10 तरीके जिससे मोबाइल की बैटरी कभी जल्दी ख़त्म नहीं होगी | मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये

देखा जाये तो आज के समय में हमारे जीवन को जीने के सबसे जरूरी चीजों में से एक लिए मोबाइल फ़ोन है और मोबाइल फ़ोन में सबसे जरुरी चीज है उसकी बैटरी लाइफ है| हम हमेशा चाहते है की हमारे मोबाइल की बैटरी कभी ख़त्म न हो| 

मोबाइल फ़ोन में कभी बैटरी ख़त्म न हो ऐसा तो सायद भविष्य में ही हो सकता है| अभी के समय में नॉर्मली 4500mAh से 6000mAh तक की बैटरी लाइफ वाली मोबाइल फ़ोन देखने को मिल जाते है जो की आपको लगातार मोबाइल इस्तेमाल करने की स्थिति में भी पुरे 24 घंटे से 2 दिन तक का बैटरी बैकअप देता है 

लेकिन कुछ लोगो के बहुत ज्यादा बड़ा बैटरी बैकअप देने वाले मोबाइल फ़ोन को लेने पर भी उनका बैटरी बैकअप समय के साथ बहुत कम हो जाता है| मोबाइल फ़ोन की बाटरी बैकअप अचानक बहुत कम क्यों होने लगती है इसके कारन क्या है व हम ऐसा क्या कर सकते है की मोबाइल फ़ोन की बैटरी कभी जल्दी ख़त्म न हो इन्ही सब बातो को जानने के लिए 10 तरीके जिससे मोबाइल की बैटरी कभी जल्दी ख़त्म नहीं होगी | मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये आप ये लेख ध्यान से पढ़िए| 


इस लेख में 10 ऐसे तरीके बताये गए है जिससे आपके मोबाइल फ़ोन का बैटरी बैकअप 15-20 प्रतिशत तक जरूर बढ़ जायेगा| 10 तरीके जिससे मोबाइल की बैटरी कभी जल्दी ख़त्म नहीं होगी | मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये

मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़त्म होने के पीछे कारन

बैकग्राउंड में एप्लीकेशन का चलना :- मोबाइल में बैटरी बहुत जल्दी ख़त्म होने के पीछे सबसे बड़ा कारन होता है मोबाइल फ़ोन के बैकग्राउंड में एप्लीकेशन का काम करते रहना| मोबाइल के बैकग्राउंड में एप्लीकेशन का चलते रहने का अर्थ है  मोबाइल में  नहीं कर रहे तब भी मोबाइल फ़ोन में किसी आप्लिकेशन के द्वारा बिना हमारे इजाजत के काम करना| 

बैकग्राउंड में इंटरनेट का इस्तेमाल होते रहना :- जब हम मोबाइल फ़ोन में काम करते है तब तो इंटरनेट का इस्तेमाल करते है लेकिन हमारे मोबाइल में कुछ एप्लीकेशन (App) ऐसे होते है जिनको हम कभी इस्तेमाल नहीं करते लेकिन वो बिना हमारे इस्तेमाल किये ही कोई न कोई काम वो एप्लीकेशन करते रहते है जिनका  नहीं चलता| 

मोबाइल फ़ोन में गलत चार्जर का इस्तेमाल :- मोबाइल फ़ोन में गलत चार्जर का इस्तेमाल भी बैटरी के जल्दी ख़त्म होने लगने का कारन है| कई बार तो हमारे गलत चार्जर के इस्तेमाल से हमारा पूरा मोबाइल फ़ोन ही ख़राब हो सकता है| 

बिना जरुरत के चीजों का चालू रहना :- मोबाइल में बिना जरुरत के जीजो का चालू रहने से बैटरी जरूर ही ख़त्म होता है क्योंकि अगर बिना किसी काम के आपके मोबाइल में काम हो रहा हो तो मोबाइल का बैटरी जल्दी ख़त्म होने लगता है| 

 मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़त्म होने के पीछे कारन तो आपको बहुत से देखने को मिल जाते हे| अलग अलग व्यक्ति के मोबाइल में अलग अलग समस्याएं हो सकती है जिसके वजह से मोबाइल फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़त्म होने लगता है लेकिन निचे बताये जा रहे 10 तरीके जिससे मोबाइल की बैटरी कभी जल्दी ख़त्म नहीं होगी के लेख को आप अच्छे से पढ़ लेंगे तो आपको मोबाइल में कोई भी समस्या हो इन तरीको को अपनाने से आपके मोबाइल फ़ोन में बैटरी बैकअप 15-20 प्रतिशत तक जरूर बढ़ जायेगा| 

10 तरीके जिससे मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़त्म नहीं होगी

न इस्तेमाल होने वाले एप्लीकेशन डिलीट करें 

बैटरी बैकअप को बढ़ने वाले टिप्स एवं ट्रिक्स के लिस्ट में न इस्तेमाल होने वाले एप्लीकेशन का डिलीट करना भी शामिल है| हमारे मोबाइल में कई सरे एप्लीकेशन ऐसे होते है जिनको हमने कोई काम के लिए एक बार मोबाइल में इनस्टॉल किया व उस काम को करने के बाद भी एप्लीकेशन को डिलीट नहीं किया| 

बिना काम के मोबाइल में रहने वाले एप्लीकेशन न आपके मोबाइल के स्टोरेज बढ़ाते है बल्कि वे आपके मोबाइल फ़ोन की बैटरी को जल्दी ख़त्म होने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं| 

मोबाइल में बैकग्राउंड डाटा को बंद करना | मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये

मोबाइल में बैकग्राउंड डाटा का चलना मोबाइल के जल्दी बैटरी ख़त्म होने के कई करने में से बड़ा कारन है| अगर आप मोबाइल फ़ोन नहीं चला रहे हो फिर भी आपका मोबाइल बिना आपकी नजर में आये अपने आप कोई न कोई काम मोबाइल में कर रहा है तब आपके मोबाइल की बैटरी का ख़त्म होना लाजमी है| 

कई सारे एप्लीकेशन जिसको हम इस्तेमाल करते है वो हमारे द्वारा एप्लीकेशन के न चलने पर भी बैकग्राउंड में इंटरनेट का इस्तेमाल करते रहते है ऐसे एप्लीकेशन खास तोर न्यूज़ एप्लीकेशन, पढाई वाले, सोशल मीडिआ वाले व ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन वाले एप्लीकेशन होते है क्योंकि इन जैसे एप्लीकेशन में हर समय कुछ न कुछ अपडेट होता ही रहता है और वो हमें बताने के लिए नोटिफिकेशन भेजते रहते हैं| 

इन जैसे एप्लीकेशन हमेशा हमारे मोबाइल में इंटरनेट के चालू रहने पर हर समय नोटिफिकेशन भेजते रहते हैं| मोबाइल में बैकग्राउंड डाटा को बंद करने के लिए  

  1. मोबाइल की सेटिंग में जाये 
  2. कनेक्शन एंड शेयरिंग में जाये 
  3. मोबाइल में डाटा यूसेज को ढूंढे 
  4. डाटा यूसेज को ढूंढने पर उसमे जाके जिस एप्लीकेशन के बैकग्राउंड डाटा को बंद करना चाहते है ( जिस एप्लीकेशन को चाहते है की वो तब ही इंटरनेट का इस्तेमाल करें )  उस एप्लीकेशन को खोले या ओपन करे 
  5. अब आपको तीन चीजे Mobile data, Wi-Fi और Background data का ऑप्शन दिख रहा होगा उसमे आप Background data का ऑप्शन OFF/बंद कर दीजिये| 
How to off background data
How to off background Data

आपको अधिकतर एप्लीकेशन का बक्ग्रौंद डाटा बंद रखना चाहिए| उन्ही एप्लीकेशन का बैक्ग्रौंग डाटा को चालू रखे जिसको आप हर वक्त इस्तेमाल करते रहना चाहते है

गूगल प्ले स्टोर में ऑटो अपडेट को बंद कर दे

गूगल प्ले स्टोर में हर समय किसी न किसी एप्लीकेशन का अपडेट आता रहता है और ऑटो अपडेट के चालू रहने के कारन गूगल प्ले स्टोर बिना हमारे जरुरत के एप्लिकेशन को भी अपडेट करता रहता है इसलिए आप गूगल प्ले स्टोर में जहा से आप अपने मोबाइल में कोई एप्लीकेशन या गेम सब डाउनलोड करते है वह सेटिंग में जाकर Auto Update को बंद कर दे| 

Google Play Store में Auto Update को बंद करने से वे सभी एप्लीकेशन का अपडेट बंद हो जायेगा जिसको आप कभी कबार ही इस्तेमाल करते हैं| जब आपको एप्लीकेशन को अपडेट करने की जरुरत हो तब आप खुद से जिस समय एप्लीकेशन को अपडेट करना चाहते है उसी समय अपडेट कर सकते है|

How to off auto update in google play store
How to off auto update in google play store
मोबाइल का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये
How to off auto update in google play store

Google Play Store में Auto Update कैसे ऑफ़ करें

  1. Google Play स्टोर में जाये
  2. अपने प्रोफाइल वाले चिन्ह पर क्लीक करे 
  3. सेटिंग्स में जाये 
  4. Network preferences में जाये 
  5. Auto-update apps में क्लिक करे 
  6. Don’t auto-update को ऑन करके दोने करे

लाइव वॉलपेपर को बंद करना

अगर आप भी लाइव वॉलपेपर इस्तेमाल करते है जिसके वॉलपेपर वीडियो की तरह चलते हुए दीखते है या ऐसा कोई एप्लीकेशन इस्तेमाल करते है जो आपके मोबाइल में रिंगटोन बजने पर टॉर्च को जलाने लगता है या ऐसा एप्लीकेशन जिससे आपके मोबाइल के किनारो में रंग बिरंगी लाइट को जलाता है| तो ये सब मोबाइल की बैटरी के जल्दी ख़त्म होने के सबसे बड़े कारन है| 

ऊपर बताये गए कोई भी एप्लीकेशन (App) यदि आप इस्तेमाल करते है तो ये आपके मोबाइल की बैटरी को जल्दी ख़त्म करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते है क्योंकि ये एप्लीकेशन काम करने के लिए बहुत तरह के परमिशन मांगते है जिससे ये एप्लीकेशन बिना आपके द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल के भी बैकग्राउंड में चालू रहते है और काम करते रहते है| 

ऊपर बताये गए एप्लीकेशन आप इस्तेमाल करते है तो जल्द से जल्द कोशिश करे की उसे अपने मोबाइल फ़ोन से अनइंस्टाल कर दे डिलीट कर दें| 

फैंसी मोबाइल थीम का इस्तेमाल बंद करना

फैंसी मोबाइल थीम भी एक सबसे बड़ी वजहों में से एक होती है मोबाइल की बैटरी जल्दी ख़त्म होने की| 

फैंसी मोबाइल की थीम वाले बहुत से एप्लीकेशन जो आप गूगल प्ले स्टोर से या अपने मोबाइल के थीम वाले एप्लीकेशन से डाउनलोड करते है जिससे आपके मोबाइल का थीम पूरी तरह से चेंज हो जाता है व वो देखने में सुन्दर लगने लगता है ये सब थीम बिलकुल वही काम करते है जो लाइव वॉलपैर जैसे एप्लीकेशन काम करते हैं| 

फैंसी दिखने वाले मोबाइल थीम आपके मोबाइल के डिस्प्ले को देखने में बहुत सुन्दर तो बना देते है लेकिन ये आपके मोबाइल की बैटरी को ख़त्म करने के साथ साथ कई बार मोबाइल को भी ख़राब करने लगते हैं| 

फैंसी मोबाइल थीम वाले एप्लीकेशन हो या मोबाइल से आपने लगाया हो उसे बिलकुल अपने मोबाइल से हटा से चेंज कर दें या डिलीट कर दे इससे आपको उसी दिन से बैटरी में बचत देखने को मिलेगी|

“” लाइव वॉलपेपर को बंद करना और फैंसी मोबाइल थीम के इस्तेमाल को बंद करना इन दो तरीकों को अपनाने से आपको तुरंत ही बैटरी के कम खपत होने की संभावना दिखेगी “”

डार्क मोड का इस्तेमाल चालू करना

डार्क मोड क्या है| डार्क मोड एक फंक्शन है जिससे आप मोबाइल फ़ोन को या जिस जिस एप्लीकेशन(App) में डार्क मोड का फंक्शन दिया है उसको इस तरह इस्तेमाल कर पते हो जिससे आपके मोबाइल की बैटरी कम से कम खर्च हो| 

डार्क मोड का इस्तेमाल से कोई ये न समझे की कोई गैर क़ानूनी काम है| डार्क मोड को इसीलिए बनाया गया है जिससे की बैटरी की खपत कम हो| 

डार्क मोड का इस्तेमाल से आपके मोबाइल या एप्लीकेशन के बहुत से फंक्शन काले रंग में दिखने लगता है जिससे मोबाइल में कम रौशनी का इस्तेमाल होता है और बैटरी की बहुत बचत होती है| 

मोबाइल फ़ोन, WhatsApp और YouTube जैसे बहुत से आप्लिकेशन है जो डार्क मोड में एप्लीकेशन के इस्तेमाल की सुविधा देती है| अगर आप मोबाइल की बैटरी बैकअप को बढ़ाना चाहते है तो डार्क मोड का जरूर इस्तेमाल कीजिये|

मोबाइल में ऑटो ब्राइटनेस बंद कर दे

आप शायद सोच रहे होंगे की मोबाइल में ऑटो ब्राइटनेस क्या होता है व् इसे बंद करने से मोबाइल की बैटरी कैसे बचाई जा सकती है| 

  मोबाइल में ऑटो ब्राइटनेस एक फीचर होता है जिसके कारन आपका मोबाइल आपके जरूरत व परिस्थिति के अनुसार अपने आप मोबाइल की ब्राइटनेस को कम व ज्यादा करता रहता है|   मोबाइल में ऑटो ब्राइटनेस को बंद करने से थोड़ा ही लेकिन बैटरी बैकअप में वृद्धि जरूर होती है| 

  मोबाइल में ऑटो ब्राइटनेस को बंद करने से मोबाइल अपने अनुसार मोबाइल की ब्राइटनेस को कम व ज्यादा करना बंद कर देगा जिससे आपका मोबाइल का बैटरी बैकअप थोड़ा बहुत बढ़ जायेगा|

  मोबाइल में ऑटो ब्राइटनेस कैसे बंद करें

How to turn off auto brightness in mobile phone
How to turn off auto brightness in Mobile Phone
  1. जहा से आप इंटरनेट डाटा को चालू-बंद, वाईफाई को चालू-बंद करते है व ब्रिघटनेश को ज्यादा व कम कर सकते है उसको देखिये
  2. ब्राइटनेस को का लेवल जहां पर दिखता है वह आपको A अक्षर दिख रहा है होगा उसको अगर चालू/ऑन है तो बंद कर दीजिये|

Wi-Fi राउटर के इस्तेमाल के लिए 5 जरूरी टिप्स एंड ट्रिक्स | Wi-Fi राउटर के लिए UPS क्या होता है

