Sunny Leone Injured: इंजेक्शन के नाम पर सनी लियोनी की निकल गई चीख, ‘कोटेशन गैंग’ की शूटिंग में सनी लियोनी हुई घायल

Sunny Leone Injured: कोटेशन गैंग फिल्म के शूटिंग के दौरान सनी लियोनी को चोट लगने की खबर आ रही है, इन दिनों सनी लियोनी साउथ की एक फिल्म कोटेशन गैंग की शूटिंग कर रही है फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है|

एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए फिल्म के सभी कलाकार जी तोड़ मेहनत करते हैं, फिल्म में दिखाए जाने वाले एक्शन सीन्स हो या अन्य दृश्य उसे असली और खूबसूरत बनाने के लिए एक्टर्स मुश्किल से मुश्किल एक्शन और सिचुएशन को असली दिखाने का प्रयाश करते हैं और एक असली एक्सपीरियंस फिल्मों में दिखाने की कोशिश करते हैं जिससे दर्शक फिल्म को पसंद करें.

फिल्मी सितारों के चोटिल होने की खबरें अक्सर सुनने देखने को मिलती है, ऐसा ही एक खबर कोटेशन गैंग फिल्म के एक कलाकार की आ रही है|

‘कोटेशन गैंग’ की शूटिंग में सनी लियोनी हुई चोटिल, पैर से निकला खून

हाल ही में एक्ट्रेस सनी लियोन ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे बता रही की उन्हें शूटिंग के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लग गई है और अंगूठे से काफी खून निकल रहा है|

'कोटेशन गैंग' की शूटिंग में सनी लियोनी हुई चोटिल
‘कोटेशन गैंग’ की शूटिंग में सनी लियोनी हुई चोटिल

सनी ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जिसमें दिख रहा है कि Sunny Leone के पैर के अंगूठे से खून निकल रहा है, वह काफी दर्द महसूस कर रही है और काफी परेशान दिख रही हैं| आसपास में खड़े लोग चोट को साफ कर रहे हैं| सनी लियोनी को चोट लगने के कारण फिल्म के बाकी कलाकार परेशान दिख रहे हैं.

वीडियो में Sunny Leone के पैर से खून निकल रहा है जिसके इलाज के लिए लोग उनके पैरों से खून को साफ कर रहे हैं, वहीं पर एक लेडी सनी लियोनी को इंजेक्शन लगाने की बात करती है जिससे सनी लियोनी नाराज होती हुई दिखाई दे रही है और वह उस लेडी को थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रही है|

Sunny Leone ने आज ही अपने पैर में चोट लगने के विडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है जिसको देख उनके फैंस काफी चिंता जता रहे हैं तो कई लोग सनी के डरपोक जैसे स्वभाव को वीडियो में देख मजाकिया कमेंट कर रहे हैं|

कब आ रही है ‘कोटेशन गैंग’ फिल्म

सनी लियोनी की आने वाली फिल्म “कोटेशन गैंग”(Quotation Gang) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था जिसमें सनी लियोनी का एक अलग ही अंदाज नजर आ रहा है और बहुत से लोग इस फिल्म के ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं|

फिल्म में भारत के प्रसिद्ध एक्टर जैकी श्रॉफ भी दिखाई देने वाले हैं यह फिल्म साउथ की एक फिल्म है जो मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी| फिल्म हिंदी भाषा में भी रिलीज होने की संभावना है| फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस बेसब्री से फिल्म के रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं|

Read Also

2.4/5 - (103 votes)

Leave a Comment