पोर्टेबल राउटर से हम आसानी से समझ सकते है की वह राउटर जिसको इस्तेमाल करने में बिलकुल कठिनाई न हो उसे अपने जरुरत के अनुसार इस्तेमाल कर पाए व उसे कही भी साथ ले के जा पाएं|
पोर्टेबल वाईफाई राउटर में हमारे मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले सिम कार्ड जैसे ही सिम कार्ड इन पोर्टेबल हॉटस्पॉट वाईफाई राउटर में इस्तेमाल होता है|
वाईफाई राउटर में MU-MIMO, GHz, कवरेज एरिया, WPA सिक्योरिटी, सिंगल बैंड और डुएल बैंड क्या होता है? चलिए जानते है वाईफाई राउटर की सम्पूर्ण जानकारी आपके अपनी भाषा में|