Lukol Tablet Uses in Hindi फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट | Himalaya Lukol Tablet Uses in Hindi

Lukol Tablet Uses in Hindi: कई महिलाओं को यौन संक्रमण के कारन Leucorrhea (ल्यूकोरिया) की समस्या हो जाती है जिसमे महिलाओं के जननांग से हल्का सफ़ेद चिपचिपा तरल पदार्थ निकलने लगता है|

ल्यूकोरिया के कारन जननांग के आस पास फंगल इन्फेक्शन, खुजली, जननांग के आस पास गन्दा बदबू आने की समस्या व कई आतंरिक समस्या भी होने लगती है|

Leucorrhea (ल्यूकोरिया) के इलाज के लिए बाजार में बहुत कारगर मानी जाने वाली दवाई का नाम Himalaya Lukol Tablet है यह हर्बल मेडिसिन है जिसके बारे में आज हम चर्चा करने वाले है|

इस आर्टिकल में हम Lukol Tablet Uses in Hindi, हिमालय लुकोल टैबलेट के फायदे व नुकसान, साइड इफ़ेक्ट एवं सही इस्तेमाल के बारे में सरल सब्दों में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है|

Lukol Tablet क्या है? | Himalaya Lukol Tablet क्या है ?

महिलाओं में white discharge (सफ़ेद पानी) की समस्या के इलाज के लिए आयुर्वेदिक कंपनी हिमालय के द्वारा बनायीं गयी दवाई को Himalaya Lukol Table कहते है| यह टेबलेट एंटीऑक्सीडेंट, जीवाणुरोधी और एंटीफंगल गुणो से भरपुर है|

Lukol Tablet मुख्य रूप से महिलाओं में white discharge अर्थात Leucorrhea की समस्या के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है|

महिलाओं के जननांग से पानी की तरह सफ़ेद चिपचिपा तरल पदार्थ निकलना ल्यूकोरिया की समस्या कहलाता है|

इस समस्या के इलाज के लिए पुनर्नवा, शतावरी और धातकी जैसे आयुर्वेदिक दवाइयां बहुत फायदेमंद होती है और इन्ही आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल Himalaya Lukol Tablet बनाने में किया गया है|

योनी से सफ़ेद पानी निकलने की समस्या बेक्टेरिअल संक्रमण, हार्मोनल परिवर्तन, फंगल इन्फेक्शन, प्रोटोजोआल, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज इत्यादि के कारन होता है व Lukol Tablet बेक्टेरिअल संक्रमण और फंगल इन्फेक्शन से जुड़े बिमारियों के इलाज में ही इस्तेमाल की जाती है|

Lukol Tablet Uses in Hindi | Himalaya Lukol Tablet Uses

हिमालय Lukol Tablet के नाम से ही कुछ लोग समझ गए होंगे की यह किस समस्या के इलाज में इस्तेमाल करने वाली दवाई है लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दूँ की Lukol Tablet महिलाओं में ल्यूकोरिया की समस्या, बैक्टीरियल संक्रमण और फंगल इन्फेक्शन के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है|

Lukol Tablet Uses in Hindi
Lukol Tablet Uses in Hindi

Lukol Tablet मुख्य रूप से Leucorrhea (ल्यूकोरिया) बिमारी के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाती है जो की विशेष रूप से यौन संचारित संक्रमणएस्ट्रोजन के असंतुलन के कारन होता है|

Lukol Tablet को ल्यूकोरिया की समस्या के साथ साथ अन्य और भी कई समस्याओं के इलाज में उपयोग किया जाता है जिनमे से कुछ की जानकारी निम्नलिखित है|

1. ल्यूकोरिया (योनि से सफेद स्राव) ठीक करने में – Lukol Tablet Uses in Hindi

Lukol Tablet का सबसे मुख्य उपयोग ल्यूकोरिया की समस्या ठीक करना है जिसके होने पर महिलओं के योनी से असमय सफेद चिपचिपा तरल पदार्थ का स्राव होने लगता है|

महिलाओं को ल्यूकोरिया की समस्या सामान्यतः पीरियड्स के बाद होती है या कुछ दिन पहले भी हो सकती है इस दौरान योनि से सफेद पानी निकलने पर गुप्तांग के आस पास खुजली, फंगल इन्फेक्शन, बैक्टीरियल इन्फेक्शन और सुजन इत्यादि भी होने लगती है|

Himalaya Lukol Tablet में इस्तेमाल किये गए धातकी, शतावरी और पुनर्नवा खुजली, फंगल इन्फेक्शन, बैक्टीरियल इन्फेक्शन इत्यादि को ठीक करती है क्योंकि ये एंटीऑक्सिडेंट, दर्द निवारक, जिवानुरोधी और समानुपातिक गुण से भरपूर होते है|

2. योनी में सूजन (PID) की समस्या ठीक करने में – Lukol Tablet Uses in Hindi

महिलओं में UTI, ल्यूकोरिया और यौन संक्रमण के कारन योनी के आस पास सुजन की समस्या भी हो जाती है जिसके कारन दर्द महसूस होता है, सम्भोग करने में दिक्कत आती है अथवा सामान्य उठक बैठक में भी दिक्कत होती है|

Lukol Tablet में सबसे मुख्य आयुर्वेदिक जड़ी बूटी धातकी, शतावरी और पुनर्नवा यह योनी के आस पास होने वाले सुजन को कारगर तरीके से ठीक करने में उपयोगी होते है| महिलओं में Pelvic Inflammatory Disease समस्याओं के इलाज के लिए Lukol Tablet को उपयोग की जा सकती है|

3. योनि में खुजली और जलन की समस्या ठीक करने में – Lukol Tablet Uses in Hindi

योनी में खुजली किसी भी प्रकार के यौन संक्रमण, बैक्टीरियल संक्रमण, UTI व फंगल इन्फेक्शन के कारन हो सकती है| Lukol Tablet में खुजली की समस्या से भी राजत पाने के लिए कई आयुर्वेदि जड़ी बूटी का इस्तेमाल किये गए है|

UTI और ल्यूकोरिया होने योनी में जलन की समस्या देखने को मिलती है जिसके उपचार के लिए Lukol Tablet में इस्तेमाल किये गए आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां सहायता लाभ प्रदान करती है

4. योनि का सूखापन समस्या ठीक करने में – Lukol Tablet Uses in Hindi

जब महिलाओं में एस्ट्रोजन का स्तर कम हो जाता है तब महिलओं के योनी में सूखापन होने की समस्या देखि जाती है| महिलाओं में एस्ट्रोजन की कमी सामान्यतः उम्र बढ़ने के साथ साथ होती है|

Himalaya Lukol Tablet में इस्तेमाल किये गए धातकी, शतावरी, पुनर्नवा, कोकिलाक्षा, सर्पगंधा ये सभी जड़ी बूटियां एस्ट्रोजन के असंतुलन को ठीक करने में सहायता करते है|

एस्ट्रोजन का असंतुलन व हार्मोनल परिवर्तन ल्यूकोरिया की समस्या की प्रमुख कारणों में से एक है|

Lukol Tablet की सामग्री | Himalaya Lukol Tablet की सामग्री एवं उसकी विशेषता

Lukol Tablet महिलाओं में होने वाली ल्यूकोरिया की समस्या के इलाज में काम आती है यह हिमालय आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाली निर्माता कम्पनी के द्वारा बनायी गयी है इसलिए इस टेबलेट में कई प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है|

Himalaya Lukol Tablet में इस्तेमाल की गयी कुछ विशेष सामग्री की लिस्ट एवं उसकी विशेषताएं निम्नलिखित है|

1. धातकी (Woodfordia fruticosa)

इसमें सूजन कम करने वाले, दर्द निवारक और जीवाणुरोधी गुण होते हैं।

लिकोरिया बिमारी यौन संक्रमण के कारन होता है, लिकोरिया के दौरान महिलओं के योनी से सफ़ेद पानी निकलने पर खुलजी, फंगल इन्फेक्शन और सुजन भी होने लगती है इन्ही सब समस्या को ठीक करने के लिए धातकी बहुत ही कारगर जड़ी बूटी मानी जाती है|

यह योनी के आस पास की सुजन को ठीक करती है| खुजली और फंगल इन्फेक्शन की समस्या को भी ठीक करने में सहायता करती है|

2. शतावरी (Asparagus racemosus)

इसमें सूजन कम करने वाले, एंटीऑक्सिडेंट और समानुपातिक गुण होते हैं।

शतावरी Himalaya Lukol Tablet की काफी महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है| शतावरी पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है क्योंकि यह यौन शक्ति को बढाने में बहुत कारगर आयुर्वेदिक जड़ी बूटी मानी जाती है|

इस जड़ी बूटी में कई प्रकार के एंटीफंगल, एंटीऑक्सिडेंट, दर्द निवारक और सूजन रोधी गुण पाए जाते है जो महिलओं के मूत्र सम्बंधित विकार और परेशानियों को दूर करने में काफी फायदेमंद होते है|

3. पुनर्नवा (Boerhaavia diffusa)

