हाल ही के एक इंटरव्यू में असित (Asit Modi) जो की तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोडूसर है उनसे जब दिशा वाकाणी के शो में दयाबेन के रूप में वापसी के बारे में पूछा गया तब
असित मोदी ने बताया की दिशा वकानी शो में दयाबेन के किरदार में लौटेंगी की नहीं इस बारे में वह कन्फर्म नहीं बता सकते लेकिन
शो में दयाबेन की वापसी बहुत जल्द होगी और दर्शको को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में दयाबेन का किरदार अब जरूर देखने को मिलेगा
लेकिन शो में दिशा वकानी दयाबेन के किरदार में वापसी करेंगी की कोई और इसके बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं है|
दिशा वकानी ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है और यह उनका दूसरा बेबी है |
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah:पुरे भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा वर्तमान में भी उसी पॉपुलैरिटी के साथ चल रहा है|
दयाबेन जो तारक मेहता के उल्टा चश्मा के शो में मुख्य किरदार के रूप में काम करती थी 5 साल से उनकी वापसी शो में नहीं हुई है|
समय समय पर अफवाह उड़ती आयी है की दिशा वकानी शो में वापसी कर रही है लेकिन 5 साल से अब तक दिशा वकानी या दयाबेन की शो में एंट्री नहीं हुई है|
पांच साल पहले दिशा वकानी का शो से लीव करने की वजह बताई गई थी की वह माँ बनने वाली है जिसके लिए उन्हें छुट्टी मिली|