Project K: ‘बाहुबली’ स्टाइल में बन्ने जा रही है प्रभास की अगली फिल्म, अमिताभ बचचन और दीपिका पादुकोण का भी फिल्म में है अहम् किरदार

बाहुबली स्टार प्रभास इनकी कोई भी फिल्म हो वह हाई बजट के साथ बनती है और फिल्म सुपर हिट जाती है| यदि आप जानते होंगे तो प्रभास की कई सारी नई फिल्म आने वाली है जिनमे से एक फिल्म ‘प्रोजेक्ट के‘ है| इस फिल्म को लेकर कुछ अहम जानकारी सामने आ रही है जिसके बारे में इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले.

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के‘ आने वाली है जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण भी अहम किरदार की भूमिका में नजर आने वाले हैं| इनकी आने वाले फिल्म को लेकर कई अहम जानकारी सामने आ रही है बताया जा रहा है कि ‘प्रोजेक्ट के‘ की फिल्म दो भागों में रिलीज हो सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के पहले हिस्से में दिखाया जाएगा कि किस प्रकार से दुनिया और संघर्ष को स्थापित किया जाएगा वही इस फिल्म के दूसरे भाग में आगे की कहानी जोड़ा जाएगा और उसका पूरा ड्राइवर दिखाया जाएगा|

प्रभास की बीते दिनों में आने वाले फिल्म आदि पुरुष का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसको लेकर बहुत नकारात्मक रिव्यु प्रभास के फैंस की तरफ से देखने को मिला था जिसके बाद बाहुबली स्टार प्रभास की छवि उनके फैंस के नजरों में गिरती हुई नजर आ रही थी|

लेकिन प्रभास की आने वाले फिल्म ‘प्रोजेक्ट के‘ एक बाहुबली के तरह ही जबरदस्त फिल्म होने वाली है और इसे काफी बड़े सफलता के तौर पर देखा जा रहा है|

जानकारी के अनुसार ‘प्रोजेक्ट के‘ फिल्म की पार्ट 1 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस फिल्म के निर्माता और अन्य टीम ‘प्रोजेक्ट के 2‘ अर्थात फिल्म के दूसरी भाग की शूटिंग की तैयारी में जुटे हुए हैं|

फिलहाल  प्रोजेक्ट के फिल्म के दूसरे भाग के लिए सेट तैयार किया जा रहा है और बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट के पार्ट वन इसी साल 2023 में रिलीज होगी और इसका पार्ट 2 अगले वर्ष 2024 में रिलीज हो सकती है|

खबर के अनुसार बाहुबली स्टार प्रभास की है फिल्म बाहुबली फिल्म की तरह ही एक्शन से भरपूर होने वाली है और फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन एवं दीपिका पादुकोण इनका भी अहम किरदार नजर आने वाले है|

हाल ही में आई शाहरुख खान की फिल्म पठान जो कि बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा पर्दर्शन की थी और हिट भी रही थी जिसमे दीपिका भी मुख्य किरदार में नजर आई थी| इसी के साथ दीपिका की अगली फिल्म बाहुबली स्टार प्रभास के साथ आने वाली है इसके अलावा प्रभास प्रोजेक्ट की रनिंग से पहले आदि पुरुष फिल्म रिलीज होने वाली है प्रभास की एक और बड़ी फिल्म साला भी 2023 में रिलीज होगी ऐसा सूत्रों से पता चला है.

4/5 - (1 vote)

Leave a Comment