आपने अब तक न जाने कितने ही प्रकार के हेडफोन्स देखे होंगे हो सकता है इस्तेमाल भी किये होंगे लेकिन क्या आप जानते है दुनिया में अब तक के 3 सबसे Loudest हेडफोन्स कौन से हैं|
आपको हैडफ़ोन, ईरफ़ोन या इयरबड्स के बारे में जानकारी है तो आपको ये जरूर ही जानकारी होगी एक हैडफ़ोन में कोई संगीत या आवाज सुनाई देने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज क्या होता है| हैडफ़ोन में सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है उसके एअरकप्स में लगा स्पीकर/Driver Unit|
Multi Driver Unit ईरफ़ोन या हैडफ़ोन में एक से अधिक स्पीकर का इस्तेमाल उस ईरफ़ोन और हैडफ़ोन में लगे स्पीकर की आवाज को बढ़ाने व आवाज की क्वालिटी को बढ़ने के लिए किया जाता है|
अब तक के 3 सबसे Loudest हेडफोन्स
1. Wavzs KT-1 इंफॉर्मेशन इन हिंदी
यह हैडफ़ोन सबसे Loudest हेडफोन्स ली इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है| आमतौर पर जो नॉर्मल हैडफ़ोन होते है उनमे दोनों एअरकप्स के अंदर एक एक स्पीकर लगे होते है उसी एक एअरकप्स के अंदर से Bass, Vocals और अन्य ध्वनि सुनाई पड़ती है लेकिन इस हैडफ़ोन के एक एअरकप्स में 6 स्पीकर्स लगे है अर्थात दोनों एअरकप्स में कुल 12 स्पीकर्स लगे हैं|
“” एक सामान्य हैडफ़ोन के दोनों एअरकप्स में एक-एक 40mmया 50mm का स्पीकर/Driver Unit लगा होता है जिसको सबसे बढ़िया क्वालिटी का आवाज देने वाला हैडफ़ोन बोला जाता है लेकिन Wavzs KT-1 हैडफ़ोन में दोनों एअरकप्स के अंदर 50mm के दो स्पीकर, 30mm के दो स्पीकर और 20mm के 8 स्पीकर/Driver Unit लगा हुआ है इस बात से आप इस हैडफ़ोन के Sound Quality को समझ सकते हैं| “”
Wavzs KT-1 के बारे में मुख्य बातें
- यह हैडफ़ोन खास तोर पर बनाया जाता है इसीलिए इसके दोनों एअरकप्स में कुल 12 स्पीकर लगे हैं|
- अलग अलग स्पीकर के लगे होने के कारन हर एक धुन को इस हैडफ़ोन में बारीकी से सुना जा सकता है|
- 12 स्पीकर के इस्तेमाल से इस हैडफ़ोन को फुल वॉल्यूम में गाने सुनने पर आपने कानो में बहुत ज्यादा कम्पन होने लगता है|
- इस हैडफ़ोन के 12 Driver Unit में नीयोडिमियम मैग्नेट (चुंबक) का इस्तेमाल हुआ है इसीलिए ये 500gm तक वजनदार है|
- ये हेडफोन स्मार्ट टच के फीचर्स के साथ आता है इसीलिए इसके एअरकप्स को केबल टच करके ही हैडफ़ोन को इस्तेमाल करते वक्त कण्ट्रोल किया जा सकता है|
- इस हेडफोन की Build Quality बहुत मजबूत है इसलिए जल्दी टूट जाने की संभावना बहुत कम है|
- इस हैडफ़ोन को ब्लूटूथ और AUX केबल दोनों के साथ इतेमाल किया जा सकता है|
- इस हैडफ़ोन के एअरकप्स पर लगे कुशन बहुत सॉफ्ट और आरामदायक है|
- यह हैडफ़ोन नॉइज़ सांसिलेशन के साथ आता है इसीलिए हैडफ़ोन में कोई गाना या आवाज को बारीकी से सुना जा सकता है|
- इस हैडफ़ोन को GYM करते वक्त और Running करते वक्त भी इस्तेमाल किया जा सकता है| क्योंकि इसको बहुत कम्फर्टेबले बनाया गया है| हैडफ़ोन के वजनदार होने के बावजूद ये अपने सिर से फिसलते नहीं|
