अभी के समय में जितना हर एक मोबाइल फ़ोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस में इंटरनेट जरूरी है लगभग उतना ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जरूरी है|
पहले ब्लूटूथ केबल मोबाइल फ़ोन में इस्तेमाल होता था, एक मोबाइल फ़ोन से डाटा दूसरे मोबाइल फ़ोन में भेजने के लिए, लेकिन अभी के समय में ब्लूटूथ का इस्तेमाल आओडीओ कनेक्टिविटी के लिए सबसे ज्यादा होता है|
हैडफ़ोन, ईरफ़ोन, इयरबड्स, होम थिएटर, ब्लूटूथ स्पीकर और ऑडियो फ़ोन ये सब कुछ उदहारण है ब्लूटूथ इस्तेमाल करने वाले डिवाइस के| ये सब ऐसे डिवाइस है जो हमारे ऑडियो(डाटा) को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के द्वारा रिसीव करता है और रिसीव किये साउंड को संगीत के रूप में या सामान्य ध्वनि के रूप में बहार निकलता है|
ब्लूटूथ स्पीकर या ईरफ़ोन इत्यादि रखना आज के दौर का फैशन है क्या आपके पास भी कोई पुराना स्पीकर है जिसको आप चाहते है की वो ब्लूटूथ स्पीकर बन जाये|
आप किसी भी पुराने स्पीकर को ब्लूटूथ स्पीकर बना सकते है वो भी एक छोटी सी गैजेट के द्वारा| चलिए जानते है किसी भी स्पीकर को ब्लूटूथ स्पीकर में कैसे बदलें|
घर पर ब्लूटूथ स्पीकर कैसे बनाये
जैसा की हमने ऊपर बताया है ब्लूटूथ स्पीकर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के द्वारा हमारे मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप या कंप्यूटर से ऑडियो को रिसीव करता है और उसी ऑडियो को स्पीकर में Play करता है| किसी भी सामान्य स्पीकर को ब्लूटूथ स्पीकर में बदला जा सकता है बस उस स्पीकर में ब्लूटूथ ऑडियो रिसीवर लगा के|
ब्लूटूथ ऑडियो रिसीवर क्या है :- ब्लूटूथ ऑडियो रिसीवर एक ऐसा डिवाइस है जो किसी भी मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप जैसे डिवाइसेस से Music या ऑडियो को ब्लूटूथ के जरिये रिसीव करता है जिससे किसी भी स्पीकर में कोई भी संगीत या आवाज को सुन पाते है|
आपने कभी किसी भी होम थिएटर या स्पीकर में म्यूजिक बजाये होंगे तब Aux Cable को अपने मोबाइल से कनेक्ट करके बजाये होंगे| लेकिन बिना किसी तार या Aux Cable इत्यादि को कनेक्ट किये वायरलेस तरीके से अगर गाना या संगीत बजाते है तो उसको केबल ब्लूटूथ ऑडियो कनेक्टिविटी के द्वारा बजा सकते हैं|
ब्लूटूथ स्पीकर बनाने के लिए दिए गए STEPS को फॉलो करें
STEP 1 :- सबसे पहले आप अपने स्पीकर में देखे की आपके स्पीकर को Aux Cable के द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है की नहीं| अगर आपके स्पीकर में Aux Cable कनेक्टर ख़राब है या ठीक नहीं है तब आपके स्पीकर को ब्लूटूथ स्पीकर नहीं बनाया जा सकता|
STEP 2 :- आपके एक डिवाइस खरीदना पड़ेगा जिसके मदद से आपके मोबाइल में बजने वाले साउंड को आपका नॉर्मल स्पीकर रिसीव कर सके| उस गैजेट को ब्लूटूथ ऑडियो रिसीवर कहते हैं|
इस ऑडियो रिसीवर से केबल आप ऑडियो ही रिसीव कर सकते है और किसी भी स्पीकर से कनेक्ट करके वायरलेस तरीके से गाने बजा सकते हैं|
नोट:- ये कोई USB ड्राइवर नहीं है, इसमें USB पोर्ट केबल आपके चार्जर, लैपटॉप या कंप्यूटर से पॉवर कनेक्ट करने के लिए दिया गया है|
USB पोर्ट और USB एडाप्टर क्या है और ये इतना ज्यादा जरूरी क्यों है आज के समय में?
STEP 3 :- Audio Receiver को खरीदने पर आपको एक Audio Receiver और एक AUX Cable भी मिलता है| Audio Receiver को पॉवर देने आप अच्छे चार्जर का इस्तेमाल कर सकते है जिसमे USB पोर्ट हो|
STEP 4 :- Audio Receiver को पावर देने पर आप इसे ऑन कर सकते है और आपके मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप या कंप्यूटर से ब्लूटूथ को कनेक्ट हैं| Audio Receiver और मोबाइल को ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के बाद आपको AUX Cable को अपने साउंड सिस्टम कनेक्ट करना है|
नोट :- आप Audio Receiver के साथ मिलने वाले AUX केबल का इस्तेमाल कर सकते है या फिर आपके सांड सिस्टम में परमानेंट AUX Cable लगा है तब उसको भी Audio Receiver के साथ कनेक्ट कर सकते है|
STEP 5 :- जब आप Audio Receiver को आपके मोबाइल फ़ोन में ब्लूटूथ से कनेक्ट कर लेते हैं और आपके साउंड सिस्टम या स्पीकर को AUX Cable के द्वारा कनेक्ट कर लेते है तब आप मोबाइल फ़ोन में किसी भी प्रकार का साउंड या म्यूजिक Play करके सुन सकते है| एक बार पूरा सेटअप करने पर आप जब चाहे तब ब्लूटूथ सीओ कनेक्ट करके अपने साउंड सिस्टम को ब्लूटूथ स्पीकर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं|
दुनिया में अब तक के 3 सबसे Loudest हेडफोन्स कौन कौन से है | 70mm Driver Unit Headphone
निष्कर्ष | किसी भी स्पीकर को ब्लूटूथ स्पीकर में कैसे बदलें
इस किसी भी स्पीकर को ब्लूटूथ स्पीकर में कैसे बदलें के लेख में बहुत ही सरल तरीका बताया गया है की आप अपने पुराने पड़े स्पीकर को ब्लूटूथ स्पीकर में कैसे बदल सकते हैं| इस तरीके से आप किसी भी स्पीकर को ब्लूटूथ स्पीकर बना सकते है जिसमे Aux Cable लगाने का सिस्टम है|