Oppo F21 Pro सीरीज को लेकर आ रहा है, दुनिया का पहला
फाइबर ग्लास लेदर डिजाइन
वाला स्मार्ट फ़ोन|
Oppo F21 Pro को भारत में 12 अप्रैल 2022 को शाम पांच बजे लॉन्च किया जाएगा
फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio P95 प्रोसेसर दिया जाएगा
इसमें 8GB तक रैम और 256GB का स्टोरेज होगा
साथ ही इसमें 64MP का मेन कैमरा और 32 MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है
F21 Pro series में फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी भी दी जाएगी।
ओप्पो का दावा है कि Oppo F21 Pro के साथ फ्रेमलेस बैटरी कवर मिलेगा|
Oppo F21 Pro की डिजाइन के लिए ओप्पो ने दो साल तक लगातार रिसर्च किया है ताकि फोन को पतला, हल्का और टॉप डिजाइन का बनाया जा सके।
ओप्पो की Oppo F21 Pro सीरीज की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। ओप्पो इंडिया ने ट्वीट करके Oppo F21 Pro सीरीज की लॉन्चिंग की जानकारी दी है।