ट्विस्टेड पेअर केबल में दो-दो पतले तारों के चार जोड़ों का इस्तेमाल किया जाता है जिसको राऊटर के WAN पोर्ट में कनेक्ट किया जाता है
इस तरह का केबल बहुत मजबूत होता है क्योंकि इस तरह के केबल में तीन प्रोटेक्शन की लेयर के बाद एक कॉपर का मोटा तार लगा होता है जिसके द्वारा डाटा एक जगह से दूसरे जगह तक जाता है
फाइबर ऑप्टिक केबल की गति बहुत तेज होती है इस तरह के केबल में बहुत ही स्पीड में डाटा को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुँचाया जा सकता है|