Realme GT Neo 3 Naruto Edition With Anime's Orange Theme Launched
Realme का नया Collaboration iconic anime series Naruto के साथ है हुआ है जिसमे Realme GT Neo 3 नरुटो एडिशन , ऑरेंज रंग के थीम के साथ लॉन्च हुआ है |
Realme GT Neo 3 Naruto Edition का अधिकतर स्पेसिफिकेशन स्टैण्डर्ड वेरिएंट ( Realme GT Neo 3 ) के जैसा ही है |
स्मार्टफोन 6.7 इंच की टच स्क्रीन और 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है |
यह Android 12 के साथ बॉक्स में आएगा और इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8100 5G SoC का Processor लगा हुआ है |
स्टोरेज के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी.
Realme GT Neo 3 Naruto Edition ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है 50-MP primary, an 8-MP ultra-wide, and a 2-MP macro sensor.
Realme के इस मोबाइल फ़ोन के साथ आपको special case, a Naruto SIM ejector pin, 150W charging brick और cable के साथ Naruto-themed 10,000mAh का पावर बैंक भी दिया जायेगा |
फोन नारुतो वॉलपेपर, आइकन, म्यूजिक और एक विशेष चार्जिंग एनीमेशन के साथ देखने को मिलता है |
इस मोबाइल को आप प्री आर्डर कर सकते हो इसका कीमत लगभग CNY 3,099 (लम सम Rs. 35,600) है |
फोन चीन में 26 मई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।