भारतीय सिनेमा की सबसे जल्दी 500 करोड़ करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म पठान बन चुकी हैं। इसी का सक्सेस इवेंट 30 जनवरी को रखा गया जिसमें पठान की पूरी टीम शामिल थी।
टीम से मीडिया ने बात की और कई तरह के सवालों के जवाब दिए इस फिल्म को लेकर शाहरुख खान ने कई ऐसी बातें कहीं जिसकी कई लोग तारीफ कर रहे हैं और शाहरुख के द्वारा बोली गई बातों का वीडियो वायरल हो रहा है।
शाहरुख ने कहा हम सब अमर, अकबर, एंथनी है
30 जनवरी को हुई पठान फिल्म के सक्सेस इवेंट में शाहरुख खान ने खुद को, जॉन अब्राहम को और दीपिका पादुकोण को अकबर, अमर और एंथोनी कहा इसमें शाहरुख ने फिल्म को लेकर उठे धार्मिक विवाद के बारे में बताते हुए उन्होंने धर्म के ऊपर जो बातें की वह स्पीच काफी वायरल हो रहा है।
शाहरुख की बातें को सुनकर दीपिका पादुकोण इवेंट में अपनी आंसू पूछते नजर आई।
फिल्म पठान के सक्सेस के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान ने कई ऐसे बातें बोले जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं और कुछ ऐसी बातें हैं जिसकी वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है शाहरुख खान की एक वीडियो जो सबसे अधिक वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने खुद की तुलना अकबर से की, दीपिका पादुकोण की तुलना अमर से की और जॉन अब्राहम की तुलना एंथनी से की।
शाहरुख खान खुद को, दीपिका को और जॉन अब्राहम को अकबर, अमर और एंथनी से तुलना करते हुए अपने स्पीच में कहा की उन लोगों का मकसद केवल लोगों को एंटरटेन करना है इससे ज्यादा कुछ भी नहीं।
शाहरुख ने बताया कि लोगों को एंटरटेन करने के बदले जो उन्हें प्यार मिलता है वह किसी भी रकम से बढ़कर है, शाहरुख खान ने कहा हम अपने मन में कभी भी धर्म को लेकर एक दूसरे से भेदभाव नहीं करते, हम एक दूसरे को प्यार करते हैं एक दूसरे के साथ हंसी मजाक करते हैं और लोगों को एंटरटेन करते हैं। हम सब एक हैं।
शाहरुख की बात सुन कर रो पड़ी दीपिका

शाहरुख ने अपने स्पीच के बीच में जब दीपिका की तुलना अमर से, की खुद की तुलना अकबर से और जॉन अब्राहम की तुलना एंथनी से करते हुए कहते है कि हम सबको का मकसद केवल लोगों को एंटरटेन करना होता है।
हम आपस में कभी भी किसी भी तरह धर्म को लेकर भेदभाव नहीं करते, हम एक दूसरे से प्यार करते हैं एक दूसरे से हंसी मजाक करते हैं। दीपिका के साथ हमारा सिस्टरहूड नहीं है लेकिन हमारे बीच ब्रदरहूड जरूर है इसी दौरान दीपिका अपने आंसू पूछते हुए नजर आई।
बोले हम प्यार के भूखे है पैसे कोई मायने नहीं रखती
शाहरुख खान की फिल्म पठान ने वीकेंड से पहले तक लगभग 550 करोड़ रुपए तक की कमाई कर चुकी हैं इसी की सक्सेस इवेंट में शाहरुख खान ने मीडिया से बातें करते हुए बहुत सी बातें कहीं जिसमें से शाहरुख ने यह बात कही है कि हम आपसे प्यार करते हैं इसीलिए फिल्में बनाते हैं।
हम आपको प्यार करते हैं क्योंकि हमें आप प्यार करते हैं हम सब प्रेम के भूखे हैं। शाहरुख ने यह भी कहा कि फिल्म से 100 करोड़ 200 करोड़ 500 या 1000 करोड़ कितने भी करोड़ हो जाए वह जरूरी नहीं है फिल्म को देखने के बाद जो दर्शक हमें प्रेम देते हैं वह जरूरी है।
शाहरुख ने कहा कि जब दर्शक फिल्म को देखकर खुश होते हैं तब उससे बड़ा हमारे लिए कोई भी इनाम और परिणाम नहीं होता है।
जॉन अब्राहम ने कहा मेरे से बड़े एक्शन हीरो है शाहरुख
पठान फिल्म में जॉन अब्राहम ने मुख्य विलेन का किरदार निभाया है जिसका नाम “जिम” है। जॉन अब्राहम और शाहरुख खान दोनों का पठान फिल्म में कई एक्शन सीन है। इसी बात को बताते हुए जॉन अब्राहम ने कहा “मुझे नहीं लगता कि शाहरुख सिर्फ एक एक्टर है. वह एक इमोशन है. इसी वजह से मैं उन्हें कई सीन में बस किस करते-करते रह गया (हंसते हुए). मुझे पहले लगता था कि मैं ही एक्शन हीरो हूं लेकिन फिर जब आप शाहरुख को 4 साल बाद वापसी करते हुए देखते हैं वह भी इस तरह तब समझ में आता है कि शाहरुख इस देश के नंबर 1 एक्शन हीरो है “
शाहरुख ने जॉन अब्राहम को किया किस

पठान फिल्म के सक्सेस इवेंट में शाहरुख खान काफी मजाकिया अंदाज में भी नजर आए उन्होंने अपने पठान फिल्म की टीम को काफी शुक्रिया अदा किया और बार-बार उन्होंने जॉन अब्राहम के लिए प्यार भरे बातें कही एक बार तो शाहरुख खान उठकर जॉन अब्राहम को किस ही कर दिये उन्होंने कहा मुझसे रहा नहीं जा रहा.
दीपिका ने शाहरुख को किया किस

पठान फिल्म के सक्सेस इवेंट के प्रेस मीट में जब शाहरुख, जॉन और दीपिका स्टेज पर आए तभी प्रेस मीट की शुरुआत में ही दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान को किस किया था।
इसके बाद शाहरुख खान ने और पठान की पूरी टीम ने मीडिया के द्वारा पूछे गए कई सवालों के जवाब दिए और शाहरुख खान ने इस प्रेस मीट में काफी सारी ऐसी बातें कही जिसे सुनकर काफी लोग तारीफ कर रहे है।