Maxirich Capsule के 5 उपयोग | Maxirich Capsule Uses in Hindi

[ Maxirich Capsule Uses in Hindi, मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग, Maxirich Capsule Ke Faayde, मैक्सीरिच कैप्सूल के नुक्सान ]

अक्सर शहरों की भाग दौड़ भरी जिंदगी में जीने वाले व्यक्ति, कर्मचारी अथवा निवासी किसी ना किसी प्रकार के शारीरिक समस्या जैसे शरीर दर्द, कमर दर्द, थकान, जोड़ों में दर्द, शरीर की ऊर्जा में कमी इत्यादि परेशानियों से घिरा हुआ रहता है। सामान्यतः इसके पीछे का कारण शरीर में आवश्यक विटामिन की कमी और पोषण की कमी माना जाता है।

बहुत से कामकाजी व्यक्ति ऐसे होते हैं जो अपने खानपान पर ध्यान नहीं दे पाते, वह स्वस्थ्य भोजन ग्रहण नहीं कर पाते जिसके कारण उनके शरीर में विटामिन और पोषण की कमी हो जाती है फलस्वरूप शरीर में कमजोरी, थकान, दर्द समेत कई अन्य प्रकार की शारीरिक समस्याएं होने लगती है।

शरीर के लिए आवश्यक विटामिन एवं पोषण की पूर्ति करने के लिए सबसे उत्तम तरीका तो यही माना जाती है की व्यक्ति नियमित खानपान पर ध्यान दें और स्वस्थ आहार का सेवन करे

दूसरा तरीका यह है कि व्यक्ति आवश्यक विटामिन एवं पोषण की पूर्ति के लिए बाजार में मिलने वाले अच्छे मल्टीविटामिन की टैबलेट, कैप्सूल या सिरप का सेवन करें। आज हम Maxirich Capsule के 5 उपयोग के बारे में बताने वाले है जो एक मल्टीविटामिन की दवाई है।

Maxirich Capsule क्या है ?

Maxirich Capsule कैप्सूल एक मल्टीविटामिन की कैप्सूल है इसके सेवन से शरीर को Vitamin A B1 B2 B3 B5 B6 B9 B12 Vitamin C, D3 और कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयोडीन एवं फास्फोरस जैसे कई मिनरल्स भी प्राप्त होते है। 

Maxirich Capsule क्या है

मैक्सीरिच कैप्सूल को उपयोग में तब लिया जाता है जब व्यक्ति को अपने सामान्य रोजाना के आहार से शरीर के लिए आवश्यक vitamin की पूर्ति नहीं हो पाती हो।

भोजन के अलावा व्यक्ति अपने शरीर के लिए आवश्यक विटामिन की पूर्ति मल्टीविटामिन की दवाई या कैप्सूल इत्यादि के द्वारा कर सकता है।

बाजार में कई तरह की कंपनियां अलग-अलग नाम से मल्टीविटामिन की कैप्सूल व दवाइयां बेचती है Maxirich Capsule भी उन्ही में से एक है। आज हम Maxirich Capsule के Uses के बारे में ही चर्चा कर रहे हैं।

Maxirich Capsu के उपयोग से कई तरह की शारीरिक समस्याएं जैसे शरीर में पोषण की कमी, हड्डियों और दातों में कमजोरी, कमर दर्द, पीठ दर्द, शरीर में ऊर्जा की कमीकमजोरी इत्यादि ठीक होती है।

Maxirich capsule composition in Hindi

मैक्सीरिच कैप्सूल में निम्न प्रकार के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते है:

Vitamin B1 (1 mg) + Vitamin B2 (1 mg) + Vitamin B6 (0.5 mg) + Vitamin B12 (0.5 mcg) + Vitamin C (25 mg) + Vitamin A (1600 IU) + Vitamin E (5 IU) + Folic Acid (50 mcg) + Calcium (75 mg) + Phosphorous (58 mg) + Magnesium (3 mg) + Manganese (0.5 mg) + Potassium (2 mg) + Zinc (0.5 mg) + Copper (0.45 mg) + Molybdenum (40 mcg) + Energy (5.85 kcal) + Protein (0.02 gm) + Carbohydrate (0.08 gm) + Fat (0.60 gm) + Saturated Fatty Acids (0.19 gm)
Maxirich Capsule Composition In Hindi

  • डॉक्टर की पर्ची: जरुरी नहीं
  • लेने का तरीका: मौखिक खुराक
  • कितना लें: 1 कैप्सूल
  • कब लें: सुबह या शाम
  • खाने से पहले या बाद: खाने के बाद
  • लेने का माध्यम: पानी के साथ
  • उपचार अवधि: 3 महीने

ध्यान दें : मैक्सीरिच कैप्सूल एक मल्टीविटामिन कैप्सूल या डाइटरी सप्लीमेंट है इसका सेवन संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली के पूरक के रूप में किया जाना चाहिए, न कि उनके विकल्प के रूप में.