इसमें सूजन कम करने वाले, एंटीऑक्सिडेंट और मूत्रवर्धक गुण होते हैं।

पुनर्नवा आयुर्वेदिक जड़ी बूटी मूत्राशय एवं मूत्र मार्ग से जुडी कई प्रकार की समस्याओं के इलाज के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है|

यह मूत्र उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है और मूत्र संबंधी जटिलताओं के जोखिम एवं समस्याओं को दूर करता है|

पुनर्नवा एक प्राकृतिक आयुर्वेदिक पौधा है इसमें पेट और मूत्राशय से सम्बंधित कई प्रकार के समस्याओं के इलाज पाए जाते है|

4. कोकिलाक्षा (Hygrophila auriculata Syn. Asteracantha longifolia)

इसमें मूत्रवर्धक, वाजीकारक और रसायन गुण होते हैं।

5. सर्पगंधा (Rauwolfia serpentina)

इसमें रक्तचाप कम करने वाले, स्नेहनीय और शांतिकारक गुण होते हैं।

हिमालय लुकोल टैबलेट के फायदे | लुकोल टैबलेट के फायदे

हिमालय लुकोल टैबलेट के फायदे
हिमालय लुकोल टैबलेट के फायदे

हिमालय लुकोल टैबलेट के निम्नलिखित फायदे हैं:

1. यह ल्यूकोरिया या सफ़ेद पानी की समस्या को ठीक करती है

2. बैक्टीरियल इन्फेक्शन व फंगल इन्फेक्शन को ठीक करने में फायदेमंद है

3. योनी के आस पस खुजली से बचाव करने में फायदेमंद है

4. यौन रोग और संक्रमण को रोकने में फायदेमंद है

5. Pelvic Inflammatory Disease या योनी के सुजन की समस्या में फायदा करती है

6. जलन से बचाव करती है

7. मासिक धर्म के दर्द में फायदेमंद होती है

8. हार्मोन के असंतुलन को ठीक करती है

9. शारीरिक कमजोरी को भी दूर करने में फायदेमंद है

10. एस्ट्रोजन की कमी के कारन योनी का सूखापन इसको दूर करती है

11. यौन संचारित संक्रमण को रोकने में फायदेमंद होती है

उपरोक्त सभी Lukol Tablet Uses in Hindi और हिमालय लुकोल टैबलेट के फायदे के बारे में हमने सम्पूर्ण जानकारी देने की कोसिस की है आशा है की आपको जानकारी समझ आई होगी|

Disadvantages of Lukol Tablet in Hindi

क्योंकि Lukol Tablet हिमालया आयुर्वेद के द्वारा बनायी गयी है इसलिए इस टेबलेट का किसी भी प्रकार का कोई नुकसान देखने को नहीं मिला है| लेकिन कुछ छोटे मोटे साइड इफ़ेक्ट है जो इस्तेमाल करने में देखने को मिल सकते है|

लुकोल टेबलेट के साइड इफ़ेक्ट निम्नलिखित है:

  1. जी मिचलाना
  2. पेट ख़राब

उपरोक्त कुछ साइड इफ़ेक्ट है जो Lukol Tablet को इस्तेमाल करने पर देखे जा सकते है इससे अधिक यदि कोई परेशानी दिखाई पड़े तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए|

Himalaya Lukol Tablet कौन ले सकता है

हिमालय लुकोल टेबलेट मुख्य रूप से ल्यूकोरिया या सफ़ेद पानी के इलाज के लिए बनाई गयी है इसलिए इस टेबलेट को महिलाएं ही इस्तेमाल कर सकती है|

ल्यूकोरिया की समस्या सामान्यतः शादी सुदा महिला में ही देख जाता है लेकिन किशोर महिलाओं में भी सफ़ेद पानी की समस्या होना आम बात है|

Himalaya Lukol Tablet को कुवारी अथवा शादीसुदा महिला दोनों ही ले सकती है|

जिस महिला को ल्यूकोरिया की समस्या, यौन संक्रमण, बैक्टीरियल संक्रमण, STDUTI की समस्या हुआ है वह सभी Lukol Tablet को डॉक्टर के सलाह अनुसार उपयोग कर सकती है| लेकिन Lukol Tablet ल्यूकोरिया की समस्या में विशेष रूप से फायदेमंद होती है|

Himalaya Lukol Tablet का प्रयोग किस तरह करना चाहिए

सामान्यतः डॉक्टर इस टेबलेट को बिमारी की गहराई और उम्र के अनुसार लेने की सलाह देते है|

एक युवा अवस्था की महिला को 1-2 टेबलेट रोजाना दिन में 3 बार लेने को कहा जाता है जिससे ल्यूकोरिया या सफ़ेद पानी का इलाज हो सके|

