पठान जैसी फिल्म निश्चित रूप से चलनी चाहिए कंगना ने कुछ दिन पहले ट्वीट किया था। अब कंगना का एक और ट्वीट आया है जिसको लेकर वह सुर्खियों में आ गई हैं, पठान के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देख करण जौहर ने प्रतिक्रिया दी कहा प्यार हमेशा नफरत को मात देती है ठीक इसी का प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने किया ऐसा ट्वीट जिसके कारण वे वापस से सुर्खियों में बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पठान फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 106 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई की है जिसके ऊपर रिएक्शन देते हुए बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक करन जौहर ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि ‘प्यार हमेशा नफरत को मात देता है’।
पठान फिल्म जिसको यदी भारतीय सिनेमा की सबसे कंट्रोवर्शियल फिल्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा। पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाना के रिलीज होने के बाद से ही कई जगह पर इस फिल्म का बहिष्कार किया जा रहा है|
इस फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की स्विमिंग सूट पहनकर गाना बेशर्म रंग मैं परफॉर्म किया जिसको लेकर बहुत से लोगों ने आक्रोश जाहिर की और अभी भी बहिस्कार किया जा रहा है।

पठान फिल्म जब रिलीज नहीं हुई थी तब कंगना रनौत ने ट्वीट करके कहा था की पठान जैसी फ़िल्में पर्दे पर जरूर चलनी चाहिए लेकिन करण जोहर के ट्वीट करने के बाद कंगना ने वापस ट्विटर पर बयान दिया है।
कंगना ने ‘पठान’ को कहा देशद्रोही
आपको बता दें डेढ़ साल पहले ही कंगना रनौत का टि्वटर अकाउंट परमानेंटली ट्विटर के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया था लेकिन कुछ ही दिनों पहले वापस से ट्विटर ने कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को ऑनलाइन कर दिया है।
पठान फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने कुछ दिन पहले समर्थन की बात करते हुए कही थी की पठान जैसी फिल्में जरूर बॉलीवुड के पर्दों पर चलनी चाहिए लेकिन वापस से यू टर्न लेते हुए कंगना ने एक नया ट्वीट किया है
ट्वीट की एक सीरीज में कंगना ने उन लोगों को संबोधित करते हुए कहा जो दावा करते हैं कि पठान नफरत पर प्यार की जीत को दर्शाते हैं। नया ट्वीट करते हुए कंगना ने कहा ‘भारत के प्यार और समावेश’ के कारण ही सिनेमाघरों में ‘सफलतापूर्वक’ चल रही है।
हिन्दू देश में गूंजेगा बस जय श्री राम – कंगना
कंगना रनौत नया ट्वीट करते हुए कहा जो लोग दावा कर रहे हैं कि पठान नफरत पर प्यार की जीत है, मैं सहमत हूं लेकिन किसका प्यार किसकी नफरत पर? 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी पठान नाम की एक फिल्म, जो हमारे दुश्मन देश पाकिस्तान और आईएसआईएस को अच्छी रोशनी में दिखाती है, सफलतापूर्वक चल रही है।
नफरत और फैसले से परे भारत की यही भावना इसे महान बनाती है…। यह भारत का प्यार है जिसने नफरत और दुश्मनों की क्षुद्र राजनीति पर विजय प्राप्त की है। लेकिन वे सभी जो उम्मीदें रखते हैं कृपया ध्यान दें … पठान सिर्फ एक फिल्म हो सकती है … गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम… जय श्री राम।’
‘पठान’ ने 106 करोड़ का आंकड़ा किया पार बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
पठान फिल्म कल यानी कि 26 जनवरी 2023 को वर्ल्ड वाइड रिलीज की गई और यह बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म बनी जिसने वर्ल्ड वाइड 106 करोड रुपए का ओपनिंग किया है
पठान फिल्म की पहले दिन की कमाई 106 करोड रुपए रही है जो इसे पूरे वर्ल्ड में हिंदी फिल्म की सबसे अधिक ओपनिंग करने वाली फिल्म के लिस्ट में शामिल कराती हैं।
फिल्म की पहले दिन ही इतना जबरदस्त ओपनिंग होने के बाद करण जोहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म पठान की टीम को बधाई देते हुए यह लिखा ‘एक सदी से परे !!! एक दिन में 100 करोड़ और उससे अधिक! GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) मेगा स्टार शाहरुख, दूरदर्शी और महान वाईआरएफ और आदित्य चोपड़ा…सिद्धार्थ आनंद, दीपिका, जॉन !!! वाह।’ करण ने नोट में पटाखों वाले इमोजी की सीरीज जोड़ी है। फिल्म निर्माता ने आगे लिखा, ‘प्यार हमेशा नफरत को मात देता है! इस तारीख को जाएं।’
Read Also
- ट्विटर पर ‘इमरजेंसी’ के साथ हुई कंगना रनौत की डेढ़ साल बाद वापसी
- Online बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 5 Full Proof तरीके
- Pathan Full Movie
दुसरे दिन 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है ‘पठान’
पठान फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग जिसमें इस फिल्म ने 106 करोड रुपए की वर्ल्ड वाइड कमाई की है जोकि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है और शाहरुख खान के फैंस इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि यह फिल्म रिलीज के दूसरे दिन तक डेढ़ सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी
पठान फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग 106 करोड़ रुपए की रही है जिसके आधार पर यह कहना कोई मुश्किल बात नहीं है कि यह दूसरे दिन 150 करोड रुपए का आंकड़ा आसानी से पार कर जाए।
‘पठान’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पठान फिल्म भारतीय सिनेमा के सबसे अधिक पहले दिन में कमाई करने वाली फिल्म बनी है इस फिल्म की पहले दिन की ओपनिंग 106 करोड रुपए की वर्ल्ड वाइड रही है जो कि इसे सबसे अधिक रुपए की ओपनिंग करने वाली फिल्म के लिस्ट में सबसे ऊपर रखता है
इस फिल्म का दूसरे दिन तक की कमाई का अनुमान लगाते हुए लोगों ने 150 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार करने का लगाया है
यदि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हिट होने का अनुमान लगाए तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 से 600 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन बहुत आसानी से 1 महीने के अंदर कर सकती हैं