Shamita Shetty ने आमिर अली को डेट करने की खबर को बताया गलत, बोलीं- सिंगल और खुश हूं

Shamita Shetty denied the news of dating Aamir Ali: हाल ही में एक पार्टी के दौरान शमिता शेट्टी और आमिर अली सपोर्ट किए गए  जिसमें शमिता शेट्टी को आमिर अली उनके कार तक छोड़ने जाते हैं और शमिता शेट्टी के गालों पर किस भी करते हैं इसके बाद से ही लोगों ने उनके डेटिंग की खबरें बनानी शुरू कर दी। 

सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी और आमिर अली दोनों के किस करने वाले वीडियो वायरल हो गई जिसके बाद से ही उनके डेटिंग करने की खबरें आने लगी थी लेकिन आउट शमिता शेट्टी ने ट्विटर पर ट्वीट करके अपने और आमिर अली के साथ डेटिंग की खबरों को अफवाह बताने के साथ है नेटीजंस को लताड़ लगाई।

बिग बॉस 15 की फेम और शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन शमिता शेट्टी इन दोनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थी| बीते दिनों शमिता शेट्टी और आमिर अली दोनों को एक पार्टी से आते हुए सपोर्ट किया गया था जिसमें आमिर अली शमिता शेट्टी को उनकी कार तक छोड़ने गए थे और शमिता शेट्टी को किस भी किया था|

Shamita Shetty ने आमिर अली को डेट करने की खबर को बताया गलत
Kissing फोटो वायरल के बाद Shamita Shetty ने आमिर अली को डेट करने की खबर को बताया गलत

किस करने वाली वीडियो और आमिर अली के द्वारा शमिता शेट्टी को अपनी बाहों में पकड़ने वाली तस्वीरें काफी वायरल हो रही थी उसके बाद से ही दोनों की डेटिंग की खबरों ने काफी जोर पकड़ लिया था|

शमिता शेट्टी आप उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करके खुलासा किया है और आमिर अली के साथ डेटिंग की खबरों को अफवाह बताया साथ ही उन्होंने कहा है “वह फिलहाल ‘खुश और सिंगल’ हैं और लोगों को ‘संकीर्ण सोच’ नहीं रखनी चाहिए“.

शमिता और आमिर की तस्वीरों के वायरल होने के बाद शमिता काफी गुस्से में नजर आई थी और उन्होंने ट्विटर पर उन फोटो और विडियो के बारे में ये कहा “मैं समाज और इसकी सुविधाजनक विवेकपूर्ण मानसिकता से परेशान हूं। प्रत्येक कार्य और प्रत्येक व्यक्ति बिना किसी वास्तविकता जांच के त्वरित निर्णय के अधीन क्यों है? NETIZEN की संकीर्ण सोच वाली धारणाओं से परे संभावनाएं हैं।’

इसी के आगे शमिता शेट्टी ने ट्वीट करते हुए कहा “अब समय आ गया है कि हम इसके बारे में अपना दिमाग खोलें! सिंगल और हैप्पी.. आइए इस देश में अधिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दें!”

शमिता ने साथ में ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि मैं समाज में और इसकी सुविधाजनक मानसिकता से परेशान हूं हर कोई बिना किसी जांच और पड़ताल के और सच्चाई जाने बिना कुछ भी फैसला तुरंत देने का जज क्यों बना हुआ है|

Read Also

आमिर अली और शमिता शेट्टी के डेटिंग की खबरों को शमिता शेट्टी ने ट्वीट करते हुए पूरी तरह से अफवाह बताया बता दें कि आमिर अली का पिछले साल ही संजीदा शेख से तलाक हुआ दोनों की एक बेटी भी है। 

वही शमिता शेट्टी भारत की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की छोटी बहन है और बिग बॉस 15 की पॉपुलर कंटेस्टेंट रह चुकी है।

Rate this post

Leave a Comment