स्वागत है आपका ग्राहक सर्वे के इस Top 5 Dual Band Router List Under ₹2000 के इस लेख में।
इस लेख में हम बतायेंगे की Single Band और Dual Band Wi-fi क्या है और ऑनलाइन या ऑफलाइन बाजार में मिलने वाले Top 5 dual band router list under 2000 के बारे में भी बताया गया है।
Single Band और Dual Band Wi-fi क्या है
Wi-Fi राऊटर क्या है
वाईफाई राऊटर एक ऐसा डिवाइस है जिसके मदद से हम एक कंप्यूटर नेटवर्क से दूसरे कंप्यूटर नेटवर्क में डाटा को इंटरनेट की सहायता से भेजते है| राऊटर डाटा को भेजने के लिए फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करता है जिसको हम GHZ में मापते है।
वाईफाई राऊटर डिवाइस आपके घर पर Wire की मदद से पहुंचने वाले इंटरनेट को अपने एंटीना के द्वारा वायरलेस तरीके से हमारे कंप्यूटर या मोबाइल में इंटरनेट पहुंचता है।
पहले के समय से अभी के समय तक जैसे जैसे नए नए इलेक्ट्रॉनिक चीजों का अविष्कार लगातार हो रहा है वैसे ही उन सभी चीजों को इस्तेमाल या उपभोग हो रहा है।
अभी के समाया में सभी लोग मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते एक दूसरे से मोबाइल पर बातें करते है, ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते है, ब्लूटूथ के स्पीकर और हैडफ़ोन जैसे अनेको चीजे इस्तेमाल करते है और ये सभी तरह की चीजों को इस्तेमाल करने के लिए 2.4 GHz की फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल होत्ता है।
इसी तरह सिंगल बैंड वाईफाई राऊटर भी इंटरनेट को हमारे फ़ोन या किसी भी अन्य डिवाइस में पहुंचने के लिए 2.4 GHz की फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करता है।
Single Band
सिंगल बैंड राऊटर वह राऊटर है जो डाटा या इंटरनेट को भेजने के लिए 2.4 GHz की फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल करता है। सिंगल बैंड राऊटर अधिक से अधिक 300 mbps की स्पीड तक ही डाटा को भेज सकता है।
जैसे कि ऊपर बताया गया है अधिकतर इलेक्ट्रॉनिक कि चीजे जो हम इस्तेमाल करते है उसमे 2.4 GHz की फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल होता है और हमारा सिंगल बैंड राऊटर भी डाटा या इंटरनेट को पहुँचाने के लिए 2.4 GHz का इस्तेमाल करता है इस प्रकार एक ही जगह पर 2.4 GHz की फ्रीक्वेंसी वाले devices को इस्तेमाल करने से वाईफाई राऊटर को डाटा या इंटरनेट पहुँचाने में रुकावट आती है.
जिसके वजह से हमे हमारे राऊटर से मिलने वाले इंटरनेट को इस्तेमाल करते वक्त थोड़ा रुकावट देखने को मिलता है कभी कभी अचानक इंटरनेट की स्पीड बहुत धीमी हो जाता है। लेकिन जितने भी पुराने समय के डिवाइस हे जिसमे वाईफाई इस्तेमाल होता है उसके अंदर 2.4 GHz या सिंगल बैंड राऊटर ही सपोर्ट करता है और सिंगल बैंड राऊटर बहुत दुरी तक इंटरनेट पंहुचा सकती है।
Dual Band Router
डुएल बैंड वह राऊटर होता है जिसमे इंटरनेट को भेजने के लिए दो बैंड 2.4 GHz और 5 GHz का इस्तेमाल होता है। 5 GHz वाला राऊटर 2-3gbps तक की इंटरनेट स्पीड देता है।
5 GHz वाला राऊटर के बारे में ज्यादा टेक्निकल बातें न बता कर आसान सब्द में आपको बताने की कोशिश करता हु की 5 GHz का वाईफाई राऊटर 2.4 GHz के वाईफाई राऊटर दोनों में क्या क्या चीजे अलग है।
5 GHz नयी टेक्नोलॉजी है और इसकी फ्रीक्वेंसी बिना किसी रुकावट के एक जगह से दूसरे जगह जा सकती है।
जिसके वजह से 5 GHz वाला वाईफाई राऊटर बिना किसी रुकावट के आपके इंटरनेट प्लेन के अनुसार पूरी स्पीड में इंटरनेट पहुंचा है लेकिन इसकी दुरी बहुत कम होती है क्योंकि 5 GHz की फ्रीक्वेंसी 2.4 GHz की फ्रीक्वेंसी जैसे लम्बी दुरी तक इंटरनेट नहीं पंहुचा सकता।
Top 5 Dual Band Router List Under ₹2000
1. TP-Link Archer C50
TP-Link Archer C50 AC1200 के स्पेसिफिकेशन्स
Connectivity Technology | Wireless |
Brand | TP-Link |
Control Method | App |
Frequency Band Class | Dual-Band |
Operating System | Windows |
TP-Link Archer C50 AC1200 के बारे में Plus Point
- 867 Mbps/5 GHz + 300 Mbps/2.4 GHz डुएल बैंड राऊटर है.
- सीधा एप्लीकेशन से कंट्रोल कर सकते हैं.
- Parental Control सपोर्ट करता है.
- वायरलेस टाइप 802.11n, 802.11b, 802.11g
- जिनके पास 300mbps की स्पीड का वाईफाई का इंटरनेट प्लान है वो इस राऊटर को चुन सकते है उनके लिए ये एक बहुत अच्छा ऑप्शन है.
- घर और ऑफिस के लिए बजट में ये राऊटर एक बढ़िया ऑप्शन है.
- TP-Link Archer का 3 साल का वार्रन्टी है.
