दाद खाज खुजली और दिनाय का कारगर इलाज

1. हल्दी एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर होता है जो शारीर में पनपने वाले बैक्टीरिया को ख़त्म करने में कारगर है| हल्दी का लेप लगाने से फुंसी वाले दाद में आराम मिलता है और खुजली शांत होता है|

2. लहसुन में अजोइना नाम का एक प्राकृतिक एंटी फंगल एजेंट होता है जो फंगल इन्फेक्शन और फंगल संक्रमण को ठीक करने में मदद करता है|

3. नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर व ठंडा करके रोजाना नहाने से दाद खाज खुजली और दिनाय अथवा एक्जिमा (खुजली) जैसे रोगों जो जल्द से जल्द ठीक करने में सहायक होती है

4. करेले के पत्ते का रस और गुलाब जल को लगाने से खुजली में तुरत फायदा देखने को मिलता| बहुत ज्यादा खुजली वाले जगह पर इसका इस्तेमाल जरूर करे|

5. नारियल का तेल हर प्रकार से बहरी घाव और दाद खाज में उपयोगी माना जाता है| दाद खाज व खुजली वाले जगह पर नारियल का तेल लगाने से त्वाचा नरम रहता है और दाद खाज खुजली में राहत मिलती है|

READ MORE