आज के इस इंटरनेट के जमाने में कोई भी व्यक्ति गूगल पर जाकर व एक शब्द लिखकर सम्पूर्ण जानकारी पा लेता है चाहे जानकारी टेक्स्ट में हो वीडियो में हो या इमेज में|
गूगल इतना बड़ सर्च इंजिन है की इस पर हर दिन सेंकडो करोडो बातें सर्च की जाती है और जानकारी पढ़ी जाती है|
अभी के समय गूगल के पास हर एक सोशल मीडिया वेबसाइट और एप्लीकेशन का डाटा फोटो, वीडियो और टेक्स्ट इत्यादि के रूप में मौजूद है इसलिए लोग कहते है गूगल के पास हर एक चीज की जानकारी मिलती है|
हमारे मोबाइल फोन, कंप्यूटर या लैपटॉप में कुछ फोटो ऐसी होती है जिसके बारे में हमें जानकारी चाहिए होती है या उस फोटो से मिलते जुलते फोटो को देखना चाहते है या उस फोटो से जुडी जानकारिया पढ़ना चाहते है तो आज के समय में ये भी संभव है|
शायद आप में से कुछ लोग जानते होंगे की गूगल पर इमेज सर्च का भी ऑप्शन दिया जाता है जिसमे हम किसी भी इमेज को सच करके उससे मिलते जुलते इमेज और उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं|
रिवर्स इमेज सर्च क्या है?
यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे किसी फोटो को वेबसाइट में सर्च करके उससे मिलती जुलती फोटो, फोटो के बारे में जानकारी या असली फोटो के बारे में पता लगाया जा सकता है|
रिवर्स इमेज सर्च के द्वारा किसी भी इमेज को, जो आपने अपने फ़ोन में खींची है या कही से डाउनलोड किया है उसके बारे में पता लगाया जा सकता है या उससे मिलते जुलते इमेज के बारे में व उस इमेज से सम्बंधित जानकारी के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है|
रिवर्स इमेज सर्च का उपयोग करके किसी फ्रॉड व्यक्ति के द्वारा भेजे गए नकली डॉक्यूमेंट व नकली तस्वीर व नकली पहचान इत्यादि का काफी हद तक पता लगाया जा सकता है|
रिवर्स इमेज सर्च क्यों करते हैं?
आपके मोबाइल से खींची गई फोटो या कोई डाउनलोड फोटो के बारे में रिवर्स इमेज सर्च से बहुत सी जानकारियां पा सकते हैं| उदाहरण के लिए आप किसी पौधे का या फूल का फोटो खींचकर और रिवर्स इमेज सर्च कर आप उस पौधे या फूल के बारे में बहुत सी जानकारी पा सकते हैं|
अलग अलग काम के लिए लोग रिवर्स इमेज सर्च करते है जिसमे से कुछ कारण निचे बताये गए हैं|
- अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको कोई फोटो भेजता है और आपको ये जानना है की वो फोटो असली या या नकली तब आप रिवर्स इमेज सर्च करके जानकारी पा सकते हैं|
- अगर कोई फोटो इंटरनेट से डाउनलोड की गयी है तब रिवर्स इमेज सर्च के द्वारा आपको असली फोटो के बारे में पूरी जानकारी पता चल सकती है|
- रिवर्स इमेज सर्च करके एक जैसे दिखने वाले चीजों के बहुत से फोटो डाउनलोड कर सकते हैं|
- रिवर्स इमेज सर्च से किसी वस्तु या किसी प्रोडक्ट में जानकारी पा सकते हैं|
- रिवर्स इमेज सर्च के द्वारा आप किसी आधे फोटो को सर्च करके पूरा जानकारी जान सकते है अगर वह फोटो इंटरनेट पर उपलब्ध हो तो|
रिवर्स इमेज सर्च किस काम आता है?
