर करते हैं और छाले को ठीक करने में मदद करते हैं।
- इस्तेमाल में आसान: इसे टैबलेट या जेल रूप में मुँह में सीधे लगाया जा सकता है।
- चयापचय और पाचन-सहायता के लिए इंपोर्टेंट विटामिन की पूर्ति करता है
- दुनिया भर के डॉक्टर के द्वारा माननीय है
Orasore Mouth Ulcer Tablet Side Effects in Hindi
- साइड इफेक्ट्स: कुछ लोगों को इससे एलर्जी, जलन या खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
- लंबे समय तक उपयोग: इसे लगातार लंबे समय तक लेना हानिकारक हो सकता है।
- बच्चों के लिए सावधानी: बच्चों में इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करना चाहिए।
किसी भी दवा का उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें, ताकि साइड इफेक्ट्स से बचा जा सके।
मुंह के छाले की मलहम की जानकारी
1. Orajel™ 3X Gel
यह ओरजेल कंपनी का मलहम है जिसको मुंह के छालो को ठीक करने के लिए बनाया गया है। इस मलहम को घाव वाले जगह पर लगाने से बहुत रहत मिलती है और यह आपके छालो अथवा घावों को 2-3 दिन के भीतर ठीक कर देता है। यह थोडा महंगा आता है यह भी नजदीकी केमिस्ट के दूकान पर आपको मिल सकता है।
Orajel™ 3X Gel Benefits in Hindi
- यह मुंह के छालो को ठीक करने वाला जेल है
- इसको लगाने पर छाले का बेक्टेरिया ख़त्म होता है
- इसके लगाने पर घाव के जगह सुजन ख़त्म होता है और दर्द से राहत मिलता है
- इस दवाई को लगाने पर मुंह के छाले जल्द से जल्द ठीक होते हैं
- इसका इस्तेमाल गाल के काटने और ब्रेसिज़ के कारण होने वाले घावों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है|
- यह दवाई बड़े बड़े डॉक्टर लगाने की सलाह देते हैं
मुंह के छाले की अंग्रेजी दवाई की जानकारी
1. Orajel Antiseptic Mouth Sore Rinse
ओरजेल मुंह के छाले के उपचार के लिए सबसे बेस्ट दवाई बनाने के लिए जाना जाता है। Orajel Antiseptic Mouth Sore Rinse यह ओरजेल का एक प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल सभी प्रकार के मुंह के घाव के लिए किया जाता है। यह आसानी से आपके नजदीकी केमिस्ट की दूकान पर देखने को मिल सकता है।
Orajel Antiseptic Mouth Sore Rinse के फायदे
- यह मुंह में होने वाले हर प्रकार के छाले और घाव को ठीक करने के लये बनाया गया है
- यह Antiseptic है जो मुह के अन्दर के घाव अथवा छालो के बेक्टेरिया को ख़त्म करता है
- इससे मुंह के छालो से होने वाले दर्द से राहत मिलती है
- यह छाले से होने वाले जलन को ख़त्म करता है
- यह दुनिया के बड़े बड़े डॉक्टर्स के द्वारा मान्निये है
ऊपर बताई गई सभी मुंह के छाले की टेबलेट, अंग्रेजी दवाईयां और मलहम तुरंत असर दिखाते है। इन मुँह के छालों की दवाइयों का उपयोग करके आप मुँह के छालों से तुरंत आराम ले सकते है। कुछ दवाइयां आपको 6 घंटों के भीतर आपके मुँह के छालों को 70% ठीक भी कर देते है। यह ख़ुद के अनुभव से बताया जा रहा है।
मुंह के छाले की पतंजलि की दवा | Munh Ke Chhale Ki Patanjali Ki Dava
1. पतंजलि आंवला जूस | मुंह के छाले की पतंजलि की दवा
अधिकतर मुँह में छाले होने का मुख्य कारण पेट में गड़बड़ी होती है, जैसे गैस, कब्ज या पेट की गर्मी। इस स्थिति में पतंजलि आंवला जूस पीने से फायदा होता है, क्योंकि यह पाचन तंत्र को सुधारता है और पेट को साफ रखने में मदद करता है, जिससे मुँह के छाले भी ठीक होने लगते हैं।
स्वामी रामदेव ने भी मुँह के छाले जैसी समस्या में इस जूस के सेवन की सलाह दी है। इसे हर दिन सुबह पीने से पेट स्वस्थ रहता है और शरीर को लाभ मिलता है।
2. पतंजलि एलोवेरा जूस | मुंह के छाले की पतंजलि की दवा
पतंजलि एलोवेरा जूस पेट को साफ रखने में सहायक है और मुँह में छाले, पेट में जलन जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। इसे नियमित रूप से पीने से न केवल मुँह के छाले ठीक होते हैं, बल्कि पेट भी ठंडा रहता है, जिससे भविष्य में ऐसी समस्याओं से राहत मिलती है।
3. पतंजलि दिव्य सुजलम | मुंह के छाले की पतंजलि की दवा
जैसा कि हमने ऊपर बताया, मुँह में छाले अक्सर पेट की समस्याओं जैसे गैस या पाचन क्रिया की गड़बड़ी के कारण होते हैं। पतंजलि का दिव्य सुजलाम एक ऐसा उत्पाद है जो पेट के अंदर के एसिड को न्यूट्रलाइज़ कर पाचन को सुधारता है, जिससे पेट साफ रहता है और मुँह के छाले ठीक हो जाते हैं। इसे नियमित रूप से लेने से पाचन प्रणाली मजबूत रहती है और शरीर स्वस्थ रहता है।
ऊपर बताए गए पतंजलि के सभी उत्पाद मुँह के छालों के उपचार में सहायक हैं और इन्हें रोज़ाना पेट को साफ और स्वस्थ रखने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
FaQ
मुंह के छाले के लिए सबसे अच्छी गोली कौन सी है?
मुंह के छाले के लिए Orasore Mouth Ulcer Tablet या गोली काफ़ी अच्छी है यह बहुत जल्द असर दिखाती है।
मुंह के छालों की सबसे अच्छी दवा कौन सी है?
मुंह के छालों के लिए Orasore Mouth Ulcer Tablet, Orajel™ 3X Gel और Orajel Antiseptic Mouth Sore Rinse काफ़ी अच्छी दवाइयाँ है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने मुंह के छाले की टेबलेट, अंग्रेजी दवाई और मलहम के बारे में जानकारी प्रदान की है जो मुँह के छालों को ठीक करने का काम करते है मूँहके छालों से होने वाले जलन और दर्द में तुरंत आराम पहुँचाते है। आशा है आपने आर्टिकल पूरा पढ़ा होगा आर्टिकल यहाँ तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
और पढ़ें