Google Pixel के स्पेसिफिकेशन्स
Google की स्मार्टवॉच जल्द ही लोगों की कलाइयों में नजर आएगी. गूगल ने पिछले दिनों डेवलपर कॉन्फ्रेंस में अपनी Google Pixel Watch पेश की है.
गूगल पिक्सल वॉच WearOS UI पर ऑपरेट होगी जिसमें फ्लुइड नेविगेशन और स्मार्ट नोटिफिकेशन होंगे.
गूगल की यह स्मार्टवॉच Wear OS के लिए होम ऐप का इस्तेमाल करने वाले स्मार्ट होम डिवाइस के साथ काम करेगी.
इसमें कलाई से कॉल करने, मैसेज भेजने, पेमेंट करने, दूर बैठे ही घर पर कंट्रोल किए जाने वाले ऐप्स आदि जैसे बहुत सारे फीचर्स हैं.
Google Pixel Watch Google की पहली Smartwatch है. Google Pixel Watch की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
गूगल पिक्सल वॉच में 32GB की इंटरनल स्टोरेज होगी.
घड़ी के पीछे सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड-ऑक्सीजन और ECG जैसे फीचर्स होंगे.
गूगल मैप और गूगल वॉलेट जैसे फीचर्स भी
यह घड़ी गूगल असिस्टेंट, गूगल मैप और गूगल वॉलेट जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करेगी.
टेक एक्सपर्ट कहते हैं कि गूगल पिक्सल वॉच सैमसंग के Exynos 9110 चिप के साथ आ सकती है.