किसी फोटो से जानकारी ढूंढने में या किसी फोटो के बारे में सही जानकारी प्राप्त करने में या किसी फोटो से जुड़ी मिलती जुलती जानकारियों को जानने में रिवर्स इमेज सर्च बहुत काम में आता है|
हर व्यक्ति अपने काम को ध्यान में रखकर व काम के अनुसार रिवर्स इमेज सर्चिंग का इस्तेमाल करता है जिसमे से कुछ स्थितियों के बारे में आप आगे पढ़ सकते हैं|
- अगर कोई व्यक्ति आपको किसी कागजात के, किसी आइडेंटिटी के या किसी सामान का फोटो भेज रहा है आपके कन्फर्मेशन के लिए तब आप हकीकत जान्ने के लिए रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं|
- कोई सामान, कपडा या जूता आपको पसंद आ गया और आप भी वह लेना चाहते है तब आप उस प्रोडक्ट का फोटो लेकर रिवर्स इमेज सर्च कर सकते हैं|
- किसी तरह का पौधा या किसी तरह का फूल या खाना जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो रिवर्स इमेज सर्च उस चीज के बारे में जानकारी ढूंढने के काम में भी आता है|
- अगर कोई वेबसाइट को ढूंढना चाहते हैं और आपको उस वेबसाइट का नाम याद नहीं है तब उस फोटो के जरिये वेबसाइट को भी ढूढ़ सकते हैं|
रिवर्स इमेज सर्च व्यक्ति के अलग अलग काम के अनुसार बहुत से चीजों में काम आता है| किसी फ्रॉड से रिवर्स इमेज सर्च के द्वारा कैसे बचा जा सकता है वो आप इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं|
ऑनलाइन शॉपिंग एप्प पर वारंटी कैसे क्लेम करते हैं?
रिवर्स इमेज सर्च से क्या फ़ायदा होता है?
रिवर्स इमेज सर्च से आपको निम्नलिखित फायदा होता है|
- इमेज से जुड़े जानकारिया प्राप्त होती है
- मिलती जुलती तस्वीरें देखने को मिलती है
- रिवर्स इमेज सर्च के द्वारा फ्रॉड से बच सकते हैं (वीडियो देखें)
- इससे आधी अधूरी जानकारी को पूरा ढूढ़ कर समझ सकते हैं
- इससे अनजान चीजों के बारे में जान्ने को मिल सकता है
इत्यादि|
रिवर्स इमेज सर्च काम कैसे करता है?
रिवर्स इमेज सर्च को आप डायरेक्ट गूगल इमेज सर्च के द्वारा भी कर सकते हैं जिससे मिलती जुलती तस्वीरें, जानकारियां और रियल इमेज इत्यादि का पता चलता है लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी होती है जिसको खासतौर पर डुप्लीकेट इमेज या सिमिलर इमेज को ढूंढने के लिए बनाया गया है जिनमे कुछ के नाम आगे बताये गए हैं|
रिवर्स इमेज सर्च क्या है?
यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे किसी फोटो को वेबसाइट में सर्च करके उससे मिलती जुलती फोटो, फोटो के बारे में जानकारी या असली फोटो के बारे में पता लगाया जा सकता है|
किसी भी फोटो की जानकारी कैसे निकाले?
किसी भी फोटो की जानकारी कैसे निकाले?
अगर आप किसी फोटो को इंटरनेट पर सर्च करके उस फोटो के बारे में जानकारी पाना चाहते है तब आप गूगल इमेज सर्च या रिवर्स इमेज सर्च करने वाले वेबसाइट पर उस इमेज को सर्च करके उस फोटो के बारे में बहुत सी जानकारी प् सकते हैं|
निष्कर्ष
ग्राहक सर्वे के इस आर्टिकल में हमने रिवर्स इमेज सर्च के बारे में बताया है इस लेख को पढ़कर आप समझ सकते है की रिवर्स इमेज सर्च क्या होता है इसे कैसे करते हैं और इसके क्या क्या फायदे हैं? आशा करता हूँ आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी|