श्री बहोर शर्मा बिहार के छोटे से गाँव
कुम्हारसों के निवासी थे व गांव के सम्मानीय एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति थे इन्होने अपने पिता से विरासत में केवल गरीबी पाई,
गरीबी से बहार निकलने के लिए मेहनत करने की हदें पार कर दी. श्री बहोर शर्मा जी ने अपनी मेहनत से इतना धन, दौलत कमाए की वे कुम्हारसों गाँव के अपने दियाद में सबसे अमीर व्यक्ति कहलाये.
उनका जीवन जीने का ऐसा जज्बा था की कई लोगों ने उन्हें अपने जीवन में तरक्की पाने के लिए प्रेरणा माना.
मै भी उन में से एक हूँ.
श्री बहोर शर्मा जी की पत्नी का नाम स्वo श्रीमती सरस्वती देवी है जिनका वर्ष 2022 में निधन हो गया.
श्री शिव नारायण शर्मा
श्री राम विनय शर्मा
श्री अरविन्द शर्मा
श्री विजय शर्मा
श्रीमती संजुला देवी
राहुल, हिमांशु,जीत, श्रीधर, दामोदर
पूनम, किरण, नैंसी, पूजा, नीसा
श्री बहोर शर्मा जी भारत के बिहार राज्य, जिला बेगूसराय के छोटे से गाँव कुम्हारसों के निवासी थे.
Author: Himanshu