दाद खाज खुजली और दिनाय की बेस्ट दवा का नाम | Daad khaj khujli or Dinay ki Dawa

हेल्लो दोस्तों आज हम एक ऐसे बीमारी या परेशानी के बारे में बात करने वाले है जो संक्रमण के कारण फैलता है जिसको अक्सर लोग नजर अंदाज कर देते है दाद खाज खुजली और दिनाय ये ऐसे बीमारी है जो संक्रमण से फैलता है। 

जब भी कभी किसी व्यक्ति को दाद या खुजली होती है तो वो इसे सामान्य खुजली समझकर इसका सही से इलाज नहीं कराते है या थोडा बहुत इलाज कराकर छोर देते है लेकिन , दोस्तों दाद खाज खुजली और दिनाय ये ऐसे बीमारी है जिसका थोडा सा भी लक्षण शारीर में बचे रहने पर यह पुरे शारीर में दोबारा फ़ैल जाता है।

गूगल पर हर दिन हजारो सर्च होते है की दाद (रिंगवार्म) क्या होता है? , दाद खाज खुजली होने का कारण , एक्जिमा क्या होता है इसका इलाज , दिनाय क्यों होता है और दिनाय का इलाज , दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा क्रीम , दाद की दवा टेबलेट अथवा दाद खाज खुजली का रामबाण इलाज इत्यादि लेकिन (daad ka ilaj) सटीक जानकारी नहीं मिलती। 

दोस्तों मे आपको विश्वास दिलाता हूँ की यदि आप इस लेख को पूरा पढ़ लेते हैं तो पुराने से पुराने दाद (रिंगवार्म) का ना ख़त्म होने का कारण और सालो साल पुराना दाद खाज खुजली , दिनाय अथवा एक्जिमा जैसे बीमारियों का अचूक इलाज के बारे में जान पाएंगे और सटीक इलाज कर पाएंगे और हमेशा के लिए राहत पाएंगे।

दाद (रिंगवार्म) क्या होता है? | What is RingWorm in Hindi?

दोस्तों आपमें से कई लोग शायद दाद खाज खुजली और दिनाय के बारे में बहुत सी बाते जानते होंगे जो नहीं जानते उन्हें बता दें की दाद (रिंगवार्म) एक चर्म रोग होता है जो छुने से या संक्रमण से फैलता है।

जब कोई संक्रमित व्यक्ति , जीव या वस्तु हमारे शारीर के त्वचा के संपर्क में आता है तब वह संक्रमण का रोगाणु हमारे त्वचा के सहारे शारीर में प्रवेश कर लेता है यह चर्म रोग के फ़ैलने का तरीका है।

दाद (रिंगवार्म) क्या होता है? | What is RingWorm in Hindi?
दाद (रिंगवार्म) / दिनाय

बात करें दाद की तो हद से ज्यादा मीठा , जरुरत से ज्यादा नमकीन , बासी खाना या दूषित खाना खाना और शारीर का साफ़ सफाई न रखने के कारण शारीर के कफ और कफ दोष असंतुलित हो जाते है। इससे हमारे शारीर के कई भागो में त्वचा पर खुजली , जलन , पानी वाला फुंसी , गहरे लाल दाने अथवा लाल चकते इत्यादि उग जाते है इन्ही को दाद (रिंगवार्म) , खाज खुजली या दिनाय इत्यादि कहते हैं। (daad ka ilaj)

दाद विभिन्न कारणों से शारीर के अलग अलग जगह पर खुद से या किसी संक्रमण के कारण फैलते है इसलिए दाद के कई सारे प्रकार होते हैं जैसे 

  • टीनिया क्रूरीस :- यह हमेशा हमारे शरीर के अंगो के जोड़ के पास होता है जैसे कोहनी का जोड़ , जांघ अथवा नितंभ के पास।
  • टीनिया पैडिस :- यह पेरों के त्वचा पर होती है सार्वजनिक और गंदे जगहों पर नंगे पाव जाने से टीनिया पेडिस दाद होता है।   
  • टीनिया कैपीटीस :- जो दाद या खुजली सिर पर होता है उसको इस केटेगरी में रखते हैं।
  • टीनिया बार्बी :- यह चेहरे के दाढ़ी या गर्दन पर होता है , अक्सर नै के पास गंदे उस्तरा या चीजो के इस्तेमाल करने पर यह दाद होता है।   
  • टीनिया मनूम :- हांथो पर होने वाले दाद और खुजली को इस केटेगरी में रखते हैं।  
  • टीनिया उन्गुइउम :- जो दाद हांथो और पेरों की उंगली पर होता है उसको टीनिया उन्गुइउम कहते हैं।  
  • टीनिया कोर्पोरिस :- पेरो और हांथो पर होने वाले फंगल इन्फेक्शन को इस केटेगरी में रखते हैं।

