मोबाइल फ़ोन में तो इंटरनेट हम बहुत आसानी से चला लेते है क्योंकि मोबाइल फ़ोन में हर एक जरुरत की चीजे पहले से ही सेट की हुई होती है लेकिन कंप्यूटर में वाईफाई से इंटरनेट चलाने के लिए या मोबाइल हॉटस्पॉट से इंटरनेट चलाने के लिए अलग से सेटिंग्स करनी पड़ती है| USB एडाप्टर क्या होता है?
मोबाइल फ़ोन की ही तरह लैपटॉप है जिसमे हर एक प्रकार का हार्डवेयर पहले से ही सेट होता है इसलिए लैपटॉप में इंटरनेट चलाना बहुत आसान है लेकिन कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के लिए हमें इंटरनेट की सिंग्नल को एडाप्ट करने के लिए एडाप्टर लगाना पड़ता है|
क्या आप USB एडाप्टर के बारे में जानते है?, वाईफाई डोंगल क्या होता है? वाईफाई एडेप्टर क्या होता है? इन सब बातों को आज इस लेख में जानेंगे|
ब्लूटूथ भी कंप्यूटर में बिना एडाप्टर के नहीं चलता इसलिए ब्लूटूथ एडाप्टर क्या है आज इस बारे में भी जानेंगे|
वाईफाई एडेप्टर क्या होता है? | वाईफाई डोंगल क्या होता है?
किसी भी नए कंप्यूटर में वाईफाई से इंटरनेट चलाना हो या मोबाइल के हॉटस्पॉट के द्वारा इंटरनेट चलाना हो तब कंप्यूटर में वाईफाई एडेप्टर को लगाना होता है इसको वाईफाई डोंगल भी कहते हैं|
कंप्यूटर में डायरेक्ट वायर के मदद से भी इंटरनेट चला सकते हैं लेकिन वायरलेस तरीके से वाईफाई चलाने के लिए या कंप्यूटर को ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए वाईफाई एडेप्टर, वाईफाई डोंगल या ब्लूटूथ एडेप्टर की जरुरत पड़ती है|
एडाप्टर का अर्थ ही है किसी चीज को अडॉप्ट करना | नए कंप्यूटर में किसी भी तरह का वाईफाई डोंगल या एडाप्टर नहीं लगा होता इसलिए हम कंप्यूटर में वाईफाई को कनेक्ट नहीं कर पाते | वाईफाई एडाप्टर एक USB एडेप्टर होता है जिसको कंप्यूटर के USB पोर्ट से कनेक्ट करके चलाया जाता है|
USB एडाप्टर क्या होता है?
किसी भी एडाप्टर को जिसे USB पोर्ट के द्वारा या USB केबल के द्वारा कनेक्ट करके इस्तेमाल में लाया जाता है उसको USB एडाप्टर कहते हैं|
आपके घर में चार्जर तो जरूर होगा जिसको चार्जिंग प्लग में जागकर आप अपने मोबाइल फ़ोन को चार्ज करते है | जो USB केबल आपके चार्जर को आपके मोबाइल फ़ोन से कनेक्ट करता है उसको USB केबल कहते है इसी प्रकार आपके चार्जर को USB एडाप्टर कहेंगे|
USB डोंगल और USB एडाप्टर में फर्क होता है| जो छोटी छोटी USB एडाप्टर होती है उसको USB डोंगल बोलते है जैसे वाईफाई एडेप्टर को वाईफाई डोंगल कहते है और ब्लूटूथ एडाप्टर को ब्लूटूथ डोंगल कहते हैं|
ब्लूटूथ एडाप्टर क्या होता है? | ब्लूटूथ डोंगल क्या होता है?
कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सस्टम जिसमे पहले से ही ब्लूटूथ एडाप्टर नहीं लगाए जाते है ऐसे सिस्टम में ब्लूटूथ कनेक्ट करने के लिए या इंटरनेट कनेक्ट करने के लिए USB एडाप्टर की जरुरत पड़ती है, जिस USB एडाप्टर की मदद से कंप्यूटर में ब्लूटूथ को कनेक्ट किया जाता है उसको ब्लूटूथ एडाप्टर कहते हैं|
क्योंकि ब्लूटूथ एडाप्टर बहुत छोटा सा आकार का होता है इसलिए इसको ब्लूटूथ डोंगल भी कहते हैं| जितने भी छोटे आकार के USB एडाप्टर होते है उसको USB डोंगल भी कहते हैं|
नए कंप्यूटर में वाईफाई कैसे कनेक्ट करते हैं?
नए कंप्यूटर में वाईफाई नेटवर्क कनेक्ट करने के लिए या मोबाइल फोन का हॉटस्पॉट नेटवर्क कनेक्ट करने वाईफाई दप्तर की जरुरत पड़ती है| वाईफाई एडाप्टर को आप ऑनलाइन खरीद के और अपने कंप्यूटर के USB पोर्ट में लगाकर के वाईफाई नेटवर्क को या मोबाइल के हॉटस्पॉट को चला सकते हैं|
कंप्यूटर में ब्लूटूथ कैसे कनेक्ट करते हैं?
नए कंप्यूटर में ब्लूटूथ कनेक्ट करने के लिए एक ब्लूटूथ एडाप्टर या USB ब्लूटूथ डोंगल की जरुरत पड़ती है| ब्लूटूथ एडाप्टर को ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्किट में खरीदकर और कंप्यूटर के USB पोर्ट में लगाकर कंप्यूटर में ब्लूटूथ सिंग्नल को एक्सेस कर सकते हैं|
कंप्यूटर को वाईफाई से कैसे कनेक्ट करें?
किसी भी नए कंप्यूटर को वाईफाई से कनेक्ट करने के लिए या नए कंप्यूटर में वाईफाई से इंटरनेट एक्सेस करने के लिए, वाईफाई एडाप्टर को लेकर कंप्यूटर के USB पोर्ट से कनेक्ट करे, इसके बाद आप आसानी से कंप्यूटर में वाईफाई चला पाएंगे|
मोबाइल से कंप्यूटर में विफई कैसे कनेक्ट करे?
अगर आपके कंप्यूटर में वाईफाई एडाप्टर है तो आप मोबाइल के हॉटस्पॉट का जरिये अपने कंप्यूटर में मोबाइल फ़ोन का इंटरनेट शेयर करने इस्तेमाल कर सकते हैं|
कंप्यूटर में नेट कैसे चलाये?
अगर आपके कंप्यूटर में वाईफाई एडाप्टर है तो आप मोबाइल के हॉटस्पॉट या फिर वाईफाई के इस्तेमाल से अपने कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं|