भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री में जियो एक ऐसा नाम है जिसने 2015 में भारतीय इंटरनेट बाजार को पूरी तरह बदल दिया। जियो के आने से पहले इंटरनेट के दाम काफी महंगे थे और आम जनता को 1GB डेटा के लिए ₹200 से ₹250 तक खर्च करने पड़ते थे। जियो ने भारत में 4G इंटरनेट के साथ अनलिमिटेड कॉल और डेटा की सुविधा का विस्तार किया और तीन महीने तक इसे पूरी तरह मुफ्त कर दिया, जिससे डिजिटल क्रांति की शुरुआत हुई। इस लेख में हम जियो वाईफाई राउटर, इसके प्रकार, और इसके उपयोग के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Jio WiFi Router क्या है?
जियो वाईफाई राउटर एक ऐसा उपकरण है जो ब्रॉडबैंड कनेक्शन के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्रदान करता है। वाईफाई का पूरा नाम “Wireless Fidelity” है, और यह तकनीक आपको वायरलेस तरीके से इंटरनेट से कनेक्ट होने की सुविधा देती है। जियो वाईफाई राउटर को खासतौर से घरों और व्यवसायिक स्थानों में तेज इंटरनेट कनेक्शन देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जब आप जियो से वाईफाई सेवा लेते हैं, तो जियो का प्रतिनिधि आपके घर पर राउटर का सेटअप करता है, जिससे आप बिना तारों के तेज़ इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio WiFi Router कैसे काम करता है?
जियो वाईफाई राउटर आपके घर में लगे ब्रॉडबैंड या फाइबर केबल से कनेक्ट होता है, जो इंटरनेट को राउटर तक पहुँचाता है। यह राउटर फिर आपके घर या ऑफिस में वायरलेस तरीके से इंटरनेट का वितरण करता है। इसकी स्पीड ब्रॉडबैंड या फाइबर कनेक्शन पर निर्भर करती है और यह आम तौर पर मोबाइल डेटा कनेक्शन से अधिक होती है। आप इस सेवा का रजिस्ट्रेशन जियो की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर कर सकते हैं।
Jio WiFi Router के बारे में Plus Point
- jio wifi router में jio वाईफाई राऊटर लगाने के बाद आपको ट्रायल के लिए 30 दिन मिलते है जिसमे अगर आपको jio wifi router के सर्विस आपको अच्छे नहीं लगते तो 30 दिनों के अंदर आप अपना कनेक्शन कैंसिल करवा सकते है और आपको पूरा पैसा रिफंड में मिल जायेगा।
- ₹1500 से जिओ वाईफाई राऊटर का सेटअप करवा सकते है जिसमे आपको पूरा वाईफाई का सेटअप कर के दिया जाता है jio wifi router के साथ जिसमे आपका 1 महीने का इंटरनेट का रीचाजॅ भी शामिल होता है।
- jio wifi router में इंटरनेट का सुरुवाती प्लेन ₹399 से सुरु होता है जिसमे 30 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मिलता है।
- जिओ वाईफाई राऊटर जो आपको सेटअप करके दिया जाता है वह ड्यूल बेंड राऊटर है जो 2.4GHz और 5GHz की फ्रीक्वेंसी पर चलता है।
- जिओ वाईफाई राऊटर में 5GHz फ्रीक्वेंसी की स्पीड में बहुत अच्छा इंटरनेट देखने को मिलता है लेकिन 2.4GHz की फ्रीक्वेंसी पर इस राऊटर में स्पीड कम देखने को मिलती है।
- ये राऊटर उन लोगो के लिए सबसे अच्छा है जिनको 3BHK तक वाले फ्लैट या घर के लिए राऊटर चाहिए जिसमे उन्हें बेहतर स्पीड देखने को मिले।
- इस जिओ वाईफाई राऊटर के रजिस्ट्रेशन के बाद आपको कोई एक्स्ट्रा कंफिगरेशन चार्जेज का भुगतान नहीं करना पड़ता अगर वाईफाई सेटअप करते वक्त आपसे एक्स्ट्रा पैसे लिए जाते है तो आप जिओ के कस्टमर केयर पर कॉल करके शिकायत दर्ज कर सकते है या बात कर सकते हैं।
- अगर आपको घर पर टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट बहुत अच्छे तरीके से चलना है तो आप jio wifi router को आप चुन सकते है ये आपके लिए अच्छा वाईफाई कनेक्शन हो सकता है।
Jio WiFi Router के बारे में Minus Point
- क्योंकि ये राऊटर बिना किसी एंटीना के साथ आता है इसीलिए ये राऊटर एक साथ दो फ्लोर तक के इस्तेमाल के लिए नहीं है क्योंकि दो फ्लोर की दुरी में आपको बहुत कम इंटरनेट की स्पीड देखने को मिलता है।
JioFi Router क्या है?
JioFi Router भी जियो का ही एक उत्पाद है, लेकिन यह एक पोर्टेबल राउटर है जो सिम कार्ड के माध्यम से इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करता है। यह एक छोटे आकार का राउटर है जिसे आप आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं और इसे हॉटस्पॉट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। JioFi में Jio सिम कार्ड लगाया जाता है, और यह उसी तरह काम करता है जैसे कि आप अपने मोबाइल हॉटस्पॉट का उपयोग करते हैं।
JioFi राउटर का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह पोर्टेबल है और इसे कहीं भी ले जाकर इंटरनेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। JioFi की स्पीड उस क्षेत्र पर निर्भर करती है जहां आप हैं, यानी जिस स्थान पर जियो के नेटवर्क का अच्छा कवरेज होता है, वहां JioFi का इंटरनेट भी अच्छा चलता है। यदि आपके क्षेत्र में जियो के टावर का अच्छा सिग्नल नहीं है, तो आपको JioFi से धीमी इंटरनेट स्पीड मिल सकती है।
JioFi Router के बारे में Plus Point
- ये काफी सस्ता मिल जाता है और ये उन जगहों पर इस्तेमाल के लिए अच्छा है जहा आप वाईफाई का इस्तेमाल करना चाहते है।
- ये राऊटर पोर्टेबल राऊटर है जिसको आप अपने पॉकेट में लेकर जहा कही भी मन हुआ वह वाईफाई जॉन बनाकर इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
- जिओफाइ राऊटर से एक समय में 30 डिवाइस में सॉनेट करके इंटरनेट चला सकते हैं।
- एक ही जिओ के सिमकार्ड को रिचार्ज करके पूरा परिवार इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है।
- jioFi राऊटर में लगे सिमकार्ड से आप मोबाइल फ़ोन में नार्मल सिम कार्ड की तरह कॉल को उठा सकते है व बातें कर सकते है| सिम कार्ड राऊटर में लेकिन बात आप मोबाइल फ़ोन में कर सकते हैं।
JioFi Router के बारे में Minus Point
- अगर आप jio wifi router और jioFi राऊटर के बीच में स्पीड की बात करेंगे तो jioFi में आपको लगभग मोबाइल फ़ोन में जितना जिओ सिम का इंटरनेट का स्पीड मिलता है उतना ही स्पीड आपको jioFi राऊटर में मिलेगा लेकिन jio wifi router में इंटरनेट ब्रॉडबैंड के जरिये या फीवर के तार के जरिये राऊटर में पहुँचाया जाता है इसीलिए आवस्यकता अनुसार हम जितना चाहे उतना स्पीड का इंटरनेट चला सकते है।
- आपको हर जगह पर इंटरनेट की स्पीड एक जैसा देखने को नहीं मिलता।
- अगर आपको घर पर टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट बहुत अच्छे तरीके से चलना है तो आप jioFi राऊटर बिलकुल मत लीजिये।
Jio WiFi Router और JioFi Router में अंतर
फीचर | Jio WiFi Router | JioFi Router |
---|---|---|
कनेक्शन का प्रकार | फाइबर/ब्रॉडबैंड | जियो सिम कार्ड |
स्पीड | हाई स्पीड, क्षेत्र पर निर्भर नहीं | सिम कार्ड की स्पीड पर निर्भर |
इस्तेमाल की जगह | स्थाई रूप से घर/ऑफिस में | पोर्टेबल, कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
कवरेज | क्षेत्रीय ब्रॉडबैंड सेवा पर निर्भर | जियो नेटवर्क कवरेज पर निर्भर |
लागत | ब्रॉडबैंड प्लान के अनुसार | सिम कार्ड डेटा प्लान के अनुसार |
JioFi Router का उपयोग कैसे करें?
JioFi राउटर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इसमें Jio सिम कार्ड लगाना होगा। इसके बाद, आप इसे चालू करके इसकी सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर कर सकते हैं। एक बार कॉन्फ़िगरेशन हो जाने के बाद, यह हॉटस्पॉट की तरह काम करता है और आपके डिवाइस को इंटरनेट प्रदान करता है। इसके माध्यम से आप एक साथ कई डिवाइसेस को कनेक्ट कर सकते हैं।
निष्कर्ष
जियो वाईफाई राउटर और JioFi राउटर, दोनों ही इंटरनेट कनेक्टिविटी के बेहतरीन समाधान हैं लेकिन इनके उपयोग और उद्देश्य अलग हैं। Jio WiFi Router उन लोगों के लिए है जो एक स्थाई इंटरनेट कनेक्शन चाहते हैं, जबकि JioFi उन उपयोगकर्ताओं के लिए आदर्श है जिन्हें पोर्टेबल और मोबाइल इंटरनेट की आवश्यकता होती है।