कैमरा में HDR Mode क्या है? | 5 टिप्स मोबाइल में बेस्ट फोटो खींचने के

अभी के समय में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फ़ोन लेनी हो तो वो हमेशा तीन चीजे अपने मोबाइल फ़ोन में जरूर चाहता है प्रोसेसर, RAM और कैमरा|

अभी के बटन वाले मोबाइल फ़ोन से लेकर 8-12 हजार के मोबाइल फ़ोन में भी 50 मेगा पिक्सेल तक का कैमरा देखने को मिल जाता है

लेकिन कुछ लोग 50 मेगा पिक्सेल वाले व 4-4 कैमरा वाले फ़ोन से भी बढ़िया फोटो नहीं ले पाते तो वे और भी मेहेंगे फ़ोन खरीदने लग जाते है जिसमे अच्छा फोटो लिया जा सके|

क्या आप जानते है की आप अपने 8 मेगा पिक्सेल वाले कैमरा फ़ोन से भी एक दम अच्छी क्वालिटी का फोटो ले सकते हैं| 

एक बेहतरीन फोटो फ़ोन से खींचने के लिए आपको बस HDR Mode क्या है? कैमरा में Exposure क्या है? Contrast क्या है? इन जैसी छोटी छोटी मोबाइल फ़ोन के कैमरा के फीचर्स के बारे में जानकारी होनी चाहिए|

आज इस लेख में हम मोबाइल फ़ोन के कुछ खास फीचर्स जैसे HDR Mode, Exposure, White Balance और AE जैसे फीचर्स के बारे में व 5 टिप्स मोबाइल में बेस्ट फोटो खींचने के बारे में बताएँगे|

HDR Mode क्या होता है?

हर एक स्मार्ट फ़ोन में कैमरा दिया जाता है जिसमे फोटो को खींचने के लिए HDR (High Dynamic Range) Mode नाम का एक फीचर भी दिया जाता है| 

HDR फीचर के इस्तेमाल से मोबाइल फ़ोन का कैमरा low light और bright light वाले जगहों के बीच में संतुलन बनाकर फोटो खींचता है जिससे मोबाइल फ़ोन के फोटो की क्वालिटी बहुत अच्छी देखने को मिलती है|

HDR मोड का इस्तेमाल उस स्थिति में करना चाहिए जब किसी जगह पर बहुत तेज रौशनी पड़ रही है और किसी जगह पर बहुत कम रौशनी पड़ रहा है लेकिन फोटो ऐसी चाहिए जिसमे अधिक रौशनी और बहुत कम रौशनी वाले दोनों जगह बिलकुल साफ़ दिखाई दे|

HDR VS NORMAL PHOTO
इस फोटो में पहला फोटो HDR से है और दूसरा नॉर्मल कैमरा से [PHOTO]

ऊपर दिखाए गए फोटो से आप समझ ही गए होंगे की फ़ोन के कैमरे में HDR Mode के इस्तेमाल से कितना बेहतर फोटो खिंचा जा सकता है|

बहुत से लोग होते है जिसने कैमरे के अधिक फीचर्स के बारे में नहीं पता होता इसलिए वे 50 मेगा पिक्सेल वाले कैमरा फ़ोन से भी बहुत अच्छा फोटो नहीं ले पाते और कैमरे को ख़राब बताते हैं|

नॉर्मल मोबाइल कैमरा फोटो और HDR Mode में क्या अंतर होता है?

  • मोबाइल फ़ोन के नॉर्मल कैमरा मोड से फोटो लेते वक्त कैमरा अधिकतर फोकस ज्यादा लाइट वाली जगा पर करता है
  • नॉर्मल कैमरा का फोटो बहुत तेज लाइट पड़ने वाली जगह पर बहुत अच्छी आती है लेकिन कम लाइट पड़ने वाली जगह पर फोटो अच्छी नहीं आती है|
  • अगर किसी जगह पर कही धूप है और कही छाव तो HDR मोड दोनों तरह के रौशनी पड़ने वाले जगह पर संतुलन बनाता है और अच्छी फोटो निकाल कर देता है|
  • कही धुप और कहीं छाव वाले जगह पर नॉर्मल कैमरा से फोटो लेंगे तो कैमरा क़ब्ल उस जगह की फोटो क्लियर लेगा जहा पर हम फोकस करते हैं| 
  • HDR मोड़ का इस्तेमाल उस जगह की फोटो लेने के लिए नहीं कर सकते जिस जगह पर सभी कोई चीज हिल-डुल रही हो लेकिन नॉर्मल कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है| 

HDR Mode काम कैसे करता है?

कोई भी कैमरा जब नॉर्मली कोई फोटो लेता है तो वह High Exposure अर्थात अधिक रौशनी पड़ने वाली जगह की अच्छी फोटो ले सकता है या फिर Low Exposure वाली अर्थात कम रौशनी पड़ने वाली जगह की अच्छी फोटो ले सकता है| 

लेकिन, कैमरा में HDR Mode का इस्तेमाल करने पर कैमरा एक ही वक्त पर 3 फोटो लेता है अर्थात High Exposure वाली और Low Exposure वाली फोटो को साथ में खींचकर और फोटो में रौशनी का बढ़िया संतुलन बनाकर एक अच्छा फोटो तैयार करता है|

कैमरा में HDR Mode इस्तेमाल करने के टिप्स

  • HDR मोड का इस्तेमाल केवल स्थिर जगह या स्थिर चीज की फोटो लेने के लिए करना चाहिए वर्ना फोटो अच्छी नहीं आती है|
  • HDR मोड से हिलने डुलने वाली चीजों की फोटो खीचेंगे तो बिलकुल ख़राब फोटो आएगी|
  • HDR Mode का इस्तेमाल लैंडस्केप अर्थात धरती और आसमान की फोटो खींचने में करना चाहिए इससे बहुत बढ़िया फोटो देखने को मिलती है|
  • अगर आप किसी ऐसी चीज या जगह की फोटो लेना चाहते है जहा कहीं पर बहुत तेज रौशनी पड़ रही है और कही बिलकुल रौशनी नहीं पड़ रही तब अच्छी फोटो खींचने के लिए HDR Mode काम में आ सकता है|

ALSO READ :- मोबाइल फ़ोन से जुड़े 90% प्रॉब्लम को खुद ठीक करें|

HDR Mode का इस्तेमाल कैसे करते हैं?

हर एक स्मार्ट फ़ोन के कैमरा को ओपन करने पर नॉर्मल मोड में फोटो खींचने का ऑप्शन पहले से ही लगा रहता है अगर आप HDR मोड़ का इस्तेमाल करना चाहते है तो आप अपने कमरे की सेटिंग्स या फीचर्स में HDR का ऑप्शन ढूंढ सकते है| 

किसी-किसी फ़ोन में HDR लिखा हुआ मिलता है और किसी-किसी मोबाइल फ़ोन में किसी आइकॉन के रूप में HDR मोड का ऑप्शन हो सकता है| अगर आप अपने मोबाइल में HDR मोड का ऑप्शन नहीं ढूंढ प् रहे तो आप गूगल या यूट्यूब पर आपके फ़ोन की कैमरा सेटिंग्स के बारे में सर्च कर के जान सकते है या पढ़ सकते हैं|  

मोबाइल से अच्छी फोटो खींचने के लिए 5 टिप्स

  1. मोबिल फ़ोन से फोटो लेते वक्त हमेशा उस जगह पर कैमरा को फोकस करे जिस जगह की आप क्लियर फोटो चाहते है| कैमरा को ओपन करने के बाद किसी खास जगह पर फोकस करने के लिए फ़ोन की स्क्रीन को टच कर सकते हैं| 
  2. हो सके तो फ़ोन के कैमरा को हमेशा ऑटो फोकस मोड पर रखे| 
  3. कहीं रोशनी कहीं छाव ऐसी जगह की फोटो लेने के लिए कैमरे में HDR Mode का इस्तेमाल करें| 
  4. नॉर्मल कैमरा मोड से अच्छी फोटो लेने के लिए फ़ोन की ब्राइटनेस की जगह सूरज की रौशनी का इस्तेमाल करें इससे बहुत बढ़िया फोटो क्वालिटी देखने को मिलती है| 
  5. बिलकुल अंधेरो वाली जगहों पर अच्छा फोटो खीचने के लिए प्रो मोड या मैन्युअल सेटिंग करके फोटो खींचे|

कैमरा में HDR मोड क्या है?

हर एक स्मार्ट फ़ोन में कैमरा दिया जाता है जिसमे फोटो को खींचने के लिए HDR (High Dynamic Range) Mode नाम का एक फीचर भी दिया जाता है| 

HDR फीचर के इस्तेमाल से मोबाइल फ़ोन का कैमरा low light और bright light वाले जगहों के बीच में संतुलन बनाकर फोटो खींचता है जिससे मोबाइल फ़ोन के फोटो की क्वालिटी बहुत अच्छी देखने को मिलती है|

HDR का फुल फॉर्म क्या है?

HDR का फुल होता है High Dynamic Range.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने HDR Mode के बारे में जानकारी दी है जिसके मदद से एक साधारण कैमरा फ़ोन से भी अच्छा फोटो मोबाइल फ़ोन से लिया जा सकता है और कैमरा फ़ोन के बारे में ऐसी बातों को बताये है जिसके बारे में लोग अधिकतर बहुत कम जानते हैं जिसके वजह से वह अपने बड़े कमर वाले मोबाइल फ़ोन से भी अच्छा फोटो नहीं ले पाते हैं|

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment