मोबाइल में Antutu और Geekbench टेस्ट क्या होता है

Antutu और Geekbench ये दोनों एक प्रकार के एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर है जिसके अंदर किसी भी मोबाइल फ़ोन के परफॉरमेंस को टेस्ट किया जा सकता है और इस टेस्ट के आधार पर बताया जा सकता है की मोबाइल पर कितना हैवी काम किया जा सकता है|

आजकल ऑनलाइन खरीददारी का जमाना है इसलिए हमें कोई भी सामान खरीदना होता है तो हम ऑनलाइन उस सामान का ऑनलाइन रिव्यु चेक करते है जिससे सामान कैसा है उस बात का पता लगाया जा सकता है| 

एक आम आदमी जब भी कोई नया मोबाइल खरीदने वाला होता है तो वो जरूर जानना चाहता है की वो जो मोबाइल लेने वाला है वो कैसा है, काम कैसे करता है और मोबाइल का परफॉर्मेंस कैसा है इत्यादि| एक आम ग्राहक जब भी कोई मोबाइल फ़ोन लेने वाला होता है तो वो ऑनलाइन रिव्यु जरूर चेक करता है| 

किसी भी मोबाइल फ़ोन के रिव्यु में मोबाइल में Antutu और Geekbench टेस्ट क्या है इसके बारे में जरूर बताया जाता है चलिए आज विस्तार से जानते है की मोबाइल में Antutu और Geekbench टेस्ट क्या होता है

Antutu और Geekbench क्या है

Antutu और Geekbench ये दोनों एक सॉफ्टवेयर/एप्लीकेशन है जिसके अंदर किसी भी मोबाइल फ़ोन के परफॉरमेंस अथवा काम करने की कुल क्षमता को अनुमान के तोर पर पता लगाया जाता है|

बहुत से लोग मानते है की Antutu और Geekbench में जो टेस्ट किये जाते है वो पूरी तरह से सही बताये जाते है लेकिन ऐसा नहीं है| कोई भी मोबाइल फ़ोन हो उसके परफॉरमेंस और काम करने की क्षमता कैसा है वो उस मोबाइल फ़ोन में लगे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के कार्यक्षमता के ऊपर निर्भर करता है| 

Antutu और Geekbench में टेस्ट करने पर जो रिजल्ट मिलते है वो इन एप्लीकेशन के टेस्ट में किये गए परफॉर्मेंस के आधार पर रिजल्ट बताये जाते है| आप असलियत में अपने मोबाइल में कितना हैवी काम और किस प्रकार का काम करते है वो केवल आपको पता हो सकता है

Antutu और Geekbench टेस्ट क्या है

जैसा की हमने ऊपर बताया है Antutu ये एक एप्लीकेशन है और Geekbench भी एक एप्लीकेशन है इन दोनों एप्लीकेशन में मोबाइल फ़ोन के परफॉरमेंस को चेक किया जाता है| 

मान लीजिये आपने एक नया मोबाइल फ़ोन लिया है और आपके दोस्त के पास भी एक मोबाइल फ़ोन है| आप दोनों के पास अलग-अलग स्पेसिफिकेशन और कंपनी वाला फ़ोन है इस स्थिति में आप जानना चाहते है की आपके मोबाइल फ़ोन के कार्य करने की क्षमता अधिक है या फिर आपके दोस्त की मोबाइल फ़ोन के कार्य करने की क्षमता अधिक है|  

मोबाइल फ़ोन के कार्य करने की क्षमता को जांचने के लिए आप और आपके दोस्त दोनों अपने मोबाइल में Antutu नाम का एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते है और इन्सटॉल करने के बाद आप दोनों मोबाइल फ़ोन  के परफॉरमेंस को जांचने के लिए उस एप्लीकेशन को मोबाइल फ़ोन में चालू करके देख सकते हैं| 

Antutu एप्लीकेशन को मोबाइल फ़ोन में इन्सटॉल करने के बाद Antutu एप्लीकेशन मोबाइल फ़ोन को अपने अलग अलग तरीको से जांचना चालू करता है और जाँच पूरा होने के बाद आपको एक संख्या देता है उस संख्या को Antutu Benchmark स्कोर कहते है| 

Geekbench एप्लीकेशन को भी मोबाइल फ़ोन में इन्टॉल करने के बाद और चालू करने के बाद ये अपने अनुसार अलग अलग टेस्ट द्वारा मोबाइल फ़ोन के परफॉरमेंस को चेक करता है और चेक करने के बाद एक स्कोर बताया जाता है जिसके आधार पर मोबाइल के परफॉरमेंस कैसा है उसका पता लगता है|

एक 10,000 रूपए के नए मोबाइल फ़ोन में क्या क्या स्पेसिफिकेशन होना चाहिए|

मोबाइल Benchmark टेस्ट क्या होता है

Antutu और Geekbench जैसे बाजार में बहुत से एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर है जो अपने टेस्ट के द्वारा मोबाइल फ़ोन के परफॉरमेंस का पता लगाते है और इसी टेस्ट को मोबाइल Benchmark टेस्ट कहते हैं|

क्या Antutu Benchmark टेस्ट करना सही है?

वैसे Antutu एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर बैन कर दिया गया है क्योंकि ये एप्लीकेशन गूगल के गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं कर रहा था| दूसरी बात है Antutu एप्लीकेशन एक चाइनीस कंपनी का एप्लीकेशन है लेकिन फिर भी इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल किया जाता है| 

इस एप्लीकेशन को अधिकतर यूटूबर जो मोबाइल फ़ोन के रिव्यु के बारे में बताते है वो Antutu एप्लीकेशन के बेंचमार्क स्कोर की बात जरूर करते है और इसी बात को ध्यान में रखकर बहुत से लोग अपने मोबाइल का Antutu Benchmark टेस्ट करने की सोचते है

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में आपके मोबाइल में कोई हानि नहीं होती है लेकिन आपको निम्न कारणों से Antutu एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए| 

  • जिस मोबाइल फ़ोन के Antutu स्कोर के बारे में आप जानना चाहते है आप उस मोबाइल फ़ोन के Antutu स्कोर ऑनलाइन गूगल पर देख सकते हैं| 
  • Antutu और Geekbench ये दोनों एप्लीकेशन आपके मोबाइल फ़ोन या डिवाइस का अनुमानित परफॉरमेंस बताते है| 
  • किसी भी मोबाइल फ़ोन या डिवाइस का परफॉरमेंस आपके खुद के इस्तेमाल करने पर ही आपको सही सही पता चलता है| 
  • Antutu एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको लगभग 800mb इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ेगा क्योंकि ये एप्लीकेशन कुल 800mb तक है|

मोबाइल में Antutu और Geekbench टेस्ट क्या होता है?

Antutu और Geekbench ये दोनों एक प्रकार के एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर है जिसके अंदर किसी भी मोबाइल फ़ोन के परफॉरमेंस को टेस्ट किया जा सकता है और इस टेस्ट के आधार पर बताया जा सकता है की मोबाइल पर कितना हैवी काम किया जा सकता है|

क्या हमें Antutu बेंचमार्क टेस्ट करना चाहिए?

इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में आपके मोबाइल में कोई हानि नहीं होती है लेकिन आपको निम्न कारणों से Antutu एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए| 
1. जिस मोबाइल फ़ोन के Antutu स्कोर के बारे में आप जानना चाहते है आप उस मोबाइल फ़ोन के Antutu स्कोर ऑनलाइन गूगल पर देख सकते हैं| 

2. Antutu और Geekbench ये दोनों एप्लीकेशन आपके मोबाइल फ़ोन या डिवाइस का अनुमानित परफॉरमेंस बताते है| 

3. किसी भी मोबाइल फ़ोन या डिवाइस का परफॉरमेंस आपके खुद के इस्तेमाल करने पर ही आपको सही सही पता चलता है| 

4. Antutu एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आपको लगभग 800mb इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ेगा क्योंकि ये एप्लीकेशन कुल 800mb तक है|

Antutu एप्लीकेशन कहां से इंस्टॉल कर सकते है?

वैसे Antutu एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर बैन कर दिया गया है क्योंकि ये एप्लीकेशन गूगल के गाइडलाइन्स को फॉलो नहीं कर रहा था लेकिन इसको antutu.com ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर सकते है|

क्या Antutu एप्लीकेशन में बेंचमार्क टेस्ट करना सेफ हैं?

हाँ, Antutu एप्लीकेशन में बेंचमार्क टेस्ट करना सेफ है इससे आपके मोबाइल फ़ोन में कोई खराबी नहीं आती है|

जानिए 10 तरीके जिससे मोबाइल फ़ोन की बैटरी कभी जल्दी ख़त्म नहीं होगी|

Rate this post

Leave a Comment