भारत देश के आज एक सम्मानीय गायिका वाणी जयराम का निधन हो गया। गायिका चेन्नई नुंगंबकम् में अपने निवास स्थान में मृत पाई गई।
वाणी जयराम की मौत से साउथ सिनेमा इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को भी बड़ा झटका लगा है| हाल ही में वाणी जयराम को पद्म भूषण से सम्मानित जाने वाला था|
77 वर्ष की उम्र में वाणी जयराम की मृत्यु हुई है| वाणी जयराम की मृत्यु की जानकारी पुलिस ऑफिशियल ने दी है सोशल मीडिया के द्वारा इस बात की जानकारी ई एन आई ने ट्विटर पर ट्वीट करके दिया है|
ए एन आई ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा “तमिलनाडु की सदाबहार गायिका वाणी जयराम अपने घर पर मृत पाई गई हैं इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस स्टेशन ने दी है उन्हें हाल ही में निश्चित तौर पर पद्म भूषण से सम्मानित किया जाने वाला था।”
वाणी जयराम ने बॉलीवुड सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ एवं मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुल 10000 से भी अधिक संगीता में अपनी आवाज दी है। ऐसे दिग्गज गायिका के मृत्यु हो जाने पर संगीत जगत में काफी हलचल सी मच गई है और साउथ सिनेमा सहित बॉलीवुड सिनेमा के लिए भी यह एक अपूरणीय क्षति के रूप में देखा जा रहा है।
78 वर्ष की उम्र में वाणी जयराम ने ली अंतिम सांस
संगीत जगत की मशहूर गायिका वाणी जयराम का शनिवार को चेन्नई में उनके आवास स्थान पर 78 वर्ष की उम्र में निधन हो गया| पुलिस के मुताबिक घर पर उनकी लाश मिली है और यह भी बताया जा रहा है कि उनके माथे पर चोट के निशान थे।
वही वाणी जयराम के घर पर काम करने वाली मलारकोड़ी का भी बयान सामने आ रहा है मलारकोड़ी ने कहा “मैं 5 बार घंटी बजाई लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला यहां तक कि मेरे पति ने भी उन्हें फोन किया लेकिन उन्होंने कॉल भी नहीं उठाया इस घर में वह अकेली रहती थी“।
फिलहाल पुलिस ने वाणी जयराम के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाणी जयराम संगीत जगत में काफी प्रसिद्ध गायिका थी उनकी आवाज इतनी सुरीली थी कि उन्हें आज के जगत का मीरा कहा जाता था.
वाणी जयराम ने कुछ समय पहले ही अपने करियर के 50 वर्ष पूर्व पूर्ण किए थे और उन्हें भारत देश के तीसरी सबसे बड़ी नागरिकता का पुरस्कार पद्मभूषण मिलने वाली थी इसकी अनाउंसमेंट की गई थी अर्थात वे कुछ समय बाद पद्मभूषण अवार्ड से सम्मानित की जाति।
अपनी गायिका के कारण संगीत जगत में वह इतनी प्रसिद्ध हुई कि उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार और कई बार राज्य पुरुष्कार से सम्मानित किया गया था।
वाणी जयराम ने हिंदी जैसे बड़ी भाषा से लेकर तुलु और उड़िया जैसे ग्रामीण भाषाओं में भी कई गाने गयी थी। इन्होंने अपने जीवन काल में आर डी बर्मन के साथ भी गाने गाए.
हाल ही में वाणी जयराम को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा की गयी थी
वाणी जयराम 3 बार से अधिक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हो चुकी थी इन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी, तुलु, उड़िया और बंगाली भाषा समेत 18 से अधिक भाषाओं में कुल 10000 से भी अधिक संगीत में अपनी आवाज दी थी।
हाल ही में वाणी जयराम को भारत देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिकता सम्मान पद्मभूषण से सम्मानित करने का घोषणा किया गया था|
वाणी जयराम ने हाल ही में अपने करियर के 50 वर्ष पूर्ण किये थे और कुछ समय बाद उन्हें पद्मभूषण जैसे बड़े अवार्ड से सम्मानित किया जाने वाला था लेकिन अचानक से 4 फरवरी शनिवार को उनकी मृत्यु हो गई|
हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी, तुलू, उड़िया और बंगाली भाषा में गाये 10,000 से अधिक गाने
वाणी जयराम जी अपनी गायिका के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी संगीत जगत में काफी प्रसिद्ध थी.

उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, मराठी, तुलु, उड़िया और बंगाली भाषा समेत अन्य कई ग्रामीण भाषाओं में कुल 10000 से भी अधिक गाने गाए उनका गाना इतना सुरीला था कि उन्हें वर्तमान समय की मेरा कहा गया.
बॉलीवुड फिल्म “गुड्डी” (1971) में उन्हें ‘बोला रे पपीहा रे’ गाना गाया था और वर्ष 1971 में ही प्लेबैक सिंगर के तौर पर उन्होंने अपना करियर संगीतकार के रूप में चुना.
इसके बाद वाणी जयराम जी ने लगातार पांच दशकों तक संगीत की दुनिया में कार्य किया और 19 से भी अधिक भाषाओं में 10,000 से अधिक गाने गाए कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित की गई और कई राज्य पुरस्कार से भी सम्मानित की गई.
उनकी मृत्यु पर संगीत जगत में सन्नाटा सा छा गया है कई लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं|
साउथ सिनेमा में दुःख का लहर
साउथ सिनेमा के लिए यह काफी दुख भरा समय चल रहा है क्योंकि 2 दिन पहले ही साउथ सिनेमा के काफी सम्माननीय एक्टर और डायरेक्टर के विश्वनाथ का 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह दादा साहेब फाल्के एवं पद्मश्री जैसे अवार्ड से सम्मानित तेलुगू सिनेमा के दिग्गज निर्देशक और अभिनेता माने जाते थे।
के विश्वनाथ के निधन से तमिल सिनेमा उबरा ही नहीं की अब संगीत जगत की मशहूर एवं सम्माननीय गायिका वाणी जयराम की मृत्यु हो गई है.
पुलिस का बयान बताया जा रहा है कि वाणी जयराम की डेड बॉडी उनके घर पर मिली उनके माथे पर चोट का निशान भी है लेकिन मृत्यु का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने उनके पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वह आगे की जांच की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जा रही है.