boAt rockerz 450 vs boAt rockerz 450 pro review in Hindi

गाना सुनना किसे अच्छा नहीं लगता पहले के समय में गाने केबल बड़े बड़े साउंड स्पीकर पर सुने जाते थे| 

लेकिन आज के समय में आप अपने दोनों कानो में एक छोटे छोटे डिवाइस (इयरबड्स) लगाकर भी बड़े बड़े स्पीकर के जैसा गन्ने सुनने का आनंद ले सकते हैं|

आज हम boAt rockerz 450 vs boAt rockerz 450 pro हैडफ़ोन के बारे में रिव्यु करेंगे जिससे आप अपने बजट के अनुसार एक अच्छा हैडफ़ोन चुन सकें|

ईरफ़ोन या इयरबड्स में गाने सुनने का अलग ही मजा होता है लेकिन हैडफ़ोन में गाने सुनने का अलग ही अनुभव मिलता है ऊपर से boAt के हैडफ़ोन जो केबल दमदार Bass के लिए जाने जाते हैं| 

चलिए आज boAt rockerz 450 और boAt rockerz 450 pro हैडफ़ोन के बारे में विस्तार से जानते है और साथ ही यह भी जानते है की एक अच्छा हैडफ़ोन में एक ग्राहक को क्या क्या चीजे देखनी चाहिए|

एक अच्छा हैडफ़ोन कैसा होता है

अलग अलग कीमत के अनुसार हैडफ़ोन में अलग अलग स्पेसिफिकेशन्स को देखा जाता है लेकिन अगर आप ₹1000 – ₹2000 के बीच में कोई हैडफ़ोन चुनना चाहते है तो उस हेडफोन में निम्नलिखित स्पेसिफिकेशन को जरूर देखना चाहिए|

हैडफ़ोन ड्राइवर :- चाहे ईरफ़ोन हो, इयरबड्स हो या हैडफ़ोन हो उसमे ड्राइवर का आकर ( स्पीकर का आकर ) जितना अधिक होता है वह हैडफ़ोन उतना ही तेज ध्वनि निकाल सकता है| 

किसी भी हेडफोन में में चाहे कितना ही मेहेंगा हो या सस्ता हो उसमे आपको कम से कम 40MM – 50MM ड्राइवर यूनिट का हैडफ़ोन ही चुनना चाहिए जिससे आपको तेज और अच्छा आवाज सुनाई दे|

वायर्ड या ब्लूटूथ :- जितने भी वायर्ड हेडफोन होते है जिसको AUX केबल के द्वारा मोबाइल फ़ोन  से कनेक्ट किया जा सकता है उनमे काफी बैटरी को रिचार्ज नहीं करनी पड़ती लेकिन अगर आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला हैडफ़ोन लेना चाहते है तो आप ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाला हैडफ़ोन भी चुन सकते है|

बैटरी बैकअप :- अगर आप ब्लूटूथ हैडफ़ोन लेते है तो आपको हैडफ़ोन में में कम से कम 15-20 घंटे से अधिक समय का बैटरी बैकअप वाला हैडफ़ोन ही चुनना चाहिए| ज्यादा बैटरी बैकअप वाला हैडफ़ोन बहुत वजनदार हो सकता है आपको ये बात भी ध्यान में रखनी चाहिए| 

ऑन एयर या ओवर एयर :-  ऑन एयर हैडफ़ोन होते है वह कानो पर लगाने के बाद वह कानो को पूरी तरह ढकते नहीं है, ऑन एयर हैडफ़ोन कानो के ऊपर ही पहने जाते है इसलिए अगर आपको ऐसा हैडफ़ोन चाहिए जो आपके पूरी कानो को धक् ले तो आपको ओवर एयर हैडफ़ोन लेना चाहिए| 

ओवर एयर हैडफ़ोन कानो को पूरी तरह धक् देता है जिसके कारन बहार के आने वाले सोर हम कम सुनाई पड़ते है इन्ही तरह के हैडफ़ोन जो बहार से आने वाले नॉइज़ को कैंसिल कर देते है उन्हें नॉइज़ केंसलिंग हैडफ़ोन भी कहते हैं|

