Attack On Kailash Kher: कर्नाटक के हंपी में कार्यक्रम के दौरान मशहूर गायक कैलाश खेर पर हमला, आरोपी तुरंत धर दबोचा गया

कैलाश खेर बॉलीवुड के सबसे मशहूर और प्रसिद्ध गायकों में से एक हैं, आज कैलाश खेर पर हमला किया गया, वह अपनी एक अलग प्रकार की गायकी के लिए जाने जाते हैं उनकी आवाज का जादू लगभग हर  संगीत प्रेमी जानता है|

मुख्य रूप से कैलाश खेर अपने विशेष प्रकार की गायकी के लिए सुर्खियों में नजर आते हैं लेकिन आज वह एक अलग प्रकार की घटना के कारण सुर्खियों में आए हैं। बताया जा रहा है कर्नाटक के एक संगीत कार्यक्रम में कैलाश खेर पर  हमला किया गया

कैलाश खेर पर हमला किस तरह किया गया

कैलाश खेर पर हमला किस तरह किया गया
कैलाश खेर पर हमला किस तरह किया गया

रिपोर्ट के मुताबिक कैलाश खेर कर्नाटक में संगीत गाने के लिए संगीत कार्यक्रम में पूरे सुरक्षा के साथ परफॉर्म कर रहे थे लेकिन फिर भी कैलाश खेर पर हमला किया गया। सूत्रों के अनुसार  कैलाश खेर को सुनने के लिए बहुत बड़ी भीड़ उमड़ी हुई थी और उसी भीड़ में से एक शख्स ने कैलाश खेर पर बोतल फेंक कर हमला किया।

तुरंत एक्शन में आते हुए पुलिस ने कैलाश खेर पर बोतल से हमला करने वाले शख्स को धर दबोचा हालांकि कैलाश खेर को इस हमले से कोई बहुत गहरी हानि हुई अथवा नहीं इसके बारे में सूचना नहीं प्राप्त हुई है

बता दें कि कैलाश खेर पर कर्नाटक के जिस शहर में हमला हुआ उसका नाम हंपी शहर है कॉन्सर्ट में को देखने के लिए बहुत भीड़ उम्र थी और इसी भीड़ में से किसी शख्स शख्स ने कैलाश खेर पर बोतल फेंक कर हमला किया|

कैलाश खेर ने हंपी में अपने इस कार्यक्रम की जानकारी जानकारी ट्विटर अकाउंट पर दी थी कैलाश खेर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा “भारत का पुरातन नगर,काल खंड को मन्दिरों और अटारियों के स्वरूप में समाहित किये,जिसका इतिहास विश्व के कौतुक को गतिमान करता आज भी #HampiMahotsav में आज #KailasaLiveInConcert का शिवनाद गूँजेगा.आज भी सब राजसी शिल्प,इतिहास,कला,संगीत का मेला”.

Rate this post

Leave a Comment