बिना जरुरत के टॉगल्स वाले पर्मिशन्स को बंद रखे

टॉगल्स वाले पर्मिशन्स का मतलब है वह क्विक परमिशन जिसको आप जब चाहे तब चालू या बंद कर सकते है जैसे: Data On/Off, Wi-Fi On/Off, Location On/Off, Bluetooth On/Off, Silent Mode On/Off या Vibration On/Off ये सभी परमिशन कभी न कभी चालू होते है जब आप कोई न कोई अप्प्लिकतिओन इस्तेमाल करते हो लेकिन वापस बंद नहीं करते| 

लोकेशन, इंटरनेट या वाइब्रेशन जैसे पर्मिशन हमेशा अपना काम करते रहते है जब तक की आप इन्हे बंद न कर दे| 

टॉगल्स वाले पर्मिशन्स
मोबाइल में टॉगल्स वाले पर्मिशन्स

जब आप मोबाइल में काम करे तब देख ले की जितना परमिशन का जरुरत है उतना ही इस्तेमाल हो और काम ख़त्म होने के बाद इन परमिशन को जरूर बंद कर दे|

ज्यादा बैटरी यूसेज वाले App का निरीक्षण करें

आप मोबाइल फ़ोन के सेटिंग में जाकर बैटरी उस्सगे को ढूंढ सकते है वह आपको यह देखने को मिल जायेगा की कोण सा एप्लीकेशन कितना बैटरी का इस्तेमाल कर रहा है| 

आपके द्वारा हर एक एप्लीकेशन के इस्तेमाल के अनुसार बैटरी यूसेज का पता लग जायेगा| बैटरी यूसेज में आपको वह टॉप 10 एप्लीकेशन ढूंढिए जो सबसे ज्यादा बैटरी का इस्तेमाल करता है| ज्यादा बैटरी इस्तेमाल करने वाले एप्लीकेशन के ढूढ़ने के बाद आप उनमे देखिये कोई ऐसा आप्लिकेशन तो नहीं है जिसको आप इस्तेमाल भी नहीं करते फिर भी वो बैटरी का इस्तेमाल कर रहा है| 

अगर आपके द्वारा इस्तेमाल न करने वाले एप्लीकेशन भी बैटरी का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते है तो आप उन एप्लीकेशन को डिलीट कर दें या फिर उन एप्लीकेशन के परमिशन मैनेजमेंट में जाकर सभी परमिशन को बंद कर दे| 

“” कुछ एप्लीकेशन जिनका हम इस्तेमाल नहीं करते या कोई अनजान एप्लीकेशन हमारे मोबाइल में इनस्टॉल रहते हैं उनमे कोई खामी या बग्स के आ जाने के कारन वो बैटरी का बहुत ज्यादा खपत करने लगते हैं वो भी बिना हमारे इस्तेमाल किये “”

परमानेंट नोटिफिकेशन या नोटिफिकेशन को बंद रखें

नोटिफिकेशन के कारन भी मोबाइल में बैटरी की खपत होती है इसीलिए सोशल मीडिया, न्यूज़ एप्लीकेशन या वेब ब्राउज़र के द्वारा दिखाए जाने वाले परमानेंट नोटिफिकेशन को हमेशा बंद कर देना चाहिए| 
परमानेंट नोटिफिकेशन के कारन हमेशा ये एप्लीकेशन मोबाइल में नोटिफिकेशन दिखता ही रहता है इसीलिए ऐसे एप्लीकेशन जिसमे लगता है आपको बहुत ज्यादा नोटिफिकेशन आता है उसका परमानेंट नोटिफिकेशन के परमिशन को हमेशा के लिए बंद कर दे|

लैपटॉप ठंडा रखने के लिए 5 टिप्स एंड ट्रिक्स | नए लैपटॉप के सुरक्षित इस्तेमाल का तरीका

Rate this post

Leave a Comment