Bass क्वालिटी :- गाने या संगीत तो सभी हैडफ़ोन में सुन सकते है लेकिन कुछ हैडफ़ोन में म्यूजिक का Bass बहुत कम सुनाई देता है तो कुछ हैडफ़ोन में Bass बहुत ज्यादा सुनाई देता है यह हैडफ़ोन के स्पेसिफिकेशन के ऊपर निर्भर करता है की आपको किस तरह का हैडफ़ोन चाहिए|

बिल्ड क्वालिटी :- बहुत से हैडफ़ोन प्लास्टिक से ही बने होते है लेकिन कुछ हैडफ़ोन बहुत मजबूत बने होते है तो कुछ बहुत की कमजोर बने होते है| इसलिए आपको कोसिस करनी चाहिए की हैडफ़ोन का बैंड कम से कम लोहे का या अच्छा प्लास्टिक से बना हो जिससे आपका हैडफ़ोन जल्दी टूट न जाये|

boAt rockerz 450 हैडफ़ोन रिव्यु इन हिंदी

boAt भारत की सबसे फेमस हैडफ़ोन बनाने वाली कंपनी में से एक है | boAt कंपनी के अधिकतर हैडफ़ोन मिड रेंज बजट के होते है लेकिन बहुत ही अच्छा साउंड क्वालिटी प्रोवाइड कराते हैं| 

boAt कंपनी के हैडफ़ोन की एक सीरीज है rockerz जो की गेमर और जो लोग Bass वाला गाना सुन्ना पसंद करते हैं उसके लिए बनाया गया है boAt rockerz 450 हैडफ़ोन बहुत सारे ग्राहकों द्वारा ख़रीदा गया है चलिए आपको इस हैडफ़ोन का डिटेल्ड रिव्यु बताते हैं|

boAt Rockerz 450 On Ear Bluetooth Headphones
boAt Rockerz 450 On Ear Bluetooth Headphones
BrandBoAt
Ear PlacementOn Ear
ColourLuscious Black
Connector TypeWireless
Model NameRockerz 450

boAt rockerz 450 हैडफ़ोन के फीचर्स और खूबियां

  • यह एक On Ear हैडफ़ोन है अर्थात इसको कानो के ऊपर पेहेन सकते है यह हैडफ़ोन आपके कानो को बहार से ढक नहीं सकता| 
  • इस हैडफ़ोन में 40MM Drivers यूनिट का स्पीकर लगा हुआ है जिससे बहुत लाउड म्यूजिक सुनने का अनुभव कर सकते है|
  • यह हैडफ़ोन 15 से 20 मीटर तक के दुरी की कनेक्टिविटी के साथ आता है| 
  • यह हैडफ़ोन 15 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आता है 
  • इस हैडफ़ोन के हेडबैंड और एअरकप के के कुसन बहुत सॉफ्ट है जो बहुत आरामदायक है|
  • यह हैडफ़ोन म्यूजिक सुनने के लिए और गेम खेलने के लिए बहुत अच्छा है|
  • इस हैडफ़ोन का Bass क्वालिटी अच्छा है लेकिन यह एक On Ear हैडफ़ोन है इसलिए इसकी Bass क्वालिटी ठीक ठाक देखने को मिलती है|

boAt rockerz 450 हैडफ़ोन में ध्यान देने वाली बातें

  • अगर गेम के लिए इस ब्लूटूथ हैडफ़ोन को ले रहे है तो आपको थोड़ी बहुत लेटेंसी देखने को मिलेगी| 
  • कानों को हिला देने वाला Bass चाहिए तब आप इस हैडफ़ोन के अलावा Over Ear हैडफ़ोन चुने|

एक हेडफोन में 6 स्पीकर पूरा आर्टिकल पढ़ें

boAt rockerz 450 Pro हैडफ़ोन रिव्यु इन हिंदी

boAt rockerz 450 Pro हैडफ़ोन boAt rockerz 450 हैडफ़ोन का अपग्रेडेड वर्शन है अर्थात boAt rockerz 450 हैडफ़ोन में बहुत सी चीजों और एक्स्ट्रा स्पेसिफिकेशन देकर boAt rockerz 450 Pro हैडफ़ोन बनाया गया है|

boAt Rockerz 450 Pro On Ear Bluetooth Headphones review in Hindi
boAt Rockerz 450 Pro On Ear Bluetooth Headphone
BrandBoAt
Ear PlacementOn Ear
ColourLuscious Black
Connector TypeWireless
Model NameRockerz 450 Pro

boAt rockerz 450 Pro हैडफ़ोन के फीचर्स और खूबियां

  • इस हैडफ़ोन में प्रैक्टिकली देखा गया की यह हैडफ़ोन 65-70 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आता है| 
  • ASAP Charge- Charge for 10 mins and enjoy 10 hours of playtime अर्थात इस हैडफ़ोन को आप 10 मिनट चार्ज करने के बाद वलुएटूथ कनेक्टिविटी से 10 घंटे तब इस्तेमाल कर सकते है| 
  • यह हैडफ़ोन Type-C के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है| 
  • यह हैडफ़ोन ब्लूटूथ v5.0 के साथ आता है जिसको प्रैक्टिकली 15-20 मीटर की दुरी तक बिना किसी रुकावट के कनेक्ट किया जा सकता है| 
  • इस हैडफ़ोन में 40MM Drivers यूनिट का स्पीकर लगा हुआ है जिससे बहुत लाउड म्यूजिक सुनने का अनुभव कर सकते है|
  • इस हैडफ़ोन की Bass क्वालिटी बहुत अच्छी है|
  • इस हैडफ़ोन का बिल्ड क्वालिटी बहुत मजबूत और आरामदायक है|

boAt rockerz 450 Pro हैडफ़ोन में ध्यान देने वाली बातें

  • यह हैडफ़ोन 70 घंटे की बैटरी बैकअप के साथ आता है जिसके कारन यह बहुत वजनदार है| 
  • इस हैडफ़ोन को रनिंग या GYM करते वक्त इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि यह आपके सर पर से निचे गिर सकता है|

Best Bluetooth Headphones under 2000 in India 2022 list

boAt rockerz 450 vs boAt rockerz 450 pro रिव्यु इन हिंदी

boAt rockerz 450 हैडफ़ोन और boAt rockerz 450 pro हैडफ़ोन दोनों का डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी लगभग एक सामान है लेकिन इन दोनों हैडफ़ोन के फीचर्स में बहुत अंतर है|

boat rockerz 450 vs boat rockerz 450 pro
boat rockerz 450 vs boat rockerz 450 pro
boAt rockerz 450boAt rockerz 450 pro
यह 15 घंटे का बैटरी बैकअप के साथ आता हैयह 70 घंटे का बैटरी बैकअप के साथ आता है
यह Bluetooth V4.2 connectivity के साथ आता हैयह Bluetooth V5.0 connectivity के साथ आता है
यह हैडफ़ोन 40mm dynamic drivers यूनिट स्पीकर के साथ आता हैयह हैडफ़ोन 40mm dynamic drivers यूनिट स्पीकर के साथ आता है
यह हैडफ़ोन नॉर्मल चार्जिंग सिस्टम के साथ आता हैयह हैडफ़ोन Type-C चार्जिंग सिस्टम के साथ आता है
इसकी कीमत लगभग ₹999 – ₹1199 तक होती हैइसकी कीमत लगभग ₹1599 – ₹1699 तक होती है
यह हैडफ़ोन काफी हैयह हैडफ़ोन काफी हल्का है

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने boAt कंपनी के हैडफ़ोन के दो मॉडल्स boAt rockerz 450 vs boAt rockerz 450 pro हैडफ़ोन का डिटेल्ड प्रैक्टिकल रिव्यु हिंदी में लिखा है इसे पढ़कर आप कौन सा हैडफ़ोन सबसे अच्छा है boAt rockerz 450 vs boAt rockerz 450 pro में से वह आसानी से चुन पाएंगे|

5/5 - (1 vote)

1 thought on “boAt rockerz 450 vs boAt rockerz 450 pro review in Hindi”

Leave a Comment