4 STEP में बैंक अकाउंट कैसे खुलता है | घर बैठे ही बैंक अकाउंट कैसे खोले

ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आगे बताये गए STEPS को फॉलो कीजिये

सबसे पहले आप मोबाइल फ़ोन , लैपटॉप या कंप्यूटर में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के पेज को ओपन कीजिये (हर एक बड़े बैंक का ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने का website होता है)

ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करने के पेज पर जाकर आप चुन सकते है की आपको किस प्रकार का अकाउंट ओपन करना है और फिर फॉर्म को भर सकते हैं |

फॉर्म के भरते समय अगर आपसे बैंक अकाउंट के ब्रांच को चुनने के लिए कहता है तब आप अपने पास के बैंक का ब्रांच सेलेक्ट करिए | 

ऑनलाइन ही डॉक्यूमेंट को सबमिट कीजिये या विडियो KYC का आप्शन आ रहा है तब आप अपना विडियो KYC करिए |

अगर आपने बैंक के फॉर्म के अनुसार सभी कुछ सही सही भरा है तब आपका आसानी से कुछ घंटो के अन्दर खुल जाता है (ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत आने पर पास के शाखा में जाकर मदद लीजिये)

किसी किसी बैंक अकाउंट में ऑनलाइन फॉर्म को वेरिफिकेशन के लिए बैंक के शाखा में जाकर वेरिफिकेशन करना पड़ता है |

पूरा आर्टिकल पढ़िए 

Click Here

 सेविंग अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज

आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक्ड)
पैन कार्ड 
अकाउंट ओपनिंग फार्म
पासपोर्ट टाइप फोटो

READ MORE