Archer C80 AC1900 vs Archer C6 AC1200 Router Comparison in Hindi

TP-Link के Archer C80 AC1900 और Archer C6 AC1200 दोनों ही किफायती और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले ड्यूल-बैंड वाईफाई राउटर हैं। TP-Link भारतीय बाजार में उच्च गुणवत्ता वाले वायरलेस उपकरणों के लिए एक लोकप्रिय नाम है, जो कम कीमत में विश्वसनीयता और अच्छे स्पेसिफिकेशन प्रदान करता है।

अधिकांश भारतीय कस्टमर TP-Link के राउटर पसंद करते हैं क्योंकि यह रेंज, स्पीड और फीचर्स के मामले में बेहतर विकल्प है। इस लेख में, आज हम Archer C80 AC1900 और Archer C6 AC1200 के फीचर्स और उनकी कमियों की तुलना करेंगे।

tp-link archer C80 AC1900 router review in Hindi

TP-Link Archer C80 AC1900 राउटर का परफॉरमेंस हमारे इस्तेमाल के दौरान काफ़ी आछा रहा। इसके डुअल बैंड (2.4GHz और 5GHz) से मिलने वाली स्पीड वास्तव में असरदार है। इसमें 2.4GHz पर 600 Mbps और 5GHz पर 1300 Mbps तक की स्पीड मिलती है, जिससे FHD और 4K में वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग करने में कोई रुकावट नहीं होती, कोई बफरिंग का सामना नहीं करना पड़ा।

इस राउटर की रेंज 30 मीटर तक है छोटे और मध्यम आकार के घरों के लिए किसी भी कोने में हो यह अच्छा कवरेज देगा। हालांकि, बड़े फर्नीचर या मोटी दीवारों के बीच से सिग्नल की कमी होने लगती है लेकिन वह नोटिस नहीं आयेगा, खासकर 5GHz बैंड पर, जिससे कनेक्शन थोड़ी कमजोर हो जाती है। इसलिए इसे खुली जगह में रखना सबसे अच्छा है।

इसमें MU-MIMO टेक्नोलॉजी है, जो कई डिवाइसों पर एक साथ स्टेबल इंटरनेट की स्पीड देती है। पैरेंटल कंट्रोल फीचर का भी फंक्शन दिया गया है, जिससे बच्चों के इंटरनेट उपयोग पर निगरानी रखी जा सकती है। सुरक्षा के लिए WPA3 एन्क्रिप्शन और उपयोग में आसान एप्लिकेशन इसे आधुनिक और सुरक्षित बनाते हैं। कुल मिलाकर, Archer C80 एक पावरफुल राउटर है, जो अपनी कीमत के लिहाज से बेहतरीन स्पीड और परफॉरमेंस देता है।

Connectivity TechnologyWireless
BrandTP-Link
Control MethodApp
Frequency Band ClassDual-Band
Operating SystemWindows

TP-Link Archer C 80 AC1900 की विशेषताएं

Archer C80 Router की Speed :- यह डुअल बैंड राउटर है जो की दो फ्रीक्वेंसी 2.4Ghz और 5Ghz की स्पीड से चलती है। 2.4Ghz की फ्रीक्वेंसी में ये राउटर अधिकतम 600 Mbps तक की स्पीड दे सकता है और 5Ghz की फ्रीक्वेंसी पर 1300 Mbps तक की स्पीड दे सकता है।

कवरेज एरिया या रेंज :- इस राउटर का कवरेज एरिया 320 sq ft अर्थात 30 मीटर तक है। इस राउटर में 5Ghz फ्रीक्वेंसी का सिग्नल, अधिकतम 30 मीटर तक की दूरी तक है और 2.4Ghz की  20-30 प्रतिशत अधिक। 

40-50 मीटर  की लाबाई चौड़ाई वाले दो मंजिले घर को फुल रेंज के साथ हाई स्पीड में इंटरनेट पहुँच सकता है।

कनेक्टिविटी :- tp-link archer C80 AC1900 router की कनेक्टिविटी काफी स्ट्रांग है। 10 मीटर के कमरे की दुरी के बाद वाईफाई राऊटर और मोबाइल फ़ोन के कनेक्शन के बीच कोई दिवार या अलमारी जैसे बड़ी चीज आ जाये तो इस राउटर की 5Ghz फ्रीक्वेंसी की स्पीड 30-40 प्रतिशत तक कम हो जाती है और 2.4Ghz फ्रीक्वेंसी की स्पीड में 20-30 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिलती है।

पैरेंटल कंट्रोल :- यह tp-link का archer C80 राउटर पैरेंटल कंट्रोल के साथ आता है जिससे पेरेंट्स कंट्रोल कर सकते है की उनके बच्चे कौन से वेबसाइट पर और कितना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। 

