मॉनिटर को टीवी की तरह कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं?

आज हम Convert Monitor into TV, के बारे में बताने वाले हैं| क्या आप जानते है की एक छोटी सी चीज का इस्तेमल करके एक मॉनिटर को टीवी में बदल सकते हैं|

Convert Computer Monitor into TV Step by Step Guide

मॉनिटर को टीवी की तरह इस्तेमाल करने के लिए इस तरह का सामान्य सेटरबॉक्स का इस्तेमाल करेंगे

तीन प्लग लाल, सफ़ेद और पीला

मॉनिटर में ये तीन प्लग Audio Video AV cable को कनेक्ट करने के लये निचे दिखाए गए कनेक्टर की आवस्यकता पड़ेगी| HDMI2AV Mni कनेक्टर मॉनिटर को टीवी की तरह इस्तेमाल करने के लिए बहुत जरुरी है

Mni कनेक्टर

Convert Monitor into TV Step by Step

चरण 1 :- सबसे पहले HDMI plug जो की मॉनिटर में होता है उसको Mini कनेक्टर के HDMI पोर्ट में कनेक्ट करना होगा|

HDMI प्लग जो की मॉनिटर में लगा होता है

चरण 2 :- अब मॉनिटर से लगे HDMI केबल को ( VGA to HDMI कनेक्टर से निकले हुए HDMI केबल ) Mini कनेक्टर के HDMI पोर्ट से कनेक्ट करना है या जोड़ना है|

चरण 3 :- अब टीवी में लगने वाले सेटअप बॉक्स में तीन प्लग लाल, सफ़ेद और पीला को Mini कनेक्टर के तीन प्लग लाल, सफ़ेद और पीला को Audio Video AV केबल के द्वारा कनेक्ट करना होगा|

Audio Video AV cable

मॉनिटर को टीवी की तरह इस्तेमाल कैसे करें पूरी जानकारी

Click Here