Best headphones Under ₹1000 in Hindi | हैडफ़ोन बाइंग गाइड इन हिंदी

आज हम Best headphones Under ₹1000 in Hindi के इस लेख में एक अच्छा हेडफोन कैसे ख़रीदे एवं ₹1000 में मिलने वाले सबसे बेस्ट हैडफ़ोन के लिस्ट के बारे में बात करेंगे क्योंकि अभी के बाजार में आपको बहुत से किस्म के एअरफोन्स और हेडफोन्स खरीदने को मिल जाते है जिसकी कीमत Rs. 100 से Rs. 50,000 तक होती है|

जिसमे बहुत से हेडफोन्स आपके उपयोग के लयाग हो ये भी जरूरी नहीं हे लेकिन अगर आप चाहते हो की आपको आपके बजट में एक बढ़िया हैडफ़ोन मिल जाये तो आपके लिए  हम ऑनलाइन मिलने वाले सबसे Best headphones Under 1000 Rupees in Hindi with detailed review और आपको एक बढ़िया हैडफ़ोन खरीदने के लिए किन चीजों को ध्यान में रखना चाहिए उसके लिए हैडफ़ोन बाइंग गाइड इन हिंदी का पूर्ण सर्वे किया गया लेख लाये हैं जिसको पढ़ कर आप बहुत आसानी से किस तरह के हेडफोन लिया जाये वो जानकारी पाएंगे और अपने लिए एक बजट हैडफ़ोन भी चुन पाएंगे|

Headphone Buying Guide in Hindi | हैडफ़ोन खरीदते समय हमें क्या ध्यान में रखना चाहिए 

1. Headphone Driver Size बड़ा होने से आवाज ज्यादा loud सुनाई देता है 

किसी भी हैडफ़ोन या ईरफ़ोन का ड्राइवर साइज सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है| आप इस चीज को ऐसे समझ सकते हे की ड्राइवर साइज हेडफोन से म्यूजिक बहार निकलने का रास्ता है| जितना ज्यादा ड्राइवर साइज बड़ा होगा आपके हैडफ़ोन से उतना ही ज्यादा लाउड या तेज गाने की आवाज सुनाई देगी| हैडफ़ोन का ड्राइवर साइज काम से काम 35mm का होना चाहिए जिससे आप एक नॉर्मल से साउंड का गाना सुन पाएंगे जितना ज्यादा ड्राइवर साइज बड़ा होगा उतना ही ज्यादा म्यूजिक की आवाज तेज होगी|

2. On ear या Over ear हैडफ़ोन के Comfort को सुनिश्चित करता है 

बाजार में आपको दो किस्म हे हेडफोन्स देखने के मिल जायेंगे एक on ear और दूसरा over ear| ओन एअर हेडफोन कानो के ऊपर पहना जाता है क्यूंकि इसके स्पीकर या हेडफोन को हल्का रखा जाता है जिससे लोग इसे पेहेन कर जॉगिंग या डांस जैसी चीजे भी कर पाए | ओवर एअर हैडफ़ोन कानो को पूरा कवर करके पहना जाता है जिससे वयक्ति हैडफ़ोन से साउंड को बहुत बारीकी से सुन पाए और म्यूजिक का पूरा आनंद ले पाए |

3. हैडफ़ोन का Weight (वजन) इसके Comfort और मजबूती को सुनिश्चित करता है 

आप हैडफ़ोन लेने जा रहे हे तोह आप इस बात का जरूर ध्यान दीजियेगा की हैडफ़ोन कम्फर्टेबले हो या उसको आपने कानो पर पेहेनने में आसानी हो या उसको थोड़ा लम्बे समय तक पेहेन सके| हैडफ़ोन ईरफ़ोन की तुलना में थोड़े भरी होते है इसीलिए उसका कम्फर्ट चेक करना जरूरी हे|

4. Noise cancelation हैडफ़ोन से सुने जाने वाले साउंड के क्वालिटी को बढ़ा देता है

अगर आप किसी साउंड के बारे में बहुत बारीकी से सुन्ना चाहते हे तो आपको नॉइस कंस्लेशन हैडफ़ोन लेना चाहिए क्यूंकि इससे फीचर के कारन हमें हमारे आस-पास की सभी बेफिजूल साउंड हमें सुनाई देना बंद हो जाती है हैडफ़ोन को लगाने के बाद|

5. अधिक Battery Backup हैडफ़ोन के Up Time को बढाता है 

अगर आप ब्लूटूथ हैडफ़ोन खरीदते है तोह आपको ऐसा हैडफ़ोन लेना चाहिए जिसमे काम से काम 10 घंटे का बैटरी बैकअप दी गयी हो जिससे आपका हैडफ़ोन आपको एक पूरा दिन का बैटरी बैकअप दे सके बार बार चार्ज न करना पड़े| बाजार में ऐसे ऐसे हैडफ़ोन उपलभ्ध हे जिसमे कंपनी के दुवारा कहा गया हे 70 घंटे का बैटरी बैकअप जिसमे आपको 3-4 दिन भी हैडफ़ोन को लगातार इस्तेमाल करने पर भी पूरी बैटरी ख़तम नहीं होगी|

