लैपटॉप ठंडा रखने के लिए 5 टिप्स एंड ट्रिक्स
लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए हमेशा चार्जिंग के आधे घंटे बाद लैपटॉप को इस्तेमाल करें इससे लैपटॉप की जल्दी ख़राब होने की स्थिति से बचा जा सकता है|
लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए लैपटॉप स्टैंड का इस्तेमाल कर सकते है जिसके सहायता से लैपटॉप एक निश्चित पोजीशन में रखा रहता हे जिससे लैपटॉप में लगे फैन को काम करने में कोई रुकावट नहीं होता
लैपटॉप की क्षमता 4GB रैम के इस्तेमाल की है तो कोशिश कीजिए कि वही आप्लिकेशन या सॉफ्टवेयर उसमे इस्तेमाल करे जो 4GB रैम तक के आवस्यकता वाले हो या कम आवश्यकता वाले हो|
हमेशा मोबाइल फोन, टैब या लैपटॉप जैसे गैजेट को छॉव वाले स्थान पर ही इस्तेमाल करना चाहिए इससे लैपटॉप सही से कार्य करेगा और इसकी बैटरी की आयु भी बढ़ जाएगी|