AMD vs intel processor in hindi

कंप्यूटर हो या लैपटॉप दोनों ही अधूरे हैं अगर उसमे प्रोसेसर न लगा हो अगर आप कोई कंप्यूटर या लैपटॉप लेने का विचार कर रहे हैं तो इस बात के बारे में एक बार आपने जरूर सोचा होगा की AMD का प्रोसेसर ले या intel ka क्योंकि ये दोनों ही बाजार में सर्वाधिक बिकने वाले प्रोसेसो हैं| इसीलिए आज हम AMD vs intel processor in hindi का लेख लाये हैं जिससे आप आसानी से जान पाएंगे की इन दोनों में से किसी को भी चुनने पर आपका क्या फ़ायदा होगा और क्या नुकसान|

AMD vs intel processor in hindi

AMD ryzen प्रोसेसर के बारे में जानकारी

AMD ryzen प्रोसेसर के बारे Plus Point

  • अगर आप कम मूल्य में एक अच्छा प्रोसेसर लेना चाहते हे तो आप AMD के प्रोसेसर को चुन सकतेहैं|
  • AMD का प्रोसेसर कम कीमत में ज्यादा अच्छा स्पेसिफिकेशन देने के लिए जाना जाता है|
  • AMD का प्रोसेसर सामान्यतः अन्य प्रोसेसर से कम कीमतों मी देखने को मिलता है|
  • AMD का प्रोसेसर को अधिकतर कंप्यूटर में हेवी कामो को करने के लिए ज्यादा चुना जाता है जैसे बहुत हैवी गेमिंग के लिए, प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग के कामो के लिए|

AMD ryzen प्रोसेसर के बारे Minus Point

  • AMD का प्रोसेसर अधिक पावर consume करता है|
  • AMD का प्रोसेसर बहुत ज्यादा इस्तेमाल किये जाने पर अन्य प्रोसेसर के मुकाबले थोड़े अधिक गर्म होने लगते हैं|
  • AMD का प्रोसेसर एक बजट Pc Build करने के लिए ज्यादा अच्छा ऑप्शन है अगर intel के प्रोसेसर की बात करे तो|

AMD ryzen प्रोसेसर किनके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है|

  • अगर आप एक ₹30,000 के अंदर बजट कंप्यूटर बनाने की सोच रहे हैं तो आप AMD के प्रोसेसर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन होगा|
  • अगर आप गेमिंग के लिए कंप्यूटर बनाना चाहते है तो आप AMD के बजट प्रोसेसर और external GPU ( ग्राफिक कार्ड ) को लगा कर एक अच्छा PC Build कर सकते हैं |
  • अगर आप एक बजट कंप्यूटर या लैपटॉप लेना चाहते है जिसमे बिना ग्राफिक कार्ड लगाए छोटे-मोटे गेम खेल सको और वीडियो एडिटिंग इत्यादि कर सको तब आप AMD के प्रोसेसर को चुन सकते है|
  • अगर आप एक कंप्यूटर बनाने की सोच रहे हे और उसमे इंटेल का प्रोसेसर को लगाने की सोच रहे हैं तो आप उसी कीमत पर AMD का प्रोसेसर देखिये ₹5000-₹10000 तक में ज्यादा अच्छा स्पेसिफिकेशन वाला प्रोसेसर देखने को मिल जायेगा|

intel प्रोसेसर के बारे में जानकारी

intel प्रोसेसर के बारे में Plus Point

  • एक लैपटॉप के लिए intel का प्रोसेसर बहुत अच्छा ऑप्शन है|
  • आगा आप ज्यादा अधिक बैटरी लाइफ वाले लैपटॉप लेने की सोच रहे हें तो आप intel का प्रोसेसर चुन सकते हें|
  • intel के प्रोसेसर बहुत कम Power Consume करते हैं इसीलिए इंटेल प्रोसेसर के लैपटॉप की बटेरी लम्बे समय तक रहती है|
  • intel के प्रोसेसर AMD के मुकाबले बहुत कम गर्म होते हैं|
  • प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग व गेमिंग के लिए intel के प्रोसेसर को ज्यादा अच्छा माना जाता है|

intel प्रोसेसर के बारे में Minus Point

  • intel का प्रोसेसर AMD के प्रोसेसर के मुकाबले कम कीमत पर बहुत ज्यादा अच्छे स्पेसिफिकेशन वाले प्रोसेसर उपलब्ध नहीं कराती है|
  • इंटेल के i5 का प्रोसेसर थोड़े मेहेंगे आते हैं वही AMD का प्रोसेसर i5 से कम कीमत पर थोड़े अच्छे स्पेसिफिकेशन उपलब्ध कराती है|

intel का प्रोसेसर किनके लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है|