- इस हैडफ़ोन की कीमत भारतीय मुद्रा में लगभग 21,000रूपए है|
Wavzs KT-1 के फीचर्स
- इस हैडफ़ोन में 50mm के 2; 30mm के 2; 20mm के 8 Driver Unit या स्पीकर्स लगे हुए हैं|
- Portable Bluetooth 4.1 Headphones – operating range: up to 30ft
- Bluetooth profiles: aptx®, A2DP, AVRCP, HSP, HFP
- Frequency range: 2.4GHz-2.48GHz , Frequency response: 10Hz-22,000Hz. SPL – 112db
- Impedance: 42Ω (50mm); 32Ω (30mm); 32Ω (20mm)
- Audio supported – AAC, APT-X, APT-X Low Latency, SBC & Fastream
- Bluetooth music/talk time: about 25 hours , Standby time: about 1000 hours
- Optical Music time: About 40 hours
- Rechargeable LI-ION battery
- Charging time: 2.5 hours for full charge
- USB Charging Cable
Wavzs KT-1 किसके लिए अच्छा है|
- अगर आपको Loudest हेडफोन्स का कलेक्शन करना अच्छा लगता है तब ये हैडफ़ोन बहुत बढ़िया चॉइस हो सकती है|
- ये हैडफ़ोन प्रोफेशनल कामो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है|
- ये हैडफ़ोन Gaming, Music और Entertainment तीनो के लिए बेस्ट है|
- जिस व्यक्ति को कानो को हिला देने वाला गाने सुनने पसंद है वो ये हैडफ़ोन जरूर Try कर सकता है
- जिसके पास अच्छा बजट है वो इस हैडफ़ोन को चुन सकता है|
इस हैडफ़ोन को Wavzs के ऑफिसियल वेबसाइट से ख़रीदा जा सकता है|
इस लिस्ट में बताये जाने वाले सभी हैडफ़ोन जो 3 सबसे Loudest हेडफोन्स के लिस्ट में आते हैं वो 12 Driver Unit वाले या 12 स्पीकर वाले हेडफोन्स हैं इनको खास तोर बार बनाये जाते हैं ये हेडफोन्स अगर आप खरीदना चाहे तो आपको बहुत कम ही ऑनलाइन देखने को मिलेगा|
2. Bluedio U Plus (Bluedio U Plus (UFO) Pro हिंदी जानकारी
ये हैडफ़ोन भी 12 Driver Unit वाला हैडफ़ोन है| इस हैडफ़ोन को Bluedio कंपनी के द्वारा बनाया गया है जो 12 Driver Unit वाला हैडफ़ोन बनाने के लिए जानी जाती है| Bluedio ने वैसे बहुत से Multi Driver Unit वाले हेडफोन्स बनाये हैं लेकिन Bluedio U Plus (UFO) Pro हैडफ़ोन अब तक का सबसे बेस्ट हैडफ़ोन है Bluedio कंपनी के द्वारा ये मेरा खुद का मानना है|
Bluedio U Plus (UFO) Pro के बारे में मुख्य बातें
- इस हैडफ़ोन में दोनों एअर कप्स में कुल मिलाकर 12 स्पीकर लगाए गए हैं|
- अलग अलग स्पीकर के लगे होने के कारन हर एक धुन को इस हैडफ़ोन में बारीकी से सुना जा सकता है|
- 12 स्पीकर के इस्तेमाल से इस हैडफ़ोन को फुल वॉल्यूम में गाने सुनने पर आपने कानो में बहुत ज्यादा कम्पन होने लगता है|
- इस हैडफ़ोन के 12 Driver Unit में नीयोडिमियम मैग्नेट (चुंबक) का इस्तेमाल हुआ है इसीलिए ये 490gm तक वजनदार है|
- ये हेडफोन स्मार्ट टच के फीचर्स के साथ आता है इसीलिए इसके एअरकप्स को केबल टच करके ही हैडफ़ोन को इस्तेमाल करते वक्त कण्ट्रोल किया जा सकता है|
- इस हेडफोन की Build Quality बहुत मजबूत है इसलिए जल्दी टूट जाने की संभावना बहुत कम है|
- इस हैडफ़ोन को ब्लूटूथ और AUX केबल दोनों के साथ इतेमाल किया जा सकता है|
- इस हैडफ़ोन के एअरकप्स पर लगे कुशन बहुत सॉफ्ट और आरामदायक है|
- यह हैडफ़ोन नॉइज़ सांसिलेशन के साथ आता है इसीलिए हैडफ़ोन में कोई गाना या आवाज को बारीकी से सुना जा सकता है|
- इस हैडफ़ोन को GYM करते वक्त और Running करते वक्त भी इस्तेमाल किया जा सकता है| क्योंकि इसको बहुत कम्फर्टेबले बनाया गया है| हैडफ़ोन के वजनदार होने के बावजूद ये अपने सिर से फिसलते नहीं|
इस हैडफ़ोन का कीमत भारतीय मुद्रा में अनुमानित 10,000-15,000रूपए तक है|
Bluedio U Plus (UFO) Pro हैडफ़ोन के फीचर्स लगभग Wavzs KT-1 के फीचर्स के सामान है|
Bluedio U Plus (UFO) Pro किसके लिए अच्छा है|
- अगर आपको Loudest हेडफोन्स का कलेक्शन करना अच्छा लगता है तब ये हैडफ़ोन बहुत बढ़िया चॉइस हो सकती है|
- ये हैडफ़ोन प्रोफेशनल कामो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है|
- ये हैडफ़ोन Gaming, Music और Entertainment तीनो के लिए बेस्ट है|
- जिस व्यक्ति को कानो को हिला देने वाला गाने सुनने पसंद है वो ये हैडफ़ोन जरूर Try कर सकता है|
- जो वयक्ति Wavzs KT-1 के जितना पैसे नहीं खर्च कर सकते वो इस हैडफ़ोन को आराम से चुन सकते हैं क्योंकि ये हर प्रकार से Wavzs KT-1 हैडफ़ोन के ही सामान है|
Bluedio U Plus (UFO) Pro हैडफ़ोन अधिकतर देखने को नहीं मिलते लेकिन ऑनलाइन उपलब्ध होने पर इसको ख़रीदा जा सकता|
3. Bluedio V2 (Victory) Headphone हिंदी जानकारी
ये हैडफ़ोन Bluedio कंपनी के द्वारा बनाया गया है| ये हैडफ़ोन हमारे 3 सबसे Loudest हेडफोन्स में आखरी और सबसे कम दाम में मिलने वाला हैडफ़ोन है| ये हैडफ़ोन भी 12 Driver Unit वाला हैडफ़ोन है| ये Bluedio के तरफ से आने वाला सबसे सस्ता हैडफ़ोन हे जिसमे 12 Driver Unit/स्पीकर का इस्तेमाल हुआ है|
Bluedio V2 (Victory) Headphone के बारे में मुख्य बातें
- ये हैडफ़ोन 3 सबसे Loudest हेडफोन्स के लिस्ट में इसलिए रखा गया है क्योंकि इस हैडफ़ोन में भी 12 स्पीकर लगाए गए हैं|
- अलग अलग स्पीकर के लगे होने के कारन हर एक धुन को इस हेडफोन में बारीकी से सुना जा सकता है|
- इस हैडफ़ोन में 12 स्पीकर के इस्तेमाल होने के बावजूद भी इसको बहुत मजबूत बनाया गया है|
- इस हैडफ़ोन के 12 Driver Unit में नीयोडिमियम मैग्नेट (चुंबक) का इस्तेमाल हुआ है इसीलिए ये 490gm तक वजनदार है|
- ये हेडफोन भी स्मार्ट टच के फीचर्स के साथ आता है इसीलिए इसके एअरकप्स को केबल टच करके ही हैडफ़ोन को इस्तेमाल करते वक्त कण्ट्रोल किया जा सकता है|
- इस हेडफोन की Build Quality बहुत मजबूत है इसलिए जल्दी टूट जाने की संभावना बहुत कम है|
- इस हैडफ़ोन के एअरकप्स पर लगे कुशन बहुत सॉफ्ट और आरामदायक है|
- यह हैडफ़ोन नॉइज़ सांसिलेशन के साथ आता है इसीलिए हैडफ़ोन में कोई गाना या आवाज को बारीकी से सुना जा सकता है|