MU-MIMO राउटर :- यह एक MU-MIMO राउटर अर्थात मल्टीपल यूजर – “मल्टीपल इनपुट” और “मल्टीपल आउटपुट” राउटर है। इस टेक्नोलॉजी के राउटर में एक साथ कई व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल बिना इंटरनेट की स्पीड में गिरावट के कर सकते हैं। 

अधिकतर राऊटर होते है जिसमे SU-MIMO टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है इस तरह के राउटर में एक ही समय में दो अलग अलग डिवाइस में एक साथ डाटा को पहुँचाया नहीं जाता। 

SU-MIMO टेक्नोलॉजी का राउटर कुछ Bite डाटा पहले व्यक्ति को और कुछ Bite डाटा दूसरे को अर्थात थोड़ा थोड़ा करके अलग-अलग डाटा पहुंचाता है यह समय बहुत कम होता है इसलिए हम इसे देख कर समझ नहीं सकते। 

कंट्रोल और सिक्योरिटी :- tp-link के जितने भी Archer C मॉडल के वाईफाई राउटर है वो एप्लीकेशन के द्वारा आसानी से कंट्रोल किये जा सकते है। tp-link का एप्लीकेशन बहुत ही यूजर फ्रेंडली है और यह राऊटर WPA3 जो की अभी का सबसे अडवांस्ड सिक्योरिटी है उसके साथ आता है।

परफॉरमेंस :- इस tp-link के archer C80 AC1900 router वाईफाई राउटर में 1.2GHz CPU लगा हुआ है जिसके कारन यह बिना किसी बफरिंग के बहुत फ़ास्ट काम करता है। इस राऊटर के परफॉरमेंस के अच्छा होने के कारन आपको इंटरनेट की स्पीड में गिरावट देखने को नहीं मिलती। 

पर्सनल मैनेजमेंट :- यह राउटर बहुत से फीचर के साथ आता है जिसके कारन इसको बहुत से तरीके के कामो के लिए आसानी से मैनेज किया जा सकता है जैसे पैरेंटल कंट्रोल , गेस्ट नेटवर्क और  Access Control provide individualized tools for network. 

वारंटी :- यह वाईफाई राऊटर 3 साल की वारंटी के साथ आता है क्यूंकि tp-link कंपनी के सर्विस सेंटर इंडिया के बड़े शहरों में आसानी से मिल जाते है इसलिए वाईफाई राऊटर में किसी भी तरह के परेशानी होने पर आप ठीक करा सकते हैं।

TP-Link Archer C 80 AC1900 की कमियां

वाईफाई सिग्नल :- इस राउटर का सिंग्नल बहुत स्ट्रांग है लेकिन बहुत ही बंद जगह या सामानो से भरे हुए जगह में इसका सिन्नल बहुत कम देखने को मिल जाता है इसलिए इस राउटर को बिलकुल खली जगह पर रखना सबसे अच्छा है। 


tp-link archer C6 AC1200 router review in Hindi

TP-Link Archer C6 AC1200 एक डुअल-बैंड राउटर है जो 2.4GHz पर 300 Mbps और 5GHz पर 876 Mbps तक की स्पीड देता है। इसका कवरेज 200 वर्ग फुट तक है, जो 20-30 मीटर तक की दूरी को कवर करता है।

10 मीटर के बाद, कनेक्टिविटी में गिरावट आ सकती है, खासकर यदि कोई अवरोध हो। इस राउटर में पैरेंटल कंट्रोल फीचर, MU-MIMO तकनीक और WPA3 सिक्योरिटी है, जो इसे सुरक्षित और उपयोगी बनाते हैं।

इसके चार एंटेना मजबूत परफॉरमेंस देते हैं, और यह 3 साल की वारंटी के साथ आता है। हालांकि, कभी-कभी तकनीकी सहायता में थोड़ी देरी हो सकती है।

Connectivity TechnologyWired
BrandTP-Link
Control MethodTouch
Frequency Band ClassDual-Band
Operating SystemLinux, Windows, Mac OS, Windows 10

tp-link archer C6 AC1200 की विशेषताएं

Archer C6 Router की Speed :- यह डुअल बैंड राउटर है जो की दो फ्रीक्वेंसी 2.4Ghz और 5Ghz की स्पीड से चलती है। 2.4Ghz की फ्रीक्वेंसी में ये राउटर अधिकतम 300 Mbps तक की स्पीड दे सकता है और 5Ghz की फ्रीक्वेंसी पर 876 Mbps तक की स्पीड दे सकता है।

कवरेज एरिया या रेंज :- इस राउटर का कवरेज एरिया 200sq ft अर्थात 20-30 मीटर तक है। इस राउटर में 5Ghz फ्रीक्वेंसी का सिग्नल, अधिकतम 20 मीटर तक की दूरी तक है और 2.4Ghz की  20-30 प्रतिशत अधिक।