अलग अलग कामो की जरुरत के हिसाब से अलग अलग किस्म के फीचर वाले हैडफ़ोन की जरुरत होती है किसके लिए बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है पर अपने daily life के उसे के लिए उपरोक्त बताई गयी चीजों को ध्यान में रख कर भी आप अपने लिए एक बेस्ट हैडफ़ोन खरीद सकते हैं |

Best headphones Under ₹1000 list

1. FLiX Beetel X1

RATINGS OF FLiX Beetel X1
BrandFLiX
ColourBlack
Connector TypeWireless
Model NameFLiX X 1
Form FactorOn Ear

FLiX Beetel X1 के बारे में जानकारी

  • Bluetooth 5.0 for stable connection up to 10Meters
  • 40mm Drivers for immersive surround experience with Extra Deep Bass for Music, Movies or Games 
  • 13hrs and up to 250hrs standby for uninterrupted music
  • Wide range of connectivity options connect with Bluetooth 5.0, AUX connectivity, SD Card support
  • 400 Days Manufacturing warranty

Plus points for FLiX Beetel X1

  1. ये हैडफ़ोन ब्लूटूथ 5.o के साथ आता है इसीलिए आप काम से काम 10 मीटर तक बिना किसी रुकावट के म्यूजिक का मजा ले सकते है|
  2. 40 mm के ड्राइवर के कारन आपको बहुत बेहतरीन म्यूजिक का एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा इस हैडफ़ोन में |
  3. कंपनी के द्वारा 13 घंटे का बटेरी बैकप्क  का होने का दवा किया गया है इसीलिए आप काम से काम समझिये तो  ये हैडफ़ोन आपको 8 घंटे तक फुल वॉल्यूम में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ म्यूजिक का एक्सपीरियंस दे सकती है|
  4. 40 mm के ड्राइवर होने के कारन ये आपको बहुत ही जबरदस्त म्यूजिक एक्सपीरियंस देगा| अगर आप Bass लवर हे तो इसमें बास के लिए खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है|
  5. इस हैडफ़ोन का कुसन बहु सॉफ्ट है और ये हल्का भी है इसीलिए आप इसे 3-4 घंटा बिना किसी परेशानी के पहने रख सकते हो|

Minus points for FLiX Beetel X1

  1. इसका Mic की क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है| लेकिन आप नार्मल उसे के लिए mic बढ़िया है|
  2. बटेरी बैकअप थोड़ी काम है|

Grahak survey point

  • अगर आप म्यूजिक सुनने के लिए एक comfortable वायरलेस हैडफ़ोन लेना चाहते है तो ये आपके लिए बहुत बेस्ट ऑप्शन हो सकता है|
  • अगर आप गेमिंग के लिए हैडफ़ोन लेना चाहते हैं जिससे आप घंटो तक गेम खेल सको फुल कम्फर्टेबले के साथ तोह ये आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है|

2. boAt Rockerz 400

boAt Rockerz 400 grahak survey
BrandBoAt
ColourCarbon Black
Connector TypeWireless
Model NameRockerz
Form FactorOn Ear

boAt Rockerz 400 के बारे में जानकारी

  • 40mm Drivers
  • Stay immersed into Nirvana for extended durations with a playtime of up to 8 hours
  • Lightweight and ergonomic design
  • 1 year warranty from the date of purchase

Plus points for boAt Rockerz 400

  1. 40 mm के ड्राइवर के कारन आपको बहुत बेहतरीन म्यूजिक का एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा इस हैडफ़ोन में |
  2. ये हैडफ़ोन बहुत ही हल्का है इसीलिए आप जॉगिंग के लिए भी इसको उसे कर सकते हैं |
  3. boAt की ब्रांडिंग और 1 साल की वार्रन्टी है|
  4. अच्छा लुक और मल्टीप्ल कोर्स में उपलभ्ध है|
  5. रिमूव ेवल कुसन है इसीलिए गन्दा होने पर कुसन की निकल के धो सकते हे|

Minus points for boAt Rockerz 400

  1. 8 घंटे की शॉर्ट बटेरी बैकअप|
  2. On एअर होने के कारन थोड़ा अनकम्फर्टेबल है|

Grahak survey point

ये हैडफ़ोन काफी हल्का है इसीलिए अगर आप जॉगिंग, रनिंग, शॉर्ट टाइम इस्तेमाल के लिए लेना चाहते है तो आपके लिए ये एक बहुत बढ़िया ऑप्शन होगा|

3. boAt Bassheads 900

boAt Bassheads 900 grahak survey
BrandBoAt
ColourCarbon Black
Connector TypeWired
Model NameBassHeads
Form FactorOn Ear

boAt Bassheads 900 के बारे में जानकारी 

  • Enjoy powerful, dynamic sound with punchy bass and clear, natural vocals with the responsive 40mm Neodymium drivers
  • Its sleek, lightweight and compact design makes portability extremely convenient. Impedance : 32Ω, Sensitivity (dB) : 101db ±3db, Frequency Response : 20Hz-20KHz. Microphone : Yes
  • Easy to carry, easy to store headphones are engineered for music on the go
  • The tangle-resistant cable with 3.5mm audio jack comes with a built-in mic and control for calls and playback
  • 1 year warranty from the date of purchase

Plus points for boAt Bassheads 900

  • 40 mm के ड्राइवर के कारन आपको बहुत बेहतरीन म्यूजिक का एक्सपीरियंस देखने को मिलेगा इस हैडफ़ोन में |
  • ये हैडफ़ोन बहुत ही हल्का है इसीलिए आप जॉगिंग के लिए भी इसको उसे कर सकते हैं |
  • Boat की ब्रांडिंग और 1 साल की वार्रन्टी है|

Minus points for boAt Bassheads 900

  • On एअर होने के कारन थोड़ा अनकम्फर्टेबल  है|
  • ओनली वायर्ड हैडफ़ोन है|

Grahak survey point

ये हैडफ़ोने वायर्ड हैडफ़ोन है पर जो ग्राहक बुडजेट से बिलकुल टाइट है तो उसके लिए boAt की ब्रांडिंग के साथ ये हैडफ़ोन चुनना बहुत बढ़िया ऑप्शन रहेगा|

4. ZEBRONICS Zeb-Thunder PRO

ZEBRONICS Zeb-Thunder PRO grahak survey
Flipkart ratings ZEBRONICS Zeb-Thunder PRO
Model NameZeb-Thunder PRO Wireless
ColorBlack
Headphone TypeOn the Ear
Inline RemoteYes
ConnectivityBluetooth
Headphone DesignOver the Head

ZEBRONICS Zeb-Thunder PRO के बारे में जानकारी

  • 40mm Drivers
  • one year Warranty
  • Deep Bass
  • On the Ear

Plus points for ZEBRONICS Zeb-Thunder PRO

  • 40 mm के ड्राइवर होने के कारन ये आपको बहुत ही जबरदस्त म्यूजिक एक्सपीरियंस देगा| अगर आप Bass लवर हे तो इसमें बास के लिए खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है|
  • 21 घंटे का प्लेबैक ( बैटरी बैकअप )
  • टाइप C चार्जिंग का वैरी फ़ास्ट सपोर्ट
  • सॉफ्ट कुसन

Minus points for ZEBRONICS Zeb-Thunder PRO

इसकी बिल्ड क्वालिटी बहु ज्यादा अच्छी नहीं है| अगर आप बहुत ज्यादा roughly उसे करते हैं या इधर उषर कही भी पटक देते हैं हैडफ़ोन को तो ये टूट सकता है|

Grahak survey point

इस हैडफ़ोन की साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी है खास तोर पर bass म्यूजिक सुनने वालो के लिए ये हैडफ़ोन सबसे बेस्ट रहेगा| CHECK PRICE AND DETAILS ON FLIPKART 

5. Zinq Erupt 4155

Zinq Erupt 4155 GRAHAK SURVEY
BrandZinq Technologies
Ear PlacementOn Ear
ColourMate Black
Connector TypeWireless
Model NameERUPT

Zinq Erupt 4155 के बारे में जानकारी

  • Bluetooth connectivity, Playing time: Up to 8 hours, Standby time: About 100 hours
  • Compatible with all mobiles, laptops and tablets
  • Super bass, HD clarity, 40mm drivers, Battery type: Rechargeable 300mAh Li-polymer battery
  • 1 year Manufacturer warranty

Plus points for Zinq Erupt 4155

  • इस हैडफ़ोन में हाई bass मॉडिफाई किया गया है|
  • इस हैडफ़ोन में 40mm के ड्राइवर्स उसे किया गया है जो इसके म्यूजिक एक्सपीरियंस को और इनक्रीस कर देते हैं |
  • ये पूरी तरह से फ्लेक्सिबल हे और इसमें खास एक लेदर का पैकिंग पॉकेट दिया है जिससे आप इसको कही भी आसानी से ले जा सकते हैं |
  • ये mobiles, laptops and tablets तीनो तरह के डिवाइस के लिए सूटेबल है|