दाद खाज खुजली होने का कारण | Daad khujli kyun hota hai 

दाद खाज खुजली और दिनाय ये सब फंगल इन्फेक्शन होता है जो हमारे शारीर में फंगल संक्रमण कारण होता है। फंगल संक्रमण होने पर फफूंदी जैसा परजीवी शारीर के त्वचा की कोसिकाओ में पनपने लगता है इसके कारन खुजली होती है। यह बड़ी ही आसानी से शारीर के सभी भागो में फ़ैल सकता है।

क्योंकि दाद खाज खुजली और दिनाय फंगल संक्रमण के कारण होते है इसलिए यदि किसी पशु या पालतू जानवर को को दाद खाज खुजली हो राखह हो और यदि हम उसे स्पर्स करते है तब भी हमें दाद खाज खुजली या दिनाय हो जाता है। (daad ka ilaj)

यदि किसी व्यक्ति को दाद खाज खुजली और दिनाय इत्यादि की समस्या है और यदि उसके द्वारा संक्रमित वस्तुए जैसे कंघी , टूथ ब्रश , कपडे , तोलिये , मोबाइल फ़ोन या कोई वास्तु को कोई स्पर्स करे या इस्तेमाल करे तो उसे भी दाद खाज खुजली और दिनाय होने का पूरा संभावना रहता है।

दिनाय क्यों होता है और दिनाय का इलाज | Dinay kyu hota hai or Dinay ki angreji dawa ka naam

दोस्तों सबसे पहली बात आपको ये जननी चाहिए की दाद और दिनाय ये दोनों एक ही चीज है इस बात से कुछ लोगो को आश्चर्य हो सकता है लेकिन यही सच है। सामान्यतः गाव के लोग दाद खाज खुजली को दिनाय कहते हैं। दाद के कारण जो चकता उभार के आता है उसी को कई जगहों पर दिनाय कहा जाता है। 

दिनाय या दाद खाज खुजली क्यों होता है इसके बारे में हमने आपको ऊपर जानकारी दी है। जिस तरह दाद फंगल संक्रमण के कारण फैलता है उसी तरह दिनाय भी फैलता है। (daad ka ilaj)

कुछ लोगो को दिनाय कई सालो साल तक रहती है ठीक नहीं होती इसका दो ही कारन होता है पहला या तो वो सही तरह का दाद खाज खुजली या दिनाय की दवाई नहीं ले रहे या फिर वह पूरी तरह जड़ से इस फंगल इन्फेक्शन का इलाज नहीं कर रहे।

लेकिन आप परेशान न होइए क्योंकि इस लेख में हम आपको सालो साल पुराने दाद या दिनाय को जड़ से ख़त्म करने का उपचार और दवाई का नाम भी बताने वाले हैं।

दाद खाज खुजली और दिनाय इनके लक्षण | Daad ke lakshan

 जैसा की आप जानते होंगे की चर्म रोग के बहुत से प्रकार होते है इसलिए अगर आपको दाद खाज खुजली और दिनाय जैसा कुछ हुआ है तो उसके लक्षण के बारे में जान लेना आवश्यक है क्योंकि अगर आप बिना सही रोग जाने उसका इलाज करने की कोसिस कर रहे है तो इससे कोई फायदा नहीं होने वाला उल्टा नुक्सान ही होगा।

दाद खाज खुजली और दिनाय ये चर्म रोग है इसी तरह एक्जिमा भी एक चर्म रोग है जो बिलकुल खाज खुजली की तरह ही होता है इसमें भी लाल गोल चकते शारीर में बन जाते है। यह हमारे शारीर में होने वाली सबसे सामान्य चर्म रोगों में से एक है लेकिन यह दाद से अलग होता है।

दाद के सामान्य लक्षण निम्न प्रकार से दिखाई देते हैं।

  • जहाँ दाद खाज खुजली और दिनाय होता है वहा तेज खुजली के साथ साथ जलन होता है।
  • जिसको दाद की समस्या होती है उसके शारीर पर गोल चकते बन जाते है।
  • दाद खाज खुजली और दिनाय जिसको होती है उसके चकते बहार की और किनारों पर लाल होती है।
  • यह गोल चकता ऊपर की और उभरा हुआ रहता है।

