मां के बिना ज़िंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
ज़िंदगी में मां का होना ज़रूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
मेरा अस्तित्व तुझ से ही है मां,
तेरी हंसी से मिलती है मुझे ताकत,
और तेरा आंसू ही मेरी कमज़ोरी है,
तू कभी नाराज़ ना होना मुझसे,
क्योंकि ज़िंदगी जीने के लिए,
एक तू ही ज़रूरी है।
वो हाथ सिर पर रख दे तो आशीर्वाद बन जाता है..
उसको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है..
माँ का दिल ना दुखाना कभी..
उसका तो जूठा भी प्रसाद बन जाता है..