  • अगर आप बजट प्राइस में लैपटॉप लेना चाहते हैं जिसमे आप नार्मल ऑफिस का काम,इंटरनेट चलना,वेब सर्फिंग व छोटे मोटे आप्लिकेशन चलना जैसे काम कर सकें तो आप intel का प्रोसेसर चुन सकते हैं|
  • अगर आप चाहते हैं की काम करते वक्त आपका लैपटॉप कम से कम गर्म हो तो आप intel का लैपटॉप चुन सकते हैं|
  • प्रोफेशनल कामो को करने के लिए व बहुत बड़े बड़े हैवी कामो को करने के लिए intel के i7 व i9 जैसे प्रोसेसर को चुना जाता है|
  • अगर आप बहुत अधिक स्पेसिफिकेशन वाले लैपटॉप लेना चाहते हैं तब भी आप इंटेल के प्रोसेसर को चुन सकते हैं |

AMD एवं intel प्रोसेसर के बीच में अंतर

AMD Processor intel Processor
1. इसका प्रोसेसर थोड़ा ज्यादा पावर Consume करता हे इसीलिए AMD के प्रोसेसर वाले लैपटॉप में थोड़ा ज्यादा बटेरी ख़त्म होता है|1. intel के प्रोसेसर बहुत कम Power Consume करते हैं इसीलिए इंटेल प्रोसेसर के लैपटॉप की बटेरी लम्बे समय तक रहती है|
2. इस प्रोसेसर कंपनी में कम प्राइस में ज्यादा पॉवरफुल प्रोसेसर मिल जाते हैं|2. इस प्रोसेसर कंपनी में कम प्राइस में AMD के Comparison में नॉर्मल प्रोसेसर मिलता हैं|
3. इसके प्रोसेसर थोड़े अधिक Heat (गर्म) होते हैं|3. इसके प्रोसेसर अधिक Heat (गर्म) नहीं होते हैं|
4. इसके प्रोसेसर गेमिंग के लिए ज्यादा प्रयोग में लाये जाते हैं|4. इसके प्रोसेसर नॉर्मल कामो के लिए ज्यादा प्रयोग में लाये जाते हैं|
5. इसके प्रोसेसर्स प्रोफेशनल कामो को करने के लिए ज्यादा उपयोग में नहीं लाये जाते|5. इसके प्रोसेसर्स प्रोफेशनल कामो को करने के लिए ज्यादा उपयोग में लाये जाते हैं|
6. इसके प्रोसेसर बजट Pc Build करने के लिए ज्यादा चुने जाते हैं|6. इसके प्रोसेसर बजट Pc Build और Laptop के लिए ज्यादा चुने जाते हैं|
7. इसको कम प्राइस में ज्यादा पावर वाला Pc Build करने के लिए चुन सकते हैं|7. इसको प्रोफेशनल काम के Pc Build करने के लिए चुन सकते हैं|
AMD एवं intel प्रोसेसर के बीच में अंतर

.

amd vs intel processor for laptop

गेमिंग के लिए AMD के प्रोसेसर बेस्ट है और लम्बे समय तक काम करने के लिए,लैपटॉप के कम बैटरी ख़त्म होने व लैपटॉप को ओवरहीटिंग से दूर रखने के लिए intel का प्रोसेसर बेस्ट है|

amd vs intel pros and cons

AMD :- ज्यादा स्पेसिफिकेशन कम प्राइस में पर ज्यादा पावर Consume करता है|
intel :- कम पावर Consume करता है और लैपटॉप में कम Heat (गर्म) होता है| इसकी कीमत थोड़े अधिक होते हैं|

Best processor for gaming

गेमिंग के लिए AMD बेस्ट प्रोसेसर हे क्योकि इसको गेमिंग के लिए ही अधिकतर बनाया जाता है और इसके cpu में external gpu ( ग्राफ़िक कार्ड ) लगाकर एक बेहतर गेमिंग Pc Build कर सकते हैं|

4/5 - (10 votes)

Leave a Comment