हर्निया एक गुप्त रूप से होने वाला बिमारी है जो महिला और पुरुष दोनों में होती है चलिए जानते है हर्निया के सामान्य लक्षण
शारीर का मसल्स कमजोर होने पर पेट की आंते बहार की तरफ उभार के रूप में दिखाई देने लगती है जिसको हर्निया कहते है
पेट के ऊपर त्वचा का उभार दिखने लगता है , नाभि में त्वचा का बड़ा उभार , बच्चे अथवा पुरुस में अंडकोष में उभार दिखने लगता है
हर्निया के प्रभावित क्षेत्र में गाँठ दिखने लगता है
पेट में से आंते बहार की तरफ निकलने लगती है और त्वचा का उभार दिखाई देने लगत है
लेटे हुए रहने पर या लेट जाने पर हर्निया नहीं दीखता क्यूंकि आंते पेट के अन्दर की तरफ हो जाती है