और ये भी पढ़ें

मैक्सीरिच कैप्सूल के उपयोग | Maxirich Capsule Uses in Hindi

Maxirich Capsule के उपयोग से शरीर को कई तरह की विटामिन्स और मिनिरल्स की पूर्ति हो जाती है इससे शरीर को कई तरह की बीमारी और शारीरिक शमास्याओं से भी छुटकारा मिलती है।

निम्नलिखित मैक्सीरिच कैप्सूल के 5 प्रमुख उपयोग है चलिए जानते है:

1. पोषण की पूर्ति

Maxirich Capsule का सबसे प्रमुख काम है शरीर को पोषण देना, Maxirich Capsule एक Multivitamins की कैप्सूल है जिसका सेवन करने से हमारे शरीर में उन आवश्यक विटामिन्स की पूर्ति होती है जिसकी आवश्यकता हमारे शरीर को होती है। 

यदि शरीर में विटामिन और मिनरल्स की कमी हो तो शरीर में पोषण की कमी होती है, Maxirich Capsule शरीर में विटामिन एवं मिनरल्स की पूर्ति करता है और शरीर को कुपोषित होने से बचाता है। 

Maxirich Capsule में कई तरह के विटामिन जैसे विटामिन A, विटामिन B कॉम्प्लेक्स (विटामिन बी समूह), विटामिन C और विटामिन D इत्यादि होते हैं जो शरीर के पोषण के लिए और स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक होते हैं। 

Maxirich Capsule में कई तरह के मिनरल्स और प्रोटीन भी पायी जाती है जिससे शरीर को अच्छा पोषण और स्वास्थ्य मिलता है। 

शरीर में पोषण की कमी होने पर शरीर कई प्रकार की बिमारी एवं समस्याओं को आमंत्रित करने योग्य बन जाता है इसलिए यह आवश्यक है की शरीर में कम से कम प्रमुख विटामिन एवं मिनरल्स की कमी ना हो। 

कई बार सामान्य आहार से शरीर को कुछ सबसे प्रमुख विटामिन्स की पूर्ति भी नहीं हो पाती ऐसे में Maxirich Capsule जैसे मल्टीविटामिन की दवाइयां लाभ पहुंचाती है।

2. हड्डियों के लिए फायदेमंद

Maxirich Capsule हड्डियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है यह कैप्सूल हड्डियों से संबंधित कई प्रकार की समस्याओं में लाभ पहुंचती है जैसे हड्डियों के जोड़ों में दर्द, हड्डियों का फेक्चर इत्यादि में।

हड्डियों के जोड़ों में दर्द उठने के पीछे कई वजह हो सकते हैं लेकिन सबसे बड़ी वजह हड्डियों का विकास रुक जाना बताया जाता है।

उम्र बढ़ने पर हड्डियों का विकास रुक जाता है जिससे अक्सर हड्डियों के जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, पीठ दर्द, घुटनों में दर्द और पैर के जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं बुजुर्ग एवं अधिक उम्र के लोगों को होने लगती है।

Maxirich Capsule में कई ऐसे विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं जो हड्डियों के स्वास्थ्य को ठीक करती है और हड्डियों को कमजोर होने से रोकते हैं। Maxirich Capsule हड्डियों के विकास को रुकने से बचाती है और मजबूती एवम् ताकत प्रदान करती है।

आजकल तो 25 से 30 वर्ष के उम्र के युवाओं को भी कमर दर्द, पीठ दर्द, जोड़ों में दर्द जैसी समस्याएं होने लगी है जिसके पीछे खराब दिनचर्या का होना और कभी भी कसरत या व्यायाम ना करना बताया गया है।

Maxirich Capsule 25 से 30 वर्ष के युवाओं के हड्डियों एवं जोड़ों के दर्द को भी ठीक करती है लेकिन इस उम्र में यदि जोड़ों में दर्द की शिकायत हो तो कसरत एवं एक्सरसाइज ज्यादा लाभ पहुंचती है। 

3. शारीरिक विकास में सहायक

शरीर के विकास के लिए Vitamins, Minerals और अन्य सभी पोषक तत्व बहुत आवश्यक होते हैं जिससे शरीर मानसिक एवं शारीरिक दोनों रूपों से विकास कर पता है। 