Himalaya Lukol Tablet एक आयुर्वेदिक दवा है फिर भी इसे बिना डॉक्टर की सलाह के उपयोग नहीं करना चाहिए|

यदि कोई महिला गर्भवती हो या उनका पहले से ही कोई स्वास्थ्य सम्बन्धी सवाई चल रहा हो तब उन्हें भी यह दवाई लेने की अनुमति नहीं दी जाती| कुछ विशेष परिस्थितियों में डॉक्टर इस दवाई को लेने की सलाह दे सकते है|

ल्यूकोरिया की अंग्रेजी दवा

ल्यूकोरिया की अंग्रेजी दवा का मतलब है कि ल्यूकोरिया के इलाज के लिए अंग्रेजी दवा या एलोपैथिक दवा, ल्यूकोरिया की समस्या के इलाज के लिए अंग्रेजी दवाइयों में एंटीबायोटिक्स, एंटीफंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाइयां तीनों डॉक्टर के द्वारा समस्या को चेक करके दी जाती है|

ल्यूकोरिया की समस्या में इस्तेमाल किये जाने वाले कुछ अंग्रेजी दवाओं के नाम निम्नलिखित है:

1. मेट्रोनिडाजोल: ये एक एंटीबायोटिक अंग्रेजी दवा है जो बैक्टीरियल संक्रमण और यौन संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल की जाती है|

2. फ्लुकोनाजोल: यह एक एंटीफंगल अंग्रेजी दवा है जो ल्यूकोरिया या सफ़ेद पानी की समस्या के दौरान योनी के पास फंगल इन्फेक्शन, खुजली और लाल चकते को ठीक करती है|

3. क्लोट्रिमाजोल: यह भी एक एंटीफंगल अंग्रेजी है जो ल्यूकोरिया होने पर योनि में फंगल इंफेक्शन की समस्या को रोकती है।

4. इबुप्रोफेन: ये एक एंटी-इंफ्लेमेटरी और पेन किलर मेडिसिन है जो ल्यूकोरिया की समस्या में योनी के आस पास होने वाले सुजन और दर्द को कम करती है।

उपरोक्त बतायी गयी चारों ल्यूकोरिया की अंग्रेजी दवा है जिसको डॉक्टर इलाज के लिए इस्तेमाल करने को देते है|

यहाँ तक इस Lukol Tablet Uses in Hindi के लेख में हमने Himalaya Lukol Tablet Uses in Hindi इसके फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट के बारे में सरल सब्दों में विस्तारपूर्वक बातें बतायी है आशा है आपको सभी जाकारी समझ आई होंगी|

चलिए अब Lukol Tablet से जुडी कुछ अक्स्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में जान लेते है|

FaQ

ल्यूकोरिया में परहेज

ल्यूकोरिया की समस्या होने पर काभी भी यौन संबंध नहीं बनाना चाहिए क्योंकि इससे पुरुष को भी इन्फेक्शन हो सकता है| दूध, दही, मछली, चिकन, मांस, खट्टी चीजे व मसालेदार चीजों से परहेज करना चाहिए|

लिकोरिया से होने वाले नुकसान

लिकोरिया के होने पर योनी में खुजली, चिडचिडापन, चक्कर आना, बार बार पेशाब आना व कमजोरी महसूस होना ये सभी स्वास्थ्य के नुकसान होते है|

ल्यूकोरिया की आयुर्वेदिक दवा

ल्यूकोरिया व यौन संक्रमण से जुडी समस्याओं के कारगर इलाज के लिए त्रिफला गुग्गुल, चंद्रप्रभा वटी और कैशोर गुग्गुल जैसे आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग किया जा सकता है साथ ही धातकी, शतावरी, पुनर्नवा जैसे आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का चूर्ण भी रोजाना सेवन करने पर अचूक लाभ देखने को मिलता है|

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने Lukol Tablet Uses in Hindi फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट और Himalaya Lukol Tablet की सामग्री एवं उसकी विशेषता इन सभी के बारे में सरल सब्दों में विस्तारपूर्वक बातें की है साथ ही ल्यूकोरिया की अंग्रेजी दवा के के बारे में भी बातें की है आशा है इस लेख को पढ़कर आपको Lukol Tablet के Uses के बारे में समझ आया होगा| आर्टिकल पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद|

4.3/5 - (10 votes)

1 thought on “Lukol Tablet Uses in Hindi फायदे, नुकसान, साइड इफ़ेक्ट | Himalaya Lukol Tablet Uses in Hindi”

Leave a Comment