- इस हैडफ़ोन को GYM करते वक्त और Running करते वक्त भी इस्तेमाल किया जा सकता है| क्योंकि इसको बहुत कम्फर्टेबले बनाया गया है| हैडफ़ोन के वजनदार होने के बावजूद ये अपने सिर से फिसलते नहीं|
ये हैडफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon पर 11550 रूपए में अभी उपलब्ध है|
इस हैडफ़ोन के फीचर्स भी लगभग अन्य हैडफ़ोन के सामान ही है इस हैडफ़ोन फीचर्स के फीचर्स के बारे में Bluedio.com Official website पर पढ़ सकते हैं|
Bluedio V2 (Victory) Headphone किसके लिए अच्छा है|
- अगर आपको 12 स्पीकर वाले हैडफ़ोन में म्यूजिक सुनने का अनुभव करना है तब ये एक सस्ता परन्तु अच्छा हैडफ़ोन हो सकता है|
- ये हैडफ़ोन प्रोफेशनल कामो के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है|
- ये हैडफ़ोन Gaming, Music और Entertainment तीनो के लिए बेस्ट है|
- जिस व्यक्ति को कानो को हिला देने वाला गाने सुनने पसंद है वो ये हैडफ़ोन जरूर Try कर सकता है|
किसी भी हैडफ़ोन,ईरफ़ोन और इयरबड्स के स्पीकर में लगे Driver Unit के आधार पर ही तय किया जाता है की उस हैडफ़ोन,ईरफ़ोन या इयरबड्स से कितना बढ़िया और कितना तेज संगीत या आवाज सुनाई देती है|
हेडफोन के Driver Unit के Size के आधार पर आवाज कम या ज्यादा आता है| हैडफ़ोन का Driver Size अलग और ईरफ़ोन का Driver Size अलग होता है इन्ही के अनुसार हर एक प्रकार के स्पीकर में Driver Size अलग अलग होता है|
आप ये तो जानते ही होंगे की एक बड़े से Home Theater या बड़े से बड़े Sound System में 2-3 प्रकार का स्पीकर साथ ही में लगा होता है जिसमे किसी स्पीकर में से Bass निकलता है और अन्य स्पीकर में संगीत का धुन सुनाई देता है|
बड़े बड़े Home Theater और Sound System में जिस प्रकार अलग अलग स्पीकर साथ में लगाए जाते है ठीक उसी प्रकार अभी के समय में कुछ ईरफ़ोन और हैडफ़ोन में भी एक से अधिक स्पीकर लगाई जाती है जिससे ईरफ़ोन और हैडफ़ोन के स्पीकर के Music की क्वालिटी को बढ़िया किया जा सके|
पहले के समय में एक ईरफ़ोन में और हैडफ़ोन में एक ही स्पीकर लगाया जाता था और उसी एक स्पीकर में Bass, Vocals और धून सुनाई देते थे| आज के समय में भी अधिकतर एक एक ईरफ़ोन में एक स्पीकर और एक हैडफ़ोन में एक ही स्पीकर का इस्तेमाल होता है लेकिन कुछ ईरफ़ोन और हैडफ़ोन में एक से अधिक स्पीकर का इस्तेमाल होता है जिसको Multi Driver Unit ईरफ़ोन या हैडफ़ोन कहते हैं|
निष्कर्ष
3 सबसे Loudest हेडफोन्स के इस लेख में सभी हैडफ़ोन ऐसे है जो सबसे अधिक Loudest हेडफोन्स के गिनती में गिने जाते है| उपरोक्त हैडफ़ोन तेज आवाज वाले हैडफ़ोन होने के साथ साथ Premium Sound Quality देने के लिए भी जाने जाते है| अगर आपको इन तीनो में से कोई एक हैडफ़ोन लेने का अवसर मिले तो मेरा सुझाव रहेगा की आप Bluedio U Plus (UFO) Pro हैडफ़ोन को ख़रीदे क्योंकि ये Bluedio का सबसे बेस्ट हेडफोन्स में जिनि जाती है|
Wow, the best article found on the internet. Really helpful.