यदि बच्चे अथवा युवा नियमित रूप से संतुलित आहार का सेवन नहीं करते हैं तब उनमें कुछ आवश्यक विटामिन जैसे Vitamin A, C, D, E, और B-कॉम्प्लेक्स इत्यादि में से किसी की कमी होने लग जाती है या कमी हो सकती है जो किसी न किसी तरह शरीर के विकास को धीमा कर देता है।

कुछ लोगों का शरीर अनुवांशिक रूप से ही बहुत धीमी गति से विकास करता है ऐसे में Maxirich Capsule जैसे मल्टीविटामिन की दवाइयां अथवा डाइटरी सप्लीमेंट बहुत काम आती है। 

Maxirich Capsule एक डाइटरी सप्लीमेंट है जो कई तरह के Vitamins, Minerals और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होती है यह शरीर के विकास और समग्र स्वास्थ्य में सहायता करती है क्योंकि इससे शरीर को वह आवश्यक विटामिन एवं पोषण प्रदान होता है जो सामान्य आहार से शरीर को नहीं मिल पाता। 

Maxirich Capsule में सभी तरह के महत्वपूर्ण Vitamins, Minerals, अमीनो एसिड और हर्बल एक्सट्रैक्ट्स मौजूद होते हैं जो उन आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति कर देते हैं जिसकी पूर्ति सामान्य आहार से नहीं हो पाती और इससे शरीर का सम्पूर्ण विकास होने में फायदा मिलता है। 

जिन लोगों को नियमित संतुलित आहार नहीं मिलता कई बार उनके शरीर का विकास रुकने के साथ-साथ उनका भूख लगने की क्षमता भी रुकने लग जाती है।

Maxirich Capsule में कई ऐसे विटामिन और मिनिरल्स भी पाए जाते हैं जो भूख को उत्तेजित करता हैं भूख ना लगने पर शरीर के विकास में रोक लग जाती है और इस समस्या को Maxirich Capsule की मदद से ठीक किया जा सकता है।

और ये भी पढ़ें

4. बढती उम्र की समस्या में फायदेमंद

Maxirich Capsule बढ़ते उम्र के लोगों के लिए बहुत अच्छी मल्टीविटामिन की कैप्सूल है। उम्र बढ़ने पर शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने लगती है और शरीर में आंतरिक रूप से कई विकार उत्पन्न होने लगते हैं।

उम्र बढ़ने पर कमर दर्द, पीठ दर्द, जोड़ों में दर्द यह समस्याएं  होना तो बहुत आम बात है इसके अलावा डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, सांसों की बीमारी इत्यादि समस्याएं भी होने लगती है और इन सभी समस्याओं में Maxirich Capsule काफी लाभ पहुंचाता है। 

उम्र बढ़ने पर यदि व्यक्ति को सामान्य खानपान से उपयुक्त मात्रा में पोषण की पूर्ति नहीं हो पाती या फिर आवश्यक विटामिन और मिनरल्स की पूर्ति नहीं हो पाती तब Maxirich Capsule का सेवन करने से व्यक्ति के शरीर में उचित मात्रा में आवश्यक विटामिन एवं मिनरल्स की पूर्ति होने लगती है और कमर दर्द, पीठ दर्द, जोड़ों में दर्द, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, सांसों की बीमारी इत्यादि से राहत भी मिलता है।

5. रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये

Maxirich Capsule को रोग प्रतिरोधक क्षमता या फिर इम्युनिटी बढ़ाने वाली दवाई के तौर पर भी उपयोग किया जाता है।

Maxirich Capsule एक मल्टीविटामिन की कैप्सूल है इसलिए इसमें विटामिन C की प्रचुर मात्रा पायी जाती हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए बहुत आवश्यक होती है। 

Maxirich Capsule का सेवन करने से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है जिसके फल स्वरुप शरीर छोटे-मोटे बीमारी एवं समस्याओं सुरक्षित रहता है। 

Maxirich Capsule का उपयोग करने पर छोटी मोटी समस्याएं एवं बीमारियां जैसे सर्दी, बुखार, जुखाम, त्वचा रोग एवम् शरीर में कमजोरी की इत्यादि से भी राहत मिलता है।

मैक्सीरिच कैप्सूल के फायदे हिंदी में | Maxirich Capsule Ke Faayde in Hindi

मैक्सीरिच कैप्सूल एक मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल की दवाई है जिसके उपयोग से शरीर में उन विटामिन्स और मिनिरल्स की पूर्ति होती है जो हमारे नियमित भिजन से हमें प्राप्त नहीं हो पाती।

Maxirich Capsule Ke Faayde
Maxirich Capsule Ke Faayde

Maxirich Capsule के सेवन से शरीर के लिए आवश्यक विटामिन्स की पूर्ति होती है जिसके निम्नलिखित फायदे होते है।