2. TP-Link AC750
TP-Link AC750 Dual Band के स्पेसिफिकेशन्स
Connectivity Technology | Wireless |
Brand | TP-Link |
Control Method | App |
Frequency Band Class | Dual-Band |
Operating System | Windows |
TP-Link AC750 Dual Band के बारे में Plus Point
- WiFi Range :2 बेडरूम हाउस (3× फिक्स्ड एंटेना)
- सीधा एप्लीकेशन से कंट्रोल कर सकते हैं.
- 5GHz पे 750Mbps की Speed देता है.
- Parental Control सपोर्ट करता है
- Wireless Standards :- IEEE 802.11ac/n/a 5 GHz, IEEE 802.11n/b/g 2.4 GHz
- जिनके पास 300mbps की स्पीड का वाईफाई का इंटरनेट प्लान है वो इस राऊटर को चुन सकते है उनके लिए ये एक बहुत अच्छा ऑप्शन है
- घर और ऑफिस के लिए बजट में ये राऊटर सबसे बढ़िया ऑप्शन है
- TP-Link Archer का 3 साल का वार्रन्टी है.
3. TP-Link Archer C64 AC1200
TP-Link Archer C64 AC1200 Gigabit Wi-Fi Router के स्पेसिफिकेशन्स
Connectivity Technology | Wi-Fi |
Brand | TP-Link |
Frequency Band Class | Dual-Band |
Operating System | Microsoft Windows 98SE/NT/2000/XP/Vista/7/8/8.1/10, MAC OS, NetWare, UNIX or Linux |
Wireless Type | 802.11n, 802.11b, 802.11a, 802.11ac, 802.11g |
TP-Link Archer C64 AC1200 Gigabit Wi-Fi Router के बारे में Plus Point
- Gigabit डुअल बैंड राऊटर है.
- Beamforming टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है ये highly efficient wireless connection प्रोवाइड करता है.
- Advanced Security WPA3 के साथ MU-MIMO टेक्नोलॉजी.
- अगर आप 500-600 mbps के स्पीड का प्लान अपने लोकल बैंडविथ या इंटरनेट प्रोवाइडर से प्लान ले रखा है तो आपके लिए ये राऊटर अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
- अगर आपको अपने ऑफिस के लिए एक बढ़िया राऊटर चाहिए तो ये राऊटर सबसे बेस्ट ऑप्शन होगा आपके लिए ₹2000 के अंदर.
- Beamforming टेक्नोलॉजी के कारन एक ही समय में दो डिवाइस को एक ही समय पर हेवी इंटरनेट की जरूरत पड़ने दोनों को फुल स्पीड में इंटरनेट प्रोवाइड करेगा.
- एडवांस सिक्योरिटी और फीचर्स के साथ आता है.
- Parental Control सपोर्ट करता है
- घर और ऑफिस के लिए बजट में ये राऊटर सबसे बढ़िया ऑप्शन है
- TP-Link Archer का 3 साल का वार्रन्टी है.
4. Tenda AC5 V3 AC1200
Tenda AC5 V3 AC1200 Dual Band WiFi Router के स्पेसिफिकेशन्स
Connector Type | Wireless |
Brand | Tenda |
Frequency Band Class | Dual-Band |
Wireless Type | 802.11a |
Number of Ports | 3 |
Tenda AC5 V3 AC1200 के बारे में Plus Point
- 867Mbps/5GHz + 300Mbps/2.4GHz
- Beamforming टेक्नोलॉजी के कारन एक ही समय में दो डिवाइस को एक ही समय पर हेवी इंटरनेट की जरूरत पड़ने दोनों को फुल स्पीड में इंटरनेट प्रोवाइड करेगा.
- 5GHz पर 600-700 Mbps तक की स्पीड देता है.
- Data Transfer Rate 1167 Mbps की है.
- Parental Control सपोर्ट करता है.
- घर और ऑफिस के लिए बजट में ये राऊटर सबसे बढ़िया ऑप्शन है.
- अगर आपको टेन्डा का राऊटर पसंद है तो आपके लिए ₹2000 में ये एक अच्छा ऑप्शन है
- Tenda का 3 साल का वार्रन्टी है.
5. Mercusys AC1200
Mercusys AC1200 Wireless के स्पेसिफिकेशन्स
Connectivity Technology | Wireless |
Brand | MERCUSYS |
Frequency Band Class | Dual-Band |
Operating System | Windows |
Wireless Type | 5 GHz Radio Frequency, 2.4 GHz Radio Frequency |
Mercusys AC1200 Wireless के बारे में Plus Point
- Gigabit डुअल बैंड राऊटर है.
- 5 GHz band पर 700-800 Mbps की स्पीड देगा.
- Data Transfer Rate 1200 Mb per second की है.
- एक ही समय पर 60 अलग अलग Devices को कनेक्ट करके एक साथ चला सकते है.
- Full gigabit ports है फ़ास्ट वायर्ड इंटरनेट कनेक्शन के लिए.
- Parental Control सपोर्ट करता है.
- घर और ऑफिस के लिए ₹2000 में ये Gigabit राऊटर बढ़िया ऑप्शन है
- Mercusys का 3 साल का वार्रन्टी है.
निष्कर्ष
ड्यूल बैंड वाईफाई राउटर ज़्यादा स्पीड और ज़्यादा स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन देता है वही सिंगल बैंड वाईफाई राउटर की इंटरनेट स्पीड 5Ghz की तुलना में कम होती है लेकिन यह लंबी दूरी तक इंटरनेट कनेक्शन दे पाता है यानी की इसकी रेंज ज़्यादा होती है। अभी के समय में ₹1000 में भी बहुत अच्छे ड्यूल बैंड वाईफ़ाई राउटर आसानी से देखने को मिल जाते है।