ध्यान दीजिये की एक्जिमा ( चर्म रोग का एक प्रकार ) सबसे सामान्य प्रकार की खुजली का रोग है यह जिसको होता है उसके खुजली वाले जगह पर लाल रंग के चकते बन जाते है और छोटे छोटे फुंसी भी निकलती है। जिस व्यक्ति को एक्जिमा होता है उसको बहुत ज्यादा खुजली होता है और खुजली करने पर खून भी निकलने लगता है। (daad ka ilaj)

दाद खाज खुजली और दिनाय इन सब से क्या तकलीफ होती है ये तो वही व्यक्ति समझ सकता है या समझ रहा होगा जिनको ये तकलीफ होती है इसीलिए दोस्तों हमने काफी रिसर्च करके दाद खाज खुजली और दिनाय को ठीक करने के उपचार के बारे में बता रहे है।

दाद खाज खुजली और दिनाय इनके लक्षण | Daad ke lakshan
दाद खाज खुजली

यदि आपमें से कोई व्यक्ति कई सालो से दाद खाज खुजली से पीड़ित है तो वो भी यहाँ बताये गए तरीको का उपचार करके दाद खाज खुजली और दिनाय को हमेशा हमेशा के लिए ठीक कर सकता है।

चलिए सबसे पहले जानते है की दाद खाज खुजली और दिनाय को ठीक करने वाले अंग्रेजी दवाइयों के नाम , दाद की मेडिसिन क्रीम , भयंकर दाद खाज की दवा , दाद की मेडिसिन टेबलेट , चर्म रोग दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा cream अथवा 5 साल पुराना दाद की दवा इत्यादि। (daad ka ilaj)

दाद खाज खुजली की बेस्ट अंग्रेजी दवा का नाम | Daad ki angreji dawa ka naam

दोस्तों दाद खाज और खुजली इत्यादि की सेंकडो प्रकार की अंग्रेजी दवाइया बाजार में उपलब्ध है लेकिन आपको कौन सा और किस प्रकार का दवाई लेना है उसका सटीक जवाब तभी दिया जा सकता है जब आपके दाद खाज खुजली और दिनाय का बढ़ने और न ख़त्म होने अथवा पनपने का सही कारण न पता चल जाये।

कई प्रकार की दवाइया मार्किट में मिलती है लेकिन सभी असरदार नहीं होती , फिर भी हम आपको निचे कुछ अंग्रेजी दवाइयों के नाम बता रहे है जो दाद खाज खुजली और दिनाय को ठीक करने में हमेशा कारगर रही है।

  • दाद 800 Tablet
  • Fungicros Nail
  • Luliford Antifungal Tablet
  • Lacto calamine
  • Zalim Lotion ( 12 वर्ष से ऊपर के लोगो के लिए )
  • Itch Guard

इनमे से कुछ के नाम शायद आप जानते होंगे यहाँ पर एक बात में आपको बता दू की मार्किट में कुछ ऐसे भी दाद खाज खुजली की अंग्रेजी दवा मिलती है जिसको लगाने पर परेशानी कुछ दिनों के लिए ठीक तो हो जाती है लेकिन वही क्रीम लगाने के चक्कर में लोगो को और भी जादा दाद की समस्या हो जाती है।

ऊपर हमने जितने भी दाद खाज खुजली की बेस्ट अंग्रेजी दवा , दाद की मेडिसिन टेबलेट , दाद की मेडिसिन क्रीम और दाद की मेडिसिन लोशन बताये है वह सभी सुरक्षित है और कारगर है।

अगर आपने ऊपर बताये गए दवाइयों में से किसी का उपयोग किया है और आपको रहत नहीं मिली तो इसका अर्थ ये है की आपको काफी गंभीर समस्या है या फिर आप सही तरीके से उपचार नहीं कर रहे।

ऊपर बताये गए दवाइयों के इस्तेमाल से भी आपको दाद खाज खुजली और दिनाय से रहत नहीं मिलती तो आपको किस अछे और दाद खाज खुजली और दिनाय के विशेषग्य या त्वचा रोग के विशेषग्य डॉक्टर से इलाज करना चाहिए।

जो लोग बहुत ज्यादा मीठा खाते है और जिनको हर साल गर्मी के मौसम में दाद खाज खुजली या एक्जिमा (खुजली) होते रहते है तो उनके लिए एक सुई लगाने के लिए भी दवाई होती है जिससे आपको इस तकलीफ से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा मिलता है।

क्योंकि ये लेख सार्वजनिक है इसलिए सुई से लगाने वाले मेडिसिन या दवाई के बारे में नहीं बता सकते इसलिए इस बारे में आपको किसी अछे डॉक्टर से बात करनी चाहिए।

जिन लोगो को चर्म रोग कई वर्षो से है ठीक नहीं हो रहा तो उनका भी ये कारण होता है की , वो सोचते है केबल दाद खाज खुजली और दिनाय को अंग्रेजी दवाई या टेबलेट और क्रीम से ही ठीक कर सकते है लेकिन ऐसा नहीं है।

किसी अछे डॉक्टर की सलाह से दाद , खुजली की दवाई लीजिये और अपने दिनचर्या में बदलाव कीजिये और कुछ गरेलू तरीके जिसको दाद खाज खुजली और दिनाय के पीडितो को पालन करना चाहिए उसको एक बार आप अपना कर देखिये आपको जड़ से इन परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। चलिए जानते है दाद खाज खुजली और दिनाय को ठीक करने के (daad ka ilaj) घरेलु उपाय।

दाद खाज खुजली और दिनाय को ठीक करने के घरेलू इलाज | Home remedies for Ring worms in Hindi

दाद को ठीक करने के 6 अचूक नुस्खे जिन लोगो को बिलकुल नया नया दाद खाज खुजली होता है वह व्यक्ति केबल और केबल कुछ गरेलू उपचार ही कर ले जिससे फंगल इन्फेक्शन दूर हो जाये तो वह दाद खाज खुजली और दिनाय जैसे परेशानियों से छुटकारा प् सकते है।

दाद खाज खुजली और दिनाय को ठीक करने के लिए आप निम्नलिखित घरेलु इलाज कर सकते है।

हल्दी दाद खाज खुजली की घरेलु दवा

हल्दी एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर होता है इसके इस्तेमाल से शारीर में पनपने वाले बेक्टेरिया और परजीवी को हल्दी ख़त्म करता है जिससे त्वचा रोग और चर्म रोग में हल्दी काफी फायदेमंद होती है अतः जब आपको दाद खुजली हो तो हलती और पानी का मिश्रण का लेप बनाकर आप प्रभावित जगह पर लगाते है तो (daad ka ilaj) बहुत लाभ होता है।

लहसुन दाद खाज खुजली की घरेलु दवा

लहसुन दाद खाज खुजली की घरेलु दवा
लहसुन दाद खाज खुजली की घरेलु दवा

लहसुन में अजोइना (Ajoene) नाम का एक प्राकृतिक एंटी फंगल एजेंट (Anti–fungal agent) होता है जो फंगल इन्फेक्शन और फंगल संक्रमण को ठीक करने में मदद करता है। लहसुन के कलि को छील कर व उसका पेस्ट बनाकर प्रभावित जगह पर लगाने के पाद उसे पट्टी से लपेटकर रात भर रखने से दाद खाज खुजली और दिनाय को ठीक (daad ka ilaj) करने में मदद मिलता है। पेस्ट में शहद और ओलिव आयल का भी इस्तेमाल कर सकते है।

नीम का रस दाद खाज खुजली की घरेलु दवा

नीम का रस दाद खाज खुजली की घरेलु दवा
नीम का रस दाद खाज खुजली की घरेलु दवा (img from 1mg. com)

नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर व ठंडा करके रोजाना नहाने से दाद खाज खुजली और दिनाय अथवा एक्जिमा (खुजली) जैसे रोगों जो जल्द से जल्द ठीक करने में सहायक होती है।

एलोवेरा जेल दाद खाज खुजली की घरेलु दवा

एलोवेरा एंटी-फंगल और जीवाणुरोधी गुणों वाले होते है। एलेवोरा जेल को दाद खाज खुजली और दिनाय वाले प्रभावित जगह पर लगाने से बहुत ज्यादा रहत मिलती है। एलोवेरा जेल को रात भर प्रभावित जगह पर लगाने से जलन में रहत मिलती है त्वचा नरम रहती है व पोषक तत्व प्राप्त करती है।

करेला और गुलाब जल दाद खाज खुजली की घरेलु दवा

खुजली वाले या चर्म रोग प्रभावित जगह पर करेले के पत्ते का रस और गुलाब जल को लगाने से खुजली में तुरत फायदा देखने को मिलता। बहुत ज्यादा खुजली वाले जगह पर इसका इस्तेमाल जरूर करे।

नारियाल का तेल दाद खाज खुजली की घरेलु दवा

नारियल का तेल हर प्रकार से बहरी घाव और दाद खाज में उपयोगी मन जाता है। प्रभावित जगह पर नारियल का तेल लगाने से त्वाचा नरम रहता है और दाद खाज खुजली में राहत मिलती है।

जिन लोगो को कई सालो से दाद खाज खुजली और दिनाय या चर्म रोग है वे लगातार दाद खाज खुजली और दिनाय को ठीक करने के लिए अंग्रेजी दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे है और उन्हें फिर भी रहत नहीं मिल रहा तो ऐसे में वे अंग्रेजी दवाइयों के साथ साथ गरेलू उपचार को भी करेंगे तो उनका दाद खुजली की समस्या (daad ka ilaj) बहुत जल्दी ठीक हो सकता है

Read Also

मुंह के छाले की घरेलु दवा 10 मिनट में राहत

15+ दाद खाज खुजली और दिनाय को ठीक करने के घरेलु उपाय (दवा)

हर्निया रोग क्या है और इसका इलाज कैसे होता है?

दाद खाज खुजली और दिनाय से बचने के लिए क्या करें | How to Prevent from Ringworm in Hindi

देखिये दाद खाज ये सब फंगल इन्फेक्शन और संक्रमण के कारण फैलते है इसलिए इससे बचने के लिए आपको वे उपाय करने चाहिए जिससे आपको परजीवियों का संक्रमण न हो , फंगल इन्फेक्शन न हो और शारीर पूरा साफ़ हो खास तौर पर नमी वाला जगह साफ़ हो।

दाद , खुजली या संक्रमण से बचने के लिए निम्न चीजे कर सकते है।

  1. शारीर में संक्रमण से होने वाले फंगस को ख़त्म करने के लिए शरीर में ल्यूकोसाइट्स (Leukocytes) का उत्पादन जरूरी है इसलिए आपको विटामिन-ई से युक्त खाना खाना चाहिए इससे शारीर की प्रतिरक्षा क्षमता मजबूत होती है।
  2. खाद्य पदार्थ में लॉन्ग का सेवन करना चाहिए ये फंगल संक्रमण को दूर करता है।
  3. शारीर को हमेशा साफ़ रखना चाहिए।
  4. शारीर में अधिक पसीने से बचाव करना चाहिए इसके लिए एंटी फंगल का इस्तेमाल करें।
  5. किसी संक्रमित व्यक्ति का इस्तेमाल किया हुआ वास्तु इस्तेमाल न करें।
  6. अत्यधिक मीठा खाने से बचना चाहिए।
  7. नीम के पानी से स्नान करना चाहिए।
  8. अगर किसी को दाद खाज खुजली और दिनाय इनमे से किसी का भी लक्षण दिखे तो तुरंत उपचार करना चाहिए।

दाद की मेडिसिन क्रीम

दाद के लिए आप Itch Guard का इस्तेमाल कर सकते है। यदि आपको नया नया दाद हुआ है तो इस क्रीम से आपको जरूर लाभ मिलेगा।

दाद की अंग्रेजी नाम

दाद को अंग्रेजी में Ring worms (रिंगवर्म) कहते है और खाज खुजली को फंगल इन्फेक्शन या एक्जिमा (खुजली) कहते है।

कई महीनो और सालो तक दाद खाज खुजली या दिनाय के ठीक न होने पर क्या करे। डॉक्टर के पास कब जायें

यदि आपने काफी लम्बे समय तक दाद खाज खुजली या दिनाय का इलाज कराये , आपने दवाइया लगाई , टेबलेट्स खाए फिर भी ठीक नहीं हो रहा तो आपको किसी अछे त्वचा रोग के विशेषग्य के पास जाकर अपनी सारी परेशानी बतानी चाहिए उसके बाद आपको सही परामर्श/उपचार जरूर मिलेगा।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने दाद खाज खुजली और दिनाय अथवा एक्जिमा (खुजली) इत्यादि के बारे में बताया है। ये कुछ ऐसी समस्याए है जो अगर किसी के गुप्त अंगो में या कही भी हो जाता है तो वे बहुत परेशानी का सामना करते है इसलिए हमने इस लेक में दाद खाज खुजली और दिनाय की बेस्ट दवा का नाम और पुराने से पुराने दाद खाज खुजली और दिनाय को ठीक करने के घरेलू इलाज (daad ka ilaj) के बारे में बताया है।

इस लेख को पढ़कर आपके दाद खाज खुजली की समस्या को कैसे दूर करना है इसके बारे में जरूर जानकारी मिली होगी और यदि आपने नहीं पढ़े तो जरूर पढ़िए आपको इस लेख के पढने के बाद दाद खाज खुजली और दिनाय को ठीक करने में सहायता जरूर मिलेगी।

4.6/5 - (14 votes)

Leave a Comment