  • शरीर को पोषण प्रदान करता है
  • शरीर को जरुरी विटामिन्स प्रदान करता है
  • शरीर को उर्जा प्रदान करता है
  • शरीर में कैल्शियम की मात्रा को बढाता है
  • हड्डियों को मजबूत करता है
  • शरीर के जोड़ों की दर्द को दूर करता है
  • त्वचा को स्वस्थ रखता है
  • शरीर के विकास में मदद करता है
  • बाल, त्वचा व नाख़ून की समस्या में फायदेमंद
  • इसको महिला एवं पुरुष कोई भी इस्तेमाल कर सकते है

वैसे तो Maxirich Capsule बिना पर्चे की मिलने वाली दवाई है लेकिन इसके सेवन से पहले यदि डॉक्टर की सलाह ली जाए तो किसी भी प्रकार के नुक्सान इत्यादि के बारे में सही जानकारी मिल सकती है।

मैक्सीरिच कैप्सूल के नुक्सान | Maxirich Capsule Ke Nuksan

Maxirich Capsule एक डाइटरी सप्लीमेंट और multivitamins की कैप्सूल है जिसको बिना डॉक्टर की पर्ची के दवाई की दूकान यानी केमिस्ट से ख़रीदा जा सकता है। इस दवाई के उपयोग से स्वास्थ्य में कोई गहरा दुस्प्रभाव नहीं पड़ता।

मैक्सीरिच कैप्सूल के कुछ खास छोटे मोटे साइड इफ़ेक्ट होते है जो इस दवाई के सूट ना करने पर देखे जा सकते है।

Maxirich Capsule Ke Nuksan निम्नलिखित है:

  • पेट में दर्द, मतली, या उल्टी
  • सिरदर्द, चक्कर आना, या थकान
  • त्वचा पर रैश

निम्न स्थिति में मैक्सीरिच कैप्सूल का उपयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें:

  • गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिला इस दवाई को डॉक्टर से बिना पूछे इस्तेमाल न करे
  • अन्य बिमारी की दवाई के साथ सेवन करेने से पहले डॉक्टर से बात करे
  • बिमारी या शारीरिक समस्या में उपयोग करने से पहले डॉक्टर से बात करे

मैक्सीरिच कैप्सूल लेने का तरीका

Maxirich Capsule एक डाइटरी सप्लीमेंट multivitamins और minirals की कैप्सूल है जिसको कोई भी सीधे तौर पर केमिस्ट से खरीद कर उपयोग कर सकता है।

इस दवाई को महिला एवं पुरुष दोनों उपयोग कर सकते है और इसको सुबह खाने के बाद या खली पेट कभी भी पानी के साथ लिया जा सकता है

मैक्स रिच कैप्सूल के price

मैक्स रिच कैप्सूल की कीमत अलग अलग मात्रा के अनुसार भिन्न भिन्न है:

Maxirich के 30 कैप्सूल के बोतल की कीमत ₹252 से ₹399 तक हो सकती है।

Maxirich के 60 कैप्सूल के बोतल की कीमत ₹660 से ₹990 तक है।

कुछ प्रमुख ecommerce website पर मैक्स रिच कैप्सूल के price

  • Amazon: ₹252 से ₹399
  • Flipkart: ₹252 से ₹399
  • Apollo Pharmacy: ₹252 से ₹399
  • Netmeds: ₹252 से ₹399

मैक्सिरिच कैप्सूल का कार्य क्या है?

मैक्सिरिच कैप्सूल शरीर को उन जरुरी विटामिन्स की पूर्ति करता है जो रोजाना के सामान्य आहार से हमारे शरीर को प्राप्त नहीं हो पता।

आप मैक्सिरिच कैप्सूल कैसे लेते हैं?

मैक्सिरिच कैप्सूल को महिला एवं पुरुष कोई भी भोजन के बाद या खाली पेट पानी के साथ ले सकता है।

क्या मैक्सिरिच स्वास्थ्य के लिए अच्छा है?

मैक्सिरिच कैप्सूल स्वास्थ्य के लिए अच्छा है क्योंकि इसमें कई तरह के जरुरी विटामिन्स और मिनिरल जैसे Vitamin A, B complex Vitamin C, D3 और कैल्शियममैग्नीशियमआयोडीन एवं फास्फोरस इत्यादि पायी जाती है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने एक मल्टीविटामिन और मल्टीमिनरल की कैप्सूल Maxirich Capsule Uses in Hindi के बारे में विस्तारपूर्वक बातें की है। इस आर्टिकल को पढने के बाद आप Maxirich Capsule Uses in Hindi, maxirich tablet uses and side effects in Hindi इत्यादि के बारे में जान सकते है.

4.7/5 - (4 votes)

Leave a Comment