कनेक्टिविटी :- Archer C6 Router की कनेक्टिविटी काफी स्ट्रांग है। 10 मीटर के कमरे की दुरी के बाद वाईफाई राऊटर और मोबाइल फ़ोन के कनेक्शन के बीच कोई दिवार या अलमारी जैसे बड़ी चीज आ जाये तो इस राउटर की 5Ghz फ्रीक्वेंसी की स्पीड 30-40 प्रतिशत तक कम हो जाती है और 2.4Ghz फ्रीक्वेंसी की स्पीड में 20-30 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिलती है।

पैरेंटल कंट्रोल :- Archer C80 AC1900 vs Archer C6 AC1200 में यह tp-link का archer C6 राउटर भी पैरेंटल कंट्रोल के साथ आता है जिससे पेरेंट्स कंट्रोल कर सकते है की उनके बच्चे कौन से वेबसाइट पर और कितना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

MU-MIMO राउटर :- यह एक MU-MIMO राउटर अर्थात मल्टीपल यूजर – “मल्टीपल इनपुट” और “मल्टीपल आउटपुट” राउटर है। इस टेक्नोलॉजी के राउटर में एक साथ कई व्यक्ति इंटरनेट का इस्तेमाल बिना इंटरनेट की स्पीड में गिरावट के कर सकते हैं।

कंट्रोल और सिक्योरिटी :- इस वाईफाई राऊटर कोएप्लीकेशन के द्वारा आसानी से कंट्रोल किए जा सकते है। tp-link का एप्लीकेशन बहुत ही यूजर फ्रेंडली है और यह राउटर WPA3 जो की अभी का सबसे अडवांस्ड सिक्योरिटी है उसके साथ आता है।

परफॉरमेंस :- इस राउटर में 4 पॉवरफुल एंटीना लगा हुआ है जो इस राऊटर के परफॉरमेंस को बहुत बढ़ा देता है।

वारंटी :- यह वाईफाई राऊटर 3 साल की वारंटी के साथ आता है क्यूंकि tp-link कंपनी के सर्विस सेंटर इंडिया के बड़े शहरों में आसानी से मिल जाते है इसलिए वाईफाई राऊटर में किसी भी तरह के परेशानी होने पर आप ठीक करा सकते हैं।

tp-link archer C6 AC1200 की कमियां

इस राऊटर में सब कुछ बढ़िया है क्योंकि 2 हज़ार से 3 हज़ार रूपए के बीच में सबसे कम कीमत में सबसे अच्छा स्पेसिफिकेशन देने वाला ये राऊटर है लेकिन किसी टेक्निकल प्रॉब्लम होने के tp-link कंपनी से रिस्पॉन्स आने में आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

tp-link वाईफाई राऊटर की रेंज कैसे बढ़ाये?

  • अपने वाईफाई राउटर को इलेक्ट्रॉनिक के सामान से दूर रखें
  • बड़े जगह के लिए वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल
  • वाईफाई राऊटर की रेंज बढ़ाने के लिए मेटल रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें
  • वाईफाई राउटर को हर एक महीने बाद रीस्टार्ट करें

FaQ

tp-link archer C80 AC1900 वाईफाई राउटर का रेंज कितना है?

इस राउटर का कवरेज एरिया 320 sq ft अर्थात 30 मीटर तक है। इस राउटर में 5Ghz फ्रीक्वेंसी का सिग्नल, अधिकतम 30 मीटर तक की दूरी तक है और 2.4Ghz की  20-30 प्रतिशत अधिक।
40-50 मीटर  की लंबाई चौड़ाई वाले दो मंजिले घर को फुल रेंज के साथ हाई स्पीड में इंटरनेट पहुँच सकता है।

tp-link archer C6 AC1200 वाईफाई राउटर का रेंज कितना है?

इस राउटर का कवरेज एरिया 200sq ft अर्थात 20-30 मीटर तक है। इस राउटर में 5Ghz फ्रीक्वेंसी का सिग्नल, अधिकतम 20 मीटर तक की दूरी तक है और 2.4Ghz की  20-30 प्रतिशत अधिक।

tp-link वाईफाई राऊटर की रेंज कैसे बढ़ाये?

अपने वाईफाई राउटर को इलेक्ट्रॉनिक के सामान से दूर रखें
बड़े जगह के लिए वाईफाई एक्सटेंडर का इस्तेमाल
वाईफाई राऊटर की रेंज बढ़ाने के लिए मेटल रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करें
वाईफाई राउटर को हर एक महीने बाद रीस्टार्ट करें

निष्कर्ष

इस Archer C80 AC1900 vs Archer C6 AC1200 के आर्टिकल में हमने बहुत ही रिसर्च करके बताने की कोशिश की है की Archer C80 AC1900 vs Archer C6 AC1200 में कौन सा राऊटर सबसे अच्छा है। tp-link कंपनी केबल राउटर्स बनाए के लिए बहुत प्रसिद्ध है और Archer मॉडल के सभी राऊटर tp-link कंपनी के बेस्ट राउटर्स है।

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment