सावधान हो सकता है गंभीर समस्या पेट के निचले हिस्से में दर्द के 5 कारण
यदि गैस के कारन पेट दर्द होता है तो निम्नलिखित लक्षण दिखाई पड़ते हैं|
कब्ज , उलटी अथवा दस्त, पेट में जलन, मल के साथ रक्त अथवा वजन में कमी
कब्ज की परेशानी होती है उनमे निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं
मल त्याग करने में प्रेस्सर लगाना पड़ता है
सुखा और सक्त मल निकलता है
ऐसा लगना की पूरी तरह मल का त्याग नहीं हुआ है
दस्त और उलटी आता है
पेट दर्द होता है
जी मिचलाता है
बुखार जैसे लक्षण दिखाई पड़ते है
हर्निया के कारण पेट में दर्द हो तो निम्न लक्षण दिखाई पड़ते है
पेट दर्द होने लगता है
पेट में आंत या नाभि के जगह उभार दीखता है
उलटी अथवा जी मिचलाने लगता है