8360mAh बैटरी, 6GB रैम, 2.5K डिस्प्ले वाला Realme Pad X टैब 26 मई को होगा लॉन्च!

अपकमिंग Realme Pad X को कंपनी Qualcomm Snapdragon 870 SoC के साथ लॉन्च कर रही है।

इसमें 5G कनेक्टिविटी भी दी गई है। डिवाइस में 4GB + 64GB और 6GB + 128GB मॉडल्स देखने को मिल सकते हैं। 

Realme Pad X के मेन स्पेसिफिकेशंस कई बार लीक हो चुके हैं।

इसमें Snapdragon 870 SoC और Snapdragon 8 Gen 1+ SoC वेरिएंट देखने को मिल सकता है।

Snapdragon 870 SoC वाले वेरिएंट में 2.5K (2,520x1,680 पिक्सल) LCD डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा।

 टैबलेट में 8,360mAh बैटरी देखने को मिल सकती है।

Realme Pad X को 26 मई को लॉन्च किया जा रहा है कंपनी ने कन्फर्म किया है|

टैबलेट के अधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके लिए प्री-रिजर्वेशन की शुरुआत कर दी है।

रियलमी ने इसका एक पोस्टर भी चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर शेयर किया है। पोस्टर में टैबलेट का डिजाइन और रियर कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है।

डिवाइस के फ्लोरसेंट ग्रीन कलर में दिखाया गया है और साथ में स्टाइलस का सपोर्ट भी है।