वाईफाई यूएसबी एडाप्टर क्या है

कंप्यूटर में वाईफाई कैसे चलता है ?

एडाप्टर क्या है

समझिये एडाप्टर का हिंदी में शाब्दिक अर्थ होता है “अनुकूलक”| अनुकूलक का मतलब होता है परिस्थिति के अनुसार अनुकूल करना या ढालना|

यूएसबी एडाप्टर क्या है

एडाप्टर एक तरह का हार्डवेयर होता है जिसको वायर्ड और वायरलेस दो अलग अलग तरीके से विभिन्न प्रकार के काम व आवश्यकता आने पर डिवाइसेस को कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|

जिस एडाप्टर को USB के द्वारा कनेक्ट करते हे उसको USB एडाप्टर कहते है| 

नेटवर्क एडेप्टर क्या है

वायरलेस तरीके से डिवाइस को कनेक्ट करना नेटवर्क एडेप्टर के अंदर आता है| नेटवर्क एडाप्टर एक डिवाइस नेटवर्क को दूसरे डिवाइस के नेटवर्क से कनेक्ट करता है|

वाईफाई और ब्लूटूथ डोंगल को USB पोर्ट में लगाए जाते है इसी को वाईफाई यूएसबी एडाप्टर या वाईफाई डोंगल या ब्लूटूथ डोंगल कहते हैं|

वाईफाई, USB और एडाप्टर के बारे में पूरी जानकारी जाने

Click Here