Minus points for Zinq Erupt 4155

  • इसकी वायरलेस/ब्लूटूथ बैटरी बैकअप 8 घंटे का ही हे इसीलिए वायरलेस आप इसे शार्ट टाइम के लिए उसे कर सकते हैं |
  • On एअर हैडफ़ोन हे |

Grahak survey point

  • इस हैडफ़ोन में 40 mm का ड्राइवर साइज हे ऊपर से bass की लाउडनेस है इसीलिए जो वयक्ति इस हैडफ़ोन को म्यूजिक सुनने और गम्मिंग के लिए लेना चाहते हैं उनके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हे|
  • ब्लूटूथ/वायरलेस आप 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है और वीर लगा के जितना मर्जी उतना देर तक इस्तेमाल कर सकते हैं|

6. boAt Rockerz 370

boAt Rockerz 370 grahak survey
BrandBoAt
ColourBuoyant Black
Connector TypeWireless
Model NameRockerz 370
Form FactorOn Ear

boAt Rockerz 370 के बारे में जानकारी

  • Rockerz 370 offers a playback time of up to 12 hours
  • Bluetooth v5.0 with a range of 10m and is compatible with Android & iOS
  • Instant Voice Assistant. Drivers: 40mm Drivers with boAt Signature Sound. Cozy Padded Earcups.
  • 40mm Dynamic Drivers supply immersive High Definition sound.

Plus points for boAt Rockerz 37

  • इस हैडफ़ोन में  Padded earcups हे जो इसे बहुत कम्फर्टेबले बनाते हैं|
  • 12 घंटे की बटेरी बैकअप हे जो वास्तव में आप फुल वॉल्यूम में भी म्यूजिक सुनने पर लगभग 11 घंटे तक का बैकअप देता हे|
  • इंस्टेंट गूगल और सीरी वौइस् अस्सिस्टेंट का सपोर्ट है|
  • 1 साल की boAt की वार्रन्टी है|

Minus points for boAt Rockerz 37

  • बहुत ज्यादा अच्छे से नॉइज़ कैंसिल ेसन नहीं होती|
  • ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी बहुत अच्छी नहीं है| आप वायर लगाकर म्यूजिक को ज्यादा अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं |

Grahak survey point

इस हैडफ़ोन की bass क्वालिटी बहुत नार्मल सी है इसीलिए जिनको बहुत ज्यादा bass वाले और लाउड म्यूजिक नहीं सुनते वो इस हैडफ़ोन को ले सकते हैं उनके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन रहेगा|

Best headphones Under ₹1000 Rupees in Hindi with detailed review

आज के Best headphones Under 1000 Rupees in Hindi with detailed review के लेख के निस्कर्स की अगर हम baat करते हैं तो आपको दो हेडफोन्स चुनना होगा क्यिंकि ये दोनों हे 1000 Rs के अंदर आने वाले बेस्ट हैडफ़ोन है जिसमे पहली हे boAt Bassheads 900 इसकी साउंड क्वालिटी, Bass क्वालिटी और build quality तीनो बेस्ट हे पर इसे आप वायरलेस इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि ये पूरी तरह से वायर्ड हैडफ़ोन हे|

दूसरा हैडफ़ोन हे FLiX Beetel X1 इसे आप वायर्ड और वायरलेस दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते हे इसकी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, साउंड क्वालिटी, बैटरी बैकअप तीनो बहुत अच्छा है|

बाकी ऊपर बताये गए सभी हेडफोन हजारो headphones Under 1000 Rupees में सबसे बेस्ट और टॉप 5 हैडफ़ोन हे आप उपरोक्त में से किसी को भी आँख बंद करके चुन सकते हैं |

₹1000 में सबसे बेस्ट गेमिंग हैडफ़ोन|

₹1000 में आने वाले सबसे बेस्ट गेमिंग हैडफ़ोन
Cosmic Byte Blazar Wired Over-Ear Headphone
Cosmic Byte GS430 Gaming Headphone

₹1000 में सबसे बेस्ट ब्लूटूथ हेडफोन

FLiX Beetel X1 ये हेडफोन ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है और ये 10-15 मीटर तक बिना किसी रुकावट के कनेक्टिविटी देता है|

Which headphones are best for long use?

जो हैडफ़ोन हल्का, मुलायम एअरकप्स वाला और ओवर एअर हैडफ़ोन हो उसे आप लम्बे समय तक इस्तेमाल के लिए ले सकते हैं|

अगर आप ₹1000 के अंदर मिलने वाले सबसे बेस्ट Wi-Fi के बारे में जानना चाहते हे तो इसे जरूर पढ़ें |

10 Best wifi router for home under 1000 | How to buy best wifi router in hindi

5/5 - (29 